मनाली का मॉल रोड के आप खूब सारी खरीददारी और अच्छा अच्छा खाना खा सकते है |
पुराना मनाली मे एक शांत माहोल मे बसा बहुत ही खूबसूरत जगह जहाँ सुकून के कुछ पल बिता सकते हो |
हिडिम्बा देवी मंदिर मनाली के घने जंगलो मे बना महाभारत के भीम की पत्नी हिडिम्बा को समर्पित है |
मनु मंदिर ऋषि मनु के लिए समर्पित है जिसको मानव जाति का जनक भी माना जाता है |
जोगिनी फॉल्स मनाली का एक प्रसिद्ध वॉटरफॉल है जो जंगल मे एकदम शांत जगह मे बहता हुआ बहुत ही सुन्दर प्रतीत होता है |
वशिष्ट हॉट स्प्रिंग मे यहाँ सल्फर युक्त गर्म पानी के बुलबुले निकलते है जहाँ आप स्नान कर सकते हो |
मनाली मे ग्रेट हिमालयन राष्टीय उद्यान है जहाँ वन्य जीव आदि रहते है जिसको UNISCO मे भी शामिल किया गया है |
मनाली की ब्यास नदी मे आप राफटिंग का मजा ले सकते है और नदी के किनारे बैठ कर सुकून भरा एहसास भी ले सकते हो |
आप मनाली के सोलंग घाटी मे बर्फ के मजे व पैराग्लिडिंग का भी आनंद ले सकते है | जो मनाली की बहुत खूबसूरत जगह है |
मनाली के रोहतांग पास जा सकते है जो समुंद्र तल से 3978 मीटर की ऊंचाई पर स्तिथ एक बहुत ही सुन्दर जगह है यहाँ हर समय बर्फ देखने को मिल जायगी |