वैष्णो देवी मंदिर जम्मू 

वैष्णो देवी मंदिर जम्मू के कटरा नामक स्थान से 13 किमी की दुरी पर स्तिथ है

वैष्णो देवी मंदिर आप इन चीजों से आ सकते है 

Title 2

वैष्णो देवी मंदिर तक जाने में लिए आपको 12 किमी का पैदल करना होगा जिसमे 720 सीडिया भी शामिल है | 

आप हेलीकॉप्टर की सहायता से भी वैष्णो देवी मंदिर तक जा सकते है | 

यहाँ पर रोपवे की अच्छी व्यवस्था है इसके सहारे से भी मंदिर तक जाया जाता है | 

तो फिर आ पहुंच जायेंगे मंदिर पर वहाँ पर आप तीनो देवियों में दर्शन एक साथ कर सकते है | 

माता वैष्णो देवी के दर्शन के बाद आप भैरव बाबा के दर्शन करना न भूले