Top 10 Must-Visit Kodaikanal tourist places: तमिलनाडु की बेहद खूबसूरत जगह

Intoroduction Of kodaikanal tourist places

दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य में स्तिथ बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है जिसको “पहाड़ो का राजकुमार” भी कहा जाता है कोडाइकनाल यह प्रकृति की बीच में बहुत ही सूंदर सुशोभित होता है कोडाइकनाल बहुत ही शांत घाटियों के बीच बसा हुआ है यदि आप शोर शरावे से दूर रहना पसंद है या आप प्रकृति प्रेमी है तो आपको यहाँ जरूर आना चाइये | Kodaikanal शब्द परस्पर 2 शब्दों से मिलकर बना है kodai का अर्थ होता है “उपहार” और kanal का अर्थ है  “जंगल” दोनों को मिलकर कह सकते है “प्रकृति का उपहार ” यहाँ पर ऊंचे ऊंचे पहाड़, कल कल करते झरने, फूलो की घाटी, चाय के बागान बहुत ही प्रसिद्ध है| 

kodaikanal tourist places

History of Kodaikanal (कोडाइकनाल का इतिहास)

कोडाइकनाल हिल स्टेशन की खोज एक अमेरिकी व्यक्ति  ब्रिटिश नौकरशाहों और ईसाई मिशनरियों ने सन 1836 में की थी | यह यह उनको बहुत पसंद आया और 1845 में उन्होंने आपने पहला घर बनाया और फिर अपनी गर्मियों की छुट्टी बिताने के लिए वहां जाकर रहते थे | यह बहुत ही शांत माहोल में स्तिथ है जो kodaikanal lake के पास में है | 

kodaikanal tourist places घूमने का सबसे अच्छा समय 

कोडाइकनाल वैसे तो किसी भी मौसम में जा सकते है लकिन जायदातर पर्यटक मार्च से जुलाई तक का मौसम ठीक मानते है क्युकी इस समय पुरे देश में गर्मी का माहोल रहता है लकिन कोडाइकनाल ठंडा हिल स्टेशन है और हर समय मोसम बदलता रहता है इसलिए यह समय पर्यटकों को लुभाता है उसके बाद बारिश (मानसून) का मौसम आ जाता है तो थोड़ा  डर रहता है क्युकी बारिश के कारन पहाड़ से पत्थर फिसलने का इसलिए यह मौसम थोड़ा रिस्की है लकिन कुछ पर्यटक मानसून के मौसम का इंतज़ार करते है क्युकी मानसून का मौसम बहुत ही एडवेंचर और मजेदार होता है | 

kodaikanal Tourist places (कोडाइकनाल के कुछ पर्यटक स्थल)

कोडाइकनाल के बहुत सारे पर्यटक स्थल है जहाँ पर पर्यटक घूमने के लिए आते है यदि आप भी यहाँ आ रहे है तो आप इन कुछ Kodaikanal tourist places पर घूम सकते है | 

Table of Kodaikanal tourist places

1. Kodaikanal Lake (कोडाइकनाल झील)

Image by : TripiWiki

कोडाइकनाल में सबसे प्रसिद्ध कोडाइकनाल के झील है यह वहाँ की खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है और आप इस झील मई नौकायन(boating) का भी आनंद ले सकते है |  कुछ couple’s अपने हनीमून के लिए आते है और कोडाइकनाल झील में नौकायन का माजा लेते है | यह झील कोडाइकनाल शहर इ बीच में स्तिथ बहुत ही खूबसूरत नज़ारा पेश करती है | 

2. Coaker’s Walk(कांकेर वॉक)

Image By : Karthi travels

कांकेर वल्क kodaikanal tourist places में से एक है जो 1 किमी का पैदल का रास्ता है  यह एक आर्टिफीसियल सरकार के द्वारा बनाया गया है यहाँ पर सुबह सुबह पर्यटक टहलने आते है वैसे तो आप किसी भी समय आ सकते है लकिन सुबह का समय एक अलग ही अनुभव दिलाता है | मानो ऐसा प्रतीत होता है जैसे आप इस रास्ते से बादलो में चल रहे हो और ऊपर जा रहे हो जो पर्यटकों को खूब लुभाता है | 

3. Pillar Rocks(पिलर रॉक्स)

Image By : Karthi travels

पिलर रॉक्स kodaikanal tourist places का प्रमुख स्तिथ है जहाँ  3 विशाल चट्टानें 400 फिट की ऊंचाई पर खड़ी हुई है जो पर्यटकों में खूब पसंद है पिलर रॉक्स का नज़ारे देखने काबिल है जो चारो तरफ के घाटियों को बहुत सूंदर बनता है इसको देखने के लिए सबसे अच्छा  समय सुबह जल्दी और दोपहर के बाद जाना ठीक है क्युकी इस समय कोई कोहरा नहीं होता मौसम साफ रहताहै तो आप इसका नज़ारा सुकून के साथ देख सकते है | 

4. Green Valley View (Suicide Point)

Image By :kodai resort hotel

ग्रीन वैली व्यू को सुसाइड पॉइंट भी कहा जाता है यह 5500 फिट की ऊचाई पर स्तिथ एक बड़ी सी चट्टान है जिससे आप वैली का पूरा 180 डिग्री यह उससे भी जायदा देख सकते है यह स्थल बहुत ही सूंदर सुशोभित प्रतीत होता है ग्रीन वैली व्यू पॉइंट घूमने का सबसे अच्छा समय सुबह का होता है क्युकी सुबह सुबह धुंध नहीं होती है और साफ नज़ारा दिखाई देता है | 

5. Guna Caves (Devil’s Kitchen)

Image by : Tripadvisor

गुणा केव kodaikonal tourist places की सबसे प्रसिद्ध जगह है यह पिलर रॉक्स के समीप गुफाओ के समूह में स्तिथ है वहाँ पर बहुत सारी गुफाये है जिनमे से एक गुणा गुफा भी है |  यहाँ पर बहुत सारी फिल्म की शूटिंग भी हुई है “गुणा” नामक फिल्म के बाद यह और भी बहुत प्रसिद्ध हो गयी उसके बाद हाल ही में आई फिल्मManjummel Boys से और जायदा प्रसिद्धि मिली gunna cave को डेविल्स किचिन भी कहा जाता है क्युकी यह बहुत ही साकरी और अँधेरे से भरी हुई है जो कई रहस्यों को संजोय हुई है | 

6. Pine Forest(पाइन जंगल)

kodaikanal tourist places में से का बेहद पॉपुलर स्थान पाइन वन है जो बहुत है घना जंगल है जो पाइन के पेड़ो के ऊंचे ऊंचे पेड़ो से भरा पड़ा है | यह वन पर्यटकों को बेहद पसंद है यहाँ पर पर्यटक अपने परिवार या दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने और फोटोग्राफी करने के लिए आते है जो एक उचित स्थान है |जो अपने शांतिपूर्ण स्थान के लिए जाना जाता है इसलिए यहाँ पर अनेको फिल्म की शूटिंग भी हुई है | 

7. Kurinji Andavar Temple(कुरिन्जी अण्डवार मंदिर)

Image by : Google

कुरिंजी अण्डवार मंदिर कोडाइकनाल झील से 3 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ एक धार्मिक स्थल है जो भगवान मुरुगन को समर्पित एक प्रसिद्ध मंदिर है यह 12 साल में एक बार खोला जाता है यह मंदिर अपने सुन्दर वातावरण और कुरिंजी के फूल के लिए प्रसिद्ध है  इस मंदिर के पास बैगई बांध है जिसको भी देखने के लिए आप यहाँ तक आ सकते है | 

8. Silver Cascade Falls (सिल्वर कैस्केड फॉल्स)

Image by : TourismTN

अगर झरने की बात हो और हम “यात्रा नेचर” बात का करे ऐसा हो सकता है सिल्वर कास्केड फाल्स मदुरै से कोडाइकनाल जाते समय रस्ते में पड़ता है जो बहुत ही खूबसूरत झरना है जो प्रकृति के बीच में बसा हुआ है यह झरना 180 फिट की उचाई से गिरता बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है इस झरने का पानी बेहद ठंडा और तरोताज़ा होता है यदि आप कोडाइकनाल जा रहे है तो आप रास्ते में इस झरने का लुप्त जरूर उठाये | 

9. Bryant park (ब्रायंट पार्क)

Image by : TourismTN

ब्रयांट पार्क 20 एकड़ के बसा हुआ वनस्पति उद्यान है जिसने अनेको फूल, पेड़ और सजावटी पौधे है जो कोडाइकनाल झील के पास स्तिथ बहुत ही खूबसूरत पार्क है इसमें आप हरयाली और प्रकृति के के बीच में आराम कर सकते हो यहाँ पर बच्चो के खेलने के लिए भी मैदान है सुबह सुबह kodaikanal tourist places घूमो और दोपहर को आप यहाँ पार्क में आकर इसका भी लुप्त उठा सकते हो | 

10. Bear Shola Falls (बेयर शॉल फाल्स)

बेयर शॉल फाल्स एक मौसमी झरना है यह कोडाइकनाल का  बहुत खूबसूरत झरनो में से एक है जो बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है माना जाता है की यहाँ पर भालू पानी पीने के लिए आते थे इसलिए इस waterfall का नाम बेयर शॉल फाल्स पड़ा यदि आप इस वॉटरफॉल पर जाना चाहते है तो सबसे अच्छा मौसम मानसून का रहता है क्युकी इस समय झरना का पानी का प्रवाह अत्यंत तेज़ होता है | 

kodaikanal tourist places घूमने कैसे जाये

कोडाइकनाल घुमने के लिए आपके पास 3 माध्यम है  

    • By Bus 

यदि आप कोडाइकनाल आ रहे है तो आपको सबसे निकट शहर मदुरै आना होता फिर वह से आसानी से कोडाइकनाल के लिए बस मिल जायगी जो सीधा आपको कोडाइकनाल पहुंचा देगी | 

    • By Train 

यदि आप ट्रैन से आ रहे है तो आपको अपने शहर से मदुरै या चेन्नई के लिए आसानी से ट्रैन मिल जाएगी फिर उसके बाद आप बस के जरिये कोडाइकनाल आ सकते है | 

    • By Air 

यदि एक फ्लाइट से कोडाइकनाल आ रहे है तो आपको मदुरै हवाई अड्डा या फिर चेन्नई हवाई अड्डा आना होगा फिर उसके बाद आप बस या फिर कोई टेक्सी बुक करके कोडाइकनाल जा सकते है | 

  •  

Share This

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

Author

  • Deepak Mourya

    नमस्ते! मेरा नाम दीपक मौर्य है। मुझे घूमने-फिरने का बहुत शौक है और मैं अपने यात्रा के अनुभवों को साझा करना बहुत पसंद करता हूँ। मैं यात्रा ब्लॉग "Yatra Nature" का लेखक और संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से मैं अपने विभिन्न यात्राओं के दौरान देखी गई सुंदर जगहों, अनुभवों और यादों को आप सभी के साथ साझा करता हूँ। मैं प्रकृति प्रेमी हूँ और खासतौर पर पहाड़ों और झरनों की ओर आकर्षित होता हूँ। मेरे ब्लॉग में आपको भारत और दुनिया भर की अद्भुत जगहों के बारे में विस्तृत लेख और खूबसूरत तस्वीरें मिलेंगी।

    View all posts

Leave a Comment

Rock Climbing in india : भारत के किन किन स्थानों पर आप रॉक क्लाइम्बिंग करे इस नदी पर है 5 नदियो का संगम : 5 river sangam in the world कपल्स के लिए रोमांच से भरी नैनीताल की यह खास जगह आगरा मे घूमने के बेहद खूबसूरत जगह जो अपने नहीं देखी होंगी मनाली मे घूमने की 10 बेहद खूबसूरत जगह : Top 10 Manali Tourist Places