गंगासागर के मेला सारे तीर्थ बार बार गंगा सागर एक के बारे मे परिचय |

गंगासागर का नाम तो सुना ही होगा "सब तीर्थ बार बार गंगा सागर एक बार"

गंगासागर का मेला हर साल जनवरी में मकर संक्रान्ति के दिन लगता है और सब लोग गंगा में स्नान करने के लिएआते है| 

कथा है की मां गंगा के पावन जल से राजा सागर के साठ हजार शापग्रस्त पुत्रों का उद्धार हुआ था | 

गंगासागर जाने के लिए कोलकाता आना होगा वहां से गंगासागर 118 किमी० की दूरी पर स्तिथ है | 

गंगासागर के पास में एक कपिल मुनि का आश्रम भी है जिनकी पूजा भी की जाती है | 

कहा जाता है की एक बार गंगासागर में स्नान करना 1000 गाय का दान और 10 अश्वमेध यज्ञ के सामान है | 

गंगासागर पहुंचने के लिए हावड़ा से से टेक्सी के सहारे काकद्वीप घाट पहुंचकर वहां से जहाज के माध्यम से सागरमेला द्वीप के घाट कचुबेड़िया पहुंचना होता है