Dhokaney Waterfall Almora अल्मोड़ा का सबसे खूबसूरत झरना ढोकने वॉटरफॉल

Dhokaney Waterfall

About Dhokaney Waterfall

Most Beautiful Hidden waterfall In uttrakhand, Almora

Location : Almora (Uttrakhand)

Delhi To Almora Distance : 362 km.

Almora to Dhokaney waterfall : 20 km.

 

 

Dhokaney waterfall Almora 

  • उत्तराखंड में बहुत प्रसिद्ध प्रसिद्ध झरने है उसमे से ही एक है ढोकने वॉटरफॉल जो बहुत ही सुन्दरता से परिपूर्ण और दिल को छू लेने वाला वॉटरफॉल है | जो की उत्तराखंड से अल्मोड़ा जिला में बहुत ही खूबसूरत लोकेशन पर स्तिथ है  | मनो एक दम पप्रकृति की गॉड मई बसा बहुत ही सूंदर द्रश्य दिखाई देता है 

ढोकने वॉटरफॉल कैसे जाये :

  • ढोकने वाटर फॉल जाने के लिए आप जिस भी राज्य में हो तो आपको सबसे पहले हल्द्वानी आना होगा उसके बाद यदि आप अपनी खुद की गाडी से है तो है वार्ना आपको किराये पर गाडी लेनी होगी जो खुद आपको ढोकने वॉटरफॉल तक पहुंचा देगा | अगर आप अपनी खुद की गाडी से आ रहे है तो वैसे तो वहाँ जाने के 2 रस्ते है एक भवानी से होकर और दूसरा मुक्तेश्वेर से होकर तो आप कोई भी रास्ता चुन सकते है
  •  अगर आप भवानी से होकर आ रहे है तो आपको रस्ते में “बाबा नीम करौली का आश्रम कैची धाम” पड़ेगा तो आप वहाँ पर भी दर्शन कर सकते है उसके बाद अल्मोड़ा के रास्ते होकर सियाल बॉडी गांव पड़ेगा वह से नीच कुछ ही दुरी पर चलकर थोड़ा ट्रैक करके आप पहुंच जायेंगे अपनी डेस्टिनेशन पर ढोकने वाटरफाल | 
  • यदि आप दूसरा रास्ता चुन रहे है है तो आपको भीमताल होते हुए मुक्तेस्वर वाले रोड पर होते हुए आपको बहुत ही सूंदर पहाड़ दिखाई देंगे यह दृश्य आपको मनमोहित कर देगा आप अगर मुक्तेस्वर होकर जा रहे है तो आपको एक बहुत ही एक और खूबसूरत वॉटरफॉल पड़ेगा “भालू गाड़ वॉटरफॉल” तो आप वह पर भी जा सकते  यहाँ पर भी आपको २ किलोमीटर का ट्रैक करते हुए जाना होगा फिर उसके अब आपको मुक्तेस्वर से आगे आते हुए कुछ बहुत ही सूंदर गांव दिखाई देंगे वहाँ भी आप घूम सकते है | 
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Author

  • Deepak Mourya

    नमस्ते! मेरा नाम दीपक मौर्य है। मुझे घूमने-फिरने का बहुत शौक है और मैं अपने यात्रा के अनुभवों को साझा करना बहुत पसंद करता हूँ। मैं यात्रा ब्लॉग "Yatra Nature" का लेखक और संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से मैं अपने विभिन्न यात्राओं के दौरान देखी गई सुंदर जगहों, अनुभवों और यादों को आप सभी के साथ साझा करता हूँ। मैं प्रकृति प्रेमी हूँ और खासतौर पर पहाड़ों और झरनों की ओर आकर्षित होता हूँ। मेरे ब्लॉग में आपको भारत और दुनिया भर की अद्भुत जगहों के बारे में विस्तृत लेख और खूबसूरत तस्वीरें मिलेंगी।

    View all posts

Leave a Comment

Rock Climbing in india : भारत के किन किन स्थानों पर आप रॉक क्लाइम्बिंग करे इस नदी पर है 5 नदियो का संगम : 5 river sangam in the world कपल्स के लिए रोमांच से भरी नैनीताल की यह खास जगह आगरा मे घूमने के बेहद खूबसूरत जगह जो अपने नहीं देखी होंगी मनाली मे घूमने की 10 बेहद खूबसूरत जगह : Top 10 Manali Tourist Places