भारत के कुछ  धार्मिक ट्रैक 

पंच केदार 

पंच केदार भारत का सबसे धार्मिक ट्रैक हैं जिसमे पांच केदार आते है। केदारनाथ, रुद्रनाथ, कल्पेश्वर, मदमहेश्वर, तुंगनाथ आदि | 

कैलाश मानसरोवर 

कैलाश मानसरोवर सबसे पवित्र ट्रेक माना गया है इसी कैलाश पर भगवान शिवजी निवास करते है |

मणिमहेश लेक 

मणिमहेश झील भी एक धार्मिक ट्रैक है यहाँ पर भगवान शिवजी ने तपस्या की थी |

हेमकुंड साहिब 

हेमकुंड साहिब सिख धर्म का सबसे पवित्र स्थान है यहाँ जाने के लिए भी ट्रैक करके जाना होता है |

अमरनाथ 

अमरनाथ जम्मू में स्तिथ के धार्मिक स्थान है जहाँ प्राकृतिक रुप से बर्फ की बनी हुई शिवलिंग है

आदि कैलाश 

आदि कैलाश पर्वत पर के दर्शन करने के लिए बहुत सारे पर्यटक ट्रैक करके यहाँ जाते है | 

नंदा देवी पर्वत 

नंदा देवी पर्वत हिमालय के पवित्र पर्वत में से एक है यहाँ और नंदा देवी नेशनल पार्क है |