Kedarnath  कैसे जाये और केदारनाथ में  कहाँ-कहाँ घूमे | 

Arrow

केदारनाथ आने के लिए आपको सबसे पहले सोनप्रयाग आना होगा |

सोनप्रयाग आने के बाद आप वहाँ की लोकल गाड़ी से गौरी कुंड तक आना होगा |

केदारनाथ मंदिर जाने के लिए आपको गौरी कुंड से 22 किमी का पैदल ट्रैक करना होगा | 

केदारनाथ मंदिर तक जाने के लिए आप घोड़ा और पिट्ठू का सहारा भी ले सकते है |

केदारनाथ मंदिर तक जाने के लिए आप हेलीकॉप्टर का भी सहारा ले सकते है |

पुरे दिन का पैदल ट्रेक करने के बाद आपको दर्शन होंगे Kedarnath मंदिर के |

मंदिर से कुछ दूर ऊपर चलकर आप कर सकते है भैरवनाथ मंदिर में दर्शन

अगले दिन आप कर सकते है वासुकी ताल (Vasuki taal)का ट्रैक जो बहुत ही सुकून भरा है |