
About Bhalu Gaad Waterfall
Location : Bhalu gaad waterfall, Almora (Uttrakhand)
Delhi to Mukteswar distance : 350 km
Haldwani to Mukteswar distance : 51 km
Bhalu Gaad Waterfall : भालू गाड़ वॉटरफॉल
उत्तराखंड में बहुत सारे बड़े-बड़े वॉटरफॉल यानि झरने है उसमे से ही एक झरना है Bhalu gaad waterfall जो की सुन्दर वादियों के बीच शोर शराबे से दूर घने जंगल के बीच में स्तिथ बहुत ही खूबसूरत झरना है | जो आपको बेहद पसंद आएगा यहाँ पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ जा कर इसका आनंद ले सकते है |
Bhalu gaad waterfall पर जाने के लिए आपको 50 रुपये की एंट्री फीस देने होगी जोकि यहाँ के रख रखाव के लिए जाती है उसके बाद आपको लगभग 2 किलोमीटर का ट्रैक करते हुए घने जंगल में होकर नदियों का लुप्त उठाते हुए खूबसूरत रास्तो से होकर जाना होगा जो आपको बेहद सुकून भरा एहसास दिलाएंगे |
भालू गाड़ वॉटरफॉल दिल्ली से 320 किलोमीटर तथा हल्द्वानी से 52 किलोमीटर से दुरी छोटे से हिल स्टेशन मुक्तेश्वर में स्थित है | यहाँ पर जंगल में भालू पाए जाते है इसीलिये इस झरने को भालू गाड़ वाटरफाल कहते है | यहाँ पर आप नहा भी सकते है यदि जिसको तैरना नहीं आता है तो आप लाइफ जैकेट भी ले सकते है जिसका किराया आपको 100 रूपए देना होगा | और यहाँ पर आपको खाना खाने के लिए नदी से साइड में एक मैगी पॉइंट भी है वहाँ से मैगी लेकर आप नदी में बैठकर खाने का आनंद ले सकते है | यहाँ पर नहाने के बाद आप 1 घंटे की दुरी पर स्तिथ अल्मोड़ा के रास्ते में Dhokaney waterfall भी जा सकते है |
Bhalu Gaad Waterfall कैसे जाये :
बस के द्वारा :
यदि आप किसी भी शहर में है तो आप बस से यहाँ तक आ सकते है आपको सबसे पहले आपको हल्द्वानी शहर में आना होगा जोकि दिल्ली से आसानी से हल्द्वानी के लिए बस मिल जायगी | फिर उसके बाद आप मुक्तेश्वर बस से या फिर किराये की गाड़ी बुक करके यहाँ तक आ सकते है | यदि आप अपनी खुद की गाडी से आ रहे है आपको हल्द्वानी से सीधे भीमताल होते हुए मुक्तेश्वर आना होगा वहाँ से लगभग ५ किलोमीटर की दुरी पर ही स्तिथ है Bhalu gaad waterfall यहाँ पर पार्किंग की भी सुविधा है तो आप आसानी से पार्क कर सकते है |
रेल के द्वारा :
यदि आप रेल गाड़ी से आ रहे है तो आप सबसे निकटतम काठगोदाम रेलवे स्टेशन आना होगा जो की आपको दिल्ली और कोलकाता जैसे बड़े शहरो से आसानी से ट्रैन की सुविधा उपलब्ध है | काठगोदाम आकर फिर आप बस या कोई शेयर्ड टैक्सी बुक करके भालू गाड़ वॉटरफॉल जा सकते है |
हवाई जहाज के द्वारा :
आप भालू गाड़ झरना हवाई जहाज से द्वारा भी जा सकते है तो आप सबसे पहले पंतनगर हवाई अड्डा आना होगा फिर आपको वह से आसानी से टैक्सी मिल जाएँगी | फिर आपको उसी प्रकार मुक्तेश्वर आना होगा और फिर आप पहुँच जाओगी अपनी ड्रीम डेस्टिनेशन भालू गाड़ वॉटरफॉल पर |
उत्तराखंड में ऐसे ही बहुत सारे झरने मौजूद है कुछ झरने ऐसे भी है जोकि लोगो की नजरो से छुपे हुए है जो की सिर्फ वह से लोकल लोग ही जानते है और आम लोगो के लिए यह जानकारी प्राप्त नहीं यही लिए वह तक कोई जा ही नहीं पाता है क्युकी ऐसी जगहों पर लोग बहुत गंदकी कर देते है और उसको जगह को प्रदूषित कर देते है | आप से एक गुजारिश है की यदि आप ऐसी जगहों पर जाते है कृप्या करके कोई गंदकी न फैलाये यदि आप कुछ खा या पी रहे है तो अपना सामान का कूड़ा कूड़ेदान से डाल दे यदि कूड़ादान नहीं है तो अपने साथ रख ले और जहाँ भी कूड़ादान मिले वहाँ दाल दे धन्यवाद !
More Waterfalls:
Author
-
नमस्ते! मेरा नाम दीपक मौर्य है। मुझे घूमने-फिरने का बहुत शौक है और मैं अपने यात्रा के अनुभवों को साझा करना बहुत पसंद करता हूँ। मैं यात्रा ब्लॉग "Yatra Nature" का लेखक और संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से मैं अपने विभिन्न यात्राओं के दौरान देखी गई सुंदर जगहों, अनुभवों और यादों को आप सभी के साथ साझा करता हूँ। मैं प्रकृति प्रेमी हूँ और खासतौर पर पहाड़ों और झरनों की ओर आकर्षित होता हूँ। मेरे ब्लॉग में आपको भारत और दुनिया भर की अद्भुत जगहों के बारे में विस्तृत लेख और खूबसूरत तस्वीरें मिलेंगी।
View all posts