नैनीताल के छोटा कैलाश दर्शन करने के बारे में परिचय 

छोटा कैलाश जाने के लिए हल्द्वानी के 28 किमी० दूर गाडी या बाइक से आना होगा | 

छोटा कैलाश नैनीताल जिले में स्तिथ एक ऊँची पहाड़ी पर स्तिथ भगवान शिव जी का मंदिर है 

छोटा कैलाश जाने के लिए आपको 4-5 किमी० का पैदल ट्रेक करके यहाँ तक जाना होता है | 

छोटा कैलाश जाते समय आपको रास्ते में सुन्दर झरने भी दिखाई देंगे जहाँ आप नहा भी सकते है |  

छोटा कैलाश जाते समय आपको रास्ते में छोटी छोटी नदी बहती हुई दिखाई देंगी जहाँ आप पिकनिक माना सकते हो | 

छोटा कैलाश जाने का पैदल का ट्रेक बहुत ही शानदार और सुकून भरा है |  

माना जाता है की भगवान शिवजी के यहाँ बैठकर महाभारत का युद्ध देखा था | और यहाँ पर शंकर जी के हाथ से बना हुआ दीपक भी है | 

मंदिर के पास में एक पार्वती कुंड भी जिसका पानी अभी सूखा हुआ है लेकिन उसका निर्माण कार्य चल रहा है | 

श्रीखंड कैलाश के दर्शन के लिए जाये | 

किन्नौर कैलाश के दर्शन के लिए जाये |