Mukteswar Uttrakhand की बेहद खुबसुरत जगह घूमने जाये | 

मुक्तेश्वर उत्तराखंड का बहुत खूबसूरत गांव है | यहाँ का वातावरण बहुत ही शांत है | 

मुकेश्वर जाने के लिए आपको सबसे पहले हल्द्वानी शहर आना होगा वहां से शेयर्ड टेक्सी से मुक्तेश्वर घूमने के लिए जा सकते है | 

मुक्तेश्वर मे बहुत सुन्दर सुन्दर प्राकृतिक जगह है जहाँ आप घूम कर अपना ट्रिप आनंदमय बना सकते हो |  

सबसे पहले आप मुक्तेश्वर पहुँचकर वहां का प्रसिद्ध मुक्तेश्वर धाम घूम सकते है | जहाँ जाने के लिए आपको सीढ़ियों का सहारा लेना होगा |   

Mukteswar Dham 

चौली की जाली मुक्तेश्वर का सबसे ज्यादा प्रसिद्ध जगह है यहाँ पर बड़ी बड़ी पत्थर की चट्टानें निकली हुई है | 

Chauli ki Jali 

भालू गाड़ झरना मुक्तेश्वर मे स्तिथ बहुत ही सुन्दर प्राकृतिक झरना है जहाँ जाने के लिए आपको 2 किमी ० का पैदल ट्रेक करके जाना होगा |   

Bhalu Gaad Waterfall 

मुक्तेश्वर से 36 किलोमीटर दूर ढोकने वॉटरफॉल घूमने जा सकते है तो बेहद ही खूबसूरत प्रकृति की गोद में बसा बहुत ही सुन्दर झरना है 

Dhokaney Waterfall 

मुक्तेश्वर मे आप बहुत सारी जगहों पर कैम्पिंग और ट्रैकिंग आदि कर सकते है | यहाँ आप जंगल में जाकर अपना कैंप भी लगा सकते है | 

उत्तराखडं की कुछ खूबसूरत छुपी हुई जगह