अरावली नदी राजस्थान के अलवर जिले में अरावली पर्वत शृंखला से निकलती है | जो एक समय मे पूरी तरह सूख गयी थी |
अरावली नदी लगभग 60 सालो तक बिलकुल सूखी रही उसके बाद वाटरमैन केनाम से मशहूर डॉ० राजेंद्र सिंह की इसको दोबारा जीवत किया| |
डॉ० राजेंद्र सिंह मे वहां के स्थानीय लोगो के साथ मिलकर इसका काम शुरू किया और कई बांध बनवाये |
अरावली नदी 1985 से सूखी हुई नदी तो डॉ० राजेंद्र सिंह के द्वारा 1996 फिर से बहने लगी |
ऐसे ही हमारे देश में बहुत सारी नदियाँ बिलुप्त होने की कगार पर है हम साथ मिलकर उन्हें बचना है |