Udaipur mein Ghumne ki jagah | राजस्थान के उदयपुर में घूमे

Introduction (परिचय)

उदयपुर राजस्थान राज्य का एक जिला है | जो एक प्रमुख पर्यटक स्थल है यह अपने  इतिहास और संस्कृति के लिए विश्व प्रसिद्ध है | यहाँ पर बहुत सारी आकर्षक झीले है जिसको झीलों का शहर भी कहा जाता है | यह पिछोला झील तथा वहाँ पर बसा लेक पैलेस एक बहुत ही प्रमुख जगह है | इसका पुराना नाम “पूर्व का वेनिस” था | उदयपुर में ही एशिया की सबसे बड़ी मानव निर्मित मीठे पानी की झील है | udaipur mein ghumne ki jagah bahut सारी है जहाँ आप कुछ समय निकालकर घूमने के लिए आ सकते है | उदयपुर के साथ साथ आप राजस्थान मे जयपुर को भी आप घूम सकते है जयपुर भी बहुत ही सुन्दर और ऐतिहासिक शहर है | 

udaipur mein ghumne ki jagah

Udaipur Tourist Places (उदयपुर में कहाँ-कहाँ घूमे)

उदयपुर झीलों का शहर कहा जाने वाला बहुत ही सुन्दर शहर है जिसको झीलों का शहर (The Lake City) भी कहा जाता है | Udaipur mein ghumne ki jagah bahut सारी है जिनमे से कुछ घूमने की जगह यह है |

Table of Contents

1. City Palace (सिटी पैलेस)

City palace udaipur

City Palace उदयपुर की शान है उदयपुर का सबसे प्रमुख पर्यटक स्थल है | सिटी पैलेस की स्थापना 16वी शताब्दी में हुई थी इसको बनाने में लगभग 400 सालो से ज़्यादा का समय लगा है जिसको 22 राजाओ में पूर्ण किया है इसकी बनाने की शुरुआत वहाँ के राजा उदयसिंह द्वितीय ने की थी यह राज महल बहुत ही सुन्दर बना हुआ है | 

Entry Fee (एंट्री शुल्क) :

इस महल में घूमने के लिए आपको कुछ एंट्री फीस देनी होती है जो इस प्रकार है | 

18 बर्ष से अधिक की आयु वाले लोगो का शुल्क – 250 रुपए प्रति व्यक्ति | 

18 बर्ष से काम के यानि बच्चो के लिए शुल्क – 100 रुपए प्रति व्यक्ति | 

स्कूल और कॉलेज के Student के लिए शुल्क – 100 रुपए देना होगा | 

City Palace Photo In Social Media 

2. Pichola lake (पिछोला झील)

पिछोला झील को संन 1362 ई. में एक बंजारा के द्वारा बनवाया गया था तथा इसका नाम महाराजा लाखा के द्वारा एक पास के गांव पिछोला के नाम पर रखा था | यह एक मीठे पानी की झील है जो मानव के द्वारा कृत्रिम रुप से बनाया गया है | पिछोला झील में पास अन्य जगह है जहाँ आप घूम सकते है जैसे – जग मंदिर , जग निवास, मोहन मंदिर आदि | पिछोला लेक udaipur mein ghumne ki jagah में से एक है | 

3. Fateh Sagar Lake (फ़तेह सागर झील)

 

Udaipur mein ghumne ki jagah ढूंढ रहे है तो आप फ़तेह सागर झील घूमने आ सकते है | यह झील पिछोला झील से जुडी हुई है जिसकी गहराई लगभग 13 मीटर है | यह दोनों की झीले देखने में बहुत ही सुन्दर है जिसको देखने मात्र के लिए पर्यटक यहाँ आते है जिसका पुननिर्माण महाराणा फतेहसिंह के द्वारा करवाया गया था | इसलिए इसको फतेह सागर झील बोलते है | 

4. Jagdish Temple (जगदीश मंदिर)

जगदीश मंदिर Udaipur mein ghumne ki jagah है जो उदयपुर में मध्य में बना हुआ एक विशाल और भव्य मंदिर है इस मंदिर की स्थापना 1651 में हुई थी इस मंदिर में भगवान विष्णु जी की मूर्ति स्थापित है | जो भी पर्यटक उदयपुर में घूमने के लिए आता है वह जगदीश मंदिर में जरूर दर्शन करने आता है | 

5. Sajjangarh Palace (Monsoon Palace) (सज्जनगढ़ पैलेस)

सज्जनगढ़ महल udaipur mein ghumne ki jagah का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट है यह महल ऊंची पहाडिओ पर बना हुआ यह मानसून में मौसम में बहुत ही सुंदर प्रतीत होता है इसलिए इसको मानसून पैलेस भी कहा जाता है इस सज्जनगढ़ पैलेस को मेवाड़ के राजा महाराणा सज्जनसिंह में 1884 ई. मे बनवाया था | 

6. Saheliyon Ki Bari (सहेलियों की बाड़ी)

महाराजा संग्राम सिंह के द्वारा बनवाया गया सहेलियों की बाड़ी एक उद्यान है जो udaipur mein ghumne ki jagah है यह उद्यान बहुत ही खूबसूरत है | सहेलियों की बाड़ी 48 लड़कियों का समूह हुआ करता था जो उदयपुर की राजकुमारी को दहेज़ में मिला था | इस उद्यान में हाथी के आकर के बने हुए फुब्बारे है और यहाँ पर कमल के तालाब है जिसमे कमल के फूल आते है जो बहुत ही सुन्दर दिखाई देते है | 

7. Jag Mandir (जग मंदिर)

जग मंदिर एक उदयपुर का सबसे प्रसिद्ध महलो में से एक है यह महल पिछोला झील में किनारे एक द्वीप पर बना हुआ है | इसको “Lake Garden Palace” के नाम से भी जाना जाता है | 

जग मंदिर महल का निर्माण कार्य राजा करणसिंह ने शुरू किया था तथा इसको पूर्ण महाराजा जगतसिंह ने करवाया था इस कारण इस महल का नाम जग पैलेस पड़ा | 

How To Reach Udaipur (उदयपुर घूमने कैसे जाये)

यदि आप Udaipur घूमने जाना चाहते है तो आपके पास 3 माध्यम है | सड़क द्वारा, रेल द्वारा, वायुयान द्वारा जिसमे से आप अपने समय और बजट के हिसाब से udaipur mein ghumne ki jagah घूम सकते है | 

सड़क द्वारा – यदि आप सड़क के जरिये आना चाहते है तो आप दिल्ली यह किसी भी शहर से उदयपुर के लिए डायरेक्ट बस मिल जायगी और बहुत ही आसानी से आप udaipur तक पहुंच सकते है | 

रेलगाड़ी द्वारा – यदि आप रेल के द्वारा udaipur mein ghumne ki jagah घूमने आ रहे है तो आप आपको आसानी से उदयपुर रेलवे स्टेशन के लिए ट्रैन मिल जायगी फिर आप वहाँ से बाइक या टेक्सी की मदद से घूम सकते है | 

वायुयान द्वारा – यदि आपके पास बजट अच्छा है और समय की कमी है तो आपके लिए फ्लाइट का ऑप्शन सबसे अच्छा रहेगा क्युकी आप महाराणा प्रताप एयरपोर्ट उदयपुर तक आप फ्लाइट के सहारे भी पहुंच सकते हो | 

Hotel, Homestay In Udaipur (उदयपुर में कहाँ ठहरे)

उदयपुर घूमने आये है और रखने की व्यवस्था देखना चाहा रहे हो तो में आपको बता दू की उदयपुर में आपको हर टाइप के होटल, होमस्टे, लग्जरी रिसोर्ट आदि मिल जायेंगे जिसका किराया 500 रुपए से लेकर 5000 तक का होगा आप अपने हिसाब से वहाँ रुक सकते है|  

 इसके आलावा यहाँ पर बहुत बड़े बड़े महल है जो अभी होटल बना दिए गए है आप वहां पर भी रुक सकते हो लेकिन वहाँ एक रात का किराया ही लाखो मे होता है | 

Taj Hotel, Udaipur (ताज होटल, उदयपुर)

Lake View of Taj Lake Palace, Udaipur - Banner Image

The Leela Palace, Udaipur (लीला पैलेस)

Sheesh Mahal

Share This :

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

Author

  • Deepak Mourya

    नमस्ते! मेरा नाम दीपक मौर्य है। मुझे घूमने-फिरने का बहुत शौक है और मैं अपने यात्रा के अनुभवों को साझा करना बहुत पसंद करता हूँ। मैं यात्रा ब्लॉग "Yatra Nature" का लेखक और संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से मैं अपने विभिन्न यात्राओं के दौरान देखी गई सुंदर जगहों, अनुभवों और यादों को आप सभी के साथ साझा करता हूँ। मैं प्रकृति प्रेमी हूँ और खासतौर पर पहाड़ों और झरनों की ओर आकर्षित होता हूँ। मेरे ब्लॉग में आपको भारत और दुनिया भर की अद्भुत जगहों के बारे में विस्तृत लेख और खूबसूरत तस्वीरें मिलेंगी।

    View all posts

Leave a Comment

Rock Climbing in india : भारत के किन किन स्थानों पर आप रॉक क्लाइम्बिंग करे इस नदी पर है 5 नदियो का संगम : 5 river sangam in the world कपल्स के लिए रोमांच से भरी नैनीताल की यह खास जगह आगरा मे घूमने के बेहद खूबसूरत जगह जो अपने नहीं देखी होंगी मनाली मे घूमने की 10 बेहद खूबसूरत जगह : Top 10 Manali Tourist Places