Introduction of varanasi (वाराणसी का परिचय)
वाराणसी उत्तर प्रदेश में स्तिथ सबसे प्राचीन शहर है वाराणसी को काशी और बनारस के नाम से भी जाना जाता है वाराणसी भारत का सबसे पुराने शहरो में से एक है बनारस गंगा नदी के किनारे बसा हुआ बहुत ही धार्मिक और सांस्कृतिक शहर है यह हिन्दू धर्म के लोगो के लिए बहुत ही धार्मिक स्थान है | वाराणसी में बहुत सारी घूमने की जगह है जिसको देखने के लिए यहाँ पर हर साल लाखो की संख्या में देश और विदेश से पर्यटक घूमने के लिए आते है |
Table of varansi tourist places
Attrection of varanasi tourist places (मुख्य आकर्षण)
बनारस में बहुत सारी जगह है जैसे प्रमुख मंदिर , घाट , मुक्ति घाट , जगह आदि जगहों पर आप घूम सकते है | जिनमे से कुछ यहाँ दर्शय गए है |
काशी विश्वनाथ मंदिर
काशी विश्वनाथ मंदिर भारत का प्रमुख मंदिर में से एक है इस मंदिर का इतिहास यह तीस हज़ार पांच सौ साल पुराना माना गया है काशी विश्वनाथ मंदिर 12 ज्योतिर्लिंग तथा varanasi tourist places में से एक है यह मंदिर भगवान शिव जी को समर्पित है यह मंदिर अपनी भव्य सुंदरता के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है
दशाश्वमेध घाट (Dashashwamedh ghat )
दशाश्वमेध varanasi tourist places का सबसे प्रमुख घाट है | यहाँ हर शाम को गंगा आरती होती है जिसको देखने में लिए हजारो लोग वहाँ आते है यह घाट हिन्दू संस्कृति और आध्यात्मिकता का केंद्र है | शास्त्रों के अनुसार माना जाता है की भब्रह्मा जी की इसी दशाश्वमेध घाट पर ही आकर 10 अश्वमेध यज्ञ किये थे | सन 1929 में इसी घाट में पास रानी पुटिया मंदिर ने नीचे खुदाई की गयी थी तो वहाँ पर बहुत यज्ञ कुंड निकले थे |
सारनाथ (sarnath)
सारनाथ भी वाराणसी से लगभग 10 किमी दूर एक बौद्ध तीर्थ धाम है यह वही जगह है जहा भगवान गौतम बुद्ध ने अपना अपना उपदेश दिया था | बौद्ध धर्म के पुरे भारत में 4 तीर्थ स्थान है लुम्बिनी , बोधगया , कुशीनगर और सारनाथ यह 4 स्थानों में सी सारनाथ varanasi tourist places का सबसे प्रसिद्ध स्थान है |
अस्सी घाट (Assi ghat)
अस्सी घाट काशी का एक प्रमुख और प्राचीन घाट है और अस्सी घाट काशी के तीर्थ स्थानों में से एक है | यह घाट का नाम असि नदी के नाम पर पड़ा असि नदी गंगा में इसी घाट पर मिल कर संगम करती है | पुरानी कथाओ के आधार पर माना जाता है की दुर्गा माता ने युद्ध में विजय प्राप्त करने के पश्चात दुर्गा तट में विश्राम किया था और यदि घाट पर अपनी तलवार फेंकी थी जिससे असि नदी का निर्माण हुआ| असि का अर्थ होता है तलवार तो यह varansi tourist places में से एक है यहाँ भी पर्यटक भारी मात्रा में घूमने के लिए आते है |
रामनगर किला (Ramnagar Fort)
Varanasi tourist places में रामनगर का किला वाराणसी में स्तिथ बहुत ही ऐतिहासिक जगह है यह किला गंगा घाट के पास तुलसी घाट के सामने स्तिथ है इस किला का निर्माण 1750 ईस्वी में काशी नरेश बलबंत सिंह ने कराया था यह किला मक्खन के रंग वाले बलुआ पत्थर का बना हुआ है रामनगर किले में एक म्यूजियम भी है जहा पर पुराने वस्त्र और ऐतिहासिक अस्त्र शस्त्र आदि रखे गए है | जिसको देखने के लिए पर्यटक यहाँ आते है |
मणिकर्णिका घाट (Manikarnika Ghat)
मणिकर्णिका घाट varanasi tourist places का सबसे प्रमुख घाट है यह घाट हिन्दू धर्म के अनुसार दाह संस्कार के सबसे उत्तम माना गया है माना जाता है की यहाँ पर चिता जलने के मोक्ष की प्राप्ति होती है और स्वर्ग प्राप्त होता है जब शिव जी माता सती का शव लेकर आये थे तो यही पर उसका संस्कार किया था | इस घाट की खासियत यह है की यहाँ पर हर समय चिता जलती रहती है एक के बाद एक चिता की ज्वाला कभी शांत नहीं होती चाहे कोई भी परेशानी क्यों न आ जाये | क्युकी यह ही सत्य है और यदि आधार है जीवन का |
तुलसी मानस मंदिर (Tulsi manas temple)
तुलसी मानस मंदिर काशी का एक भव्य और मनमोहक मंदिर है यहाँ मंदिर के दीवारों पर रामचरित मानस लिखा हुआ है इस मंदिर का निर्माण सेठ रतन लाल सुरेका ने करवाया था इस मंदिर में भगवान श्री राम के साथ माता सीता जी , लक्ष्मणजी के साथ हनुमान जी की भी मूर्ति बनाई जाती है धार्मिक आस्थाओ में विश्वास रखने वाले श्रद्धालु यहाँ दर्शन के लिए आते है। जो भी varanasi tourist places घूमने के लिए आते वह यह जगह जरूर घूमने आते है |
भारत माता मंदिर (Bharat mata temple)
भारत माता मदिर भी varanasi tourist places का हिस्सा है| काशी के जाने माने स्वतंत्रता सेनानी और काशी विद्यापीठ के संस्थपाक बाबू शिवप्रसाद गुप्त के ने भारत माता मंदिर का निर्माण करवाया था | मंदिर को सफ़ेद और काले संगमरमर के पत्थरो से तरासा गया है |
स्थानीय बाजार और खरीदारी (varanasi tourist places market)
- विश्वनाथ गली बाजार
विश्व नाथ बाजार काशी की प्रमुख बाजार का यहाँ पर भारी संख्या में पर्यटक आकर खरीदारी करते है यहाँ पर आप बनारस की प्रसिद्ध साड़ी और आभुषण इत्यादि की खरीददारी कर सकते है |
- ठठेरी बाजार
काशी की बाज़ारो में से ठठेरी बाजार भी बहुत प्रसिद्ध बाजार है यहाँ पर आप पीतल से बने वर्तन खरीद सकते है इसके अलाबा पीतल की काफी साड़ी हस्तशिल्पकी भी खरीददारी कर सकते है |
आवास और भोजन (Hotel and Food)
- वाराणसी में ठहरने की बहुत उचित व्यवस्था है यहाँ पर आपको बहुत सारे होटल , होमस्टे और धर्मशाला आदि आपको आसानी से मिल जाएँगी जहाँ आप अपने बजट से हिसाब से रुक सकते हो शहर में बहुत सारे लग्जरी होटल भी मिल जायेंगे |
- काशी का खाना बहुत ही स्वादिष्ट होता है यहाँ पर आपको बहुत सारे रेस्टोरेंट ढाबा आदि मिल जायेंगे जहा आपको बहुत ही स्वादिष्ठ खाना खाने को मिल जायगा |
यात्रा सुझाव (Travel tips)
- बनारस जाने का सबसे समय अक्टूबर से मार्च तक का होता है क्युकी इसके बाद यहाँ बहुत गर्मी बढ़ जाती है फिर घूमने में आनंद नहीं आता |
- बनारस घूमने के लिए आप 3 से 5 दिन का समय निकलकर आये |
- बनारस की मलइको मिठाई खाना न भूले क्युकी यह एक इकलौती मिठाई है जो पुरे विश्व भर में सिर्फ बनारस में ही मिलती है |
कैसे जाये (How to Reach)
यदि आप के varanasi tourist places घूमने का प्लान बना लिया है तो आप किसी भी माध्यम से वहाँ जा सकते हो चाहे –
- रेल – यदि आप रेल के जरिया वनारस आना चाहते है तो अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन से आसानी से ट्रैन मिल जायगे जिसके जरिये आप यहाँ तक पहुंच सकते हो |
- सड़क – यदि आप सड़क के जरिये बनारस आना चाहते है तो आपको अपने पास के बड़े शहर आना होगा और वहाँ से आसानी से बनारस के लिए बस मिल जायगी |
- हवाई जहाज – यदि आप हवाई जहाज के जरिया बनारस आना चाहते है तो आपको दिल्ली या अन्य बड़े शहरो से फ्लाइट आसानी से वाराणसी हवाई अड्डा तक के लिए मिल जायगी |
Share This
Author
-
नमस्ते! मेरा नाम दीपक मौर्य है। मुझे घूमने-फिरने का बहुत शौक है और मैं अपने यात्रा के अनुभवों को साझा करना बहुत पसंद करता हूँ। मैं यात्रा ब्लॉग "Yatra Nature" का लेखक और संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से मैं अपने विभिन्न यात्राओं के दौरान देखी गई सुंदर जगहों, अनुभवों और यादों को आप सभी के साथ साझा करता हूँ। मैं प्रकृति प्रेमी हूँ और खासतौर पर पहाड़ों और झरनों की ओर आकर्षित होता हूँ। मेरे ब्लॉग में आपको भारत और दुनिया भर की अद्भुत जगहों के बारे में विस्तृत लेख और खूबसूरत तस्वीरें मिलेंगी।
View all posts