Romantic Nainital Place : Top place for Couples in nainital

Introduction (परिचय)

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल मे स्तिथ नैनीताल के बहुत ही सुन्दर हिल स्टेशन है यहाँ की शांत झील, हरे भरे पहाड़ और यहाँ से अद्भुत नज़ारे यहाँ को रोमांटिक बनती है खास कर कपल्स के लिए बहुत ही परफेक्ट है | चाहे आप किसी हनीमून ट्रिप पर जा रहे हो या फिर अपनी सालगिरा (एनिवर्सरी)  माना रहे को तो नैनीताल आपको के एकदम परफेक्ट डेस्टिनेशन है | तो ऐसे ही आज हम इस ब्लॉग के माध्यम से romantic nainital place के बारे मे जानेंगे यहाँ आप अपने पार्टनर के साथ अकेले मे कुछ समय बिता पाएंगे और अपने रिश्तो को और ज्यादा मजबूतबना पाओगे | 

1. Naini Lake (नैना झील)

नैनी झील को Nainital का दिल भी कहा जाता है नैनीताल शहर का मुख्य आकर्षण केंद्र नैना झील है इस झील के किनारे नैनीताल शहर बहुत ही अद्भुत दिखाई देता है | नैनी झील एक romantic nainital place है यहाँ की शांत पहाड़ी और हरे भरे पहाड़ के बीच मे नाव की सवारी बेहद मजेदार और रोमांटिक अनुभव कराती है मनो की आप किसी सपनो की दुनिया मे आ गए हो | 

Things to Do:

  • नैनीताल के नैना झील मे आप बोटिंग (नाव की सवारी) कर सकते हो | 
  • झील के किनारे बैठ कर यहाँ पर ठंडी ठंडी हवा को महसूस कर सकते हो | 

2. Snow View Point (स्नो व्यू पॉइंट)

यदि आप नैनीताल मे romantic nainital place की खोज कर रहे है तो स्नो व्यू पॉइंट आपके लिए सबसे बेस्ट जगह है यही आपको ऊँचे बर्फ से ढके पहाड़ो के नज़ारे देखना चाहते हो तो आप nainital के snow view point घूमने आ सकते है यह एक बेहद शांत जगह है जहाँ आप अपने पार्टनर के साथ एकांत मे कुछ समय बिता सकते हो | 

Things to Do (क्या करे):

  • यहाँ आने के लिए आप केबल कार की सवारी कर सकते हो| 
  • यहाँ से आप हिमालय की बर्फ से ढकी श्रृंखला देख सकते हो जैसे-नंदा देवी पर्वत, ॐ पर्वत, आदि कैलाश पर्वत| 

3. Tiffin Top (टिफ़िन टॉप)

tiffin top nainital

टिफिन टॉप नैनीताल का खूबसूरत दृश्य पेश करता है यहाँ आने के लिए आप को लगभग 2 किमी० का पैदल ट्रेक या फिर घोड़े के सहारे भी आ सकते हो  और यह कपल्स के लिए romantic nainital place शांति और प्रकृति से घिरे होने का अनुभव दिलाता है। यह एक रोमांटिक पिकनिक के लिए परफेक्ट जगह है यहाँ आप फॅमिली और पार्टनर के साथ कुछ शांत माहोल मे समय बिता सकते हो।

Things to Do (क्या करे):

  • टिफ़िन टॉप जाने के लिए आप रोमांचक ट्रेकिंग का आनंद मिलेगा जिसके रास्ते जंगल से होकर जाते है | 
  • यहाँ पर आप पिकनिक माना सकते है और वहां के अद्भुत दृश्य को कैमरे मे कैद कर सकते हो | 

4. The Mall Road (मॉल रोड)

romantic nainital place

मॉल रोड नैनीताल मे स्तिथ झील के किनारे लगभग 2 किमी० लम्बी सड़क है जहाँ पर आपको खाने के कैफ़े, और खरीददारी के लिए बाजार मिल जायगी यहाँ आप हस्तशिल्प और स्थानीय मार्केट से खूब खरीददारी कर सकते है | कपल्स के लिए मॉल रोड बहुत ख़ास यहाँ बहुत सारे कपल्स घूमते हुए देख जायेंगे इसलिए यह मॉल रोड भी नैनीताल का romantic nainital place है | 

Things to Do (क्या करे):

  • मॉल रोड पर आप खूब सारी खरीददारी कर सकते हो | 
  • मॉल रोड के पास झील के किनारे आप कुछ वहां पर स्तिथ रेस्टोरेंट मे बैठकर कुछ मजेदार खा सकते है | 

5. Eco Cave Gardens (एको केव गार्डन)

romantic nainital place

को केव गार्डन में जुड़ी हुई गुफाएँ और बगीचे रोमांचकारी अनुभव प्रदान करते हैं। यह जगह कपल्स के लिए एक अनोखा और रोमांटिक अनुभव देती है। यहाँ जाने के लिए आपको कुछ 100 रूपए का प्रवेश शुल्क देना होगा | यह जगह romantic nainital place का एक हिस्सा है यहाँ गुफा मे कपल्स अपने पार्टनर के साथ कुछ समय बिताने के लिए आते है | 

Things to Do (क्या करे):

  • साथ में गुफाओं का एक्सप्लोर करें।
  • हरियाली और शांति में समय बिताएँ।

6. Naina Peak (China Peak) (नैना पीक)

नैना पीक Nainital की सबसे ऊँची चोटी है यहाँ जाने के लिए आपको नैनीताल से आगे पंगोट वाले रास्ते मे आना होगा फिर वहां से आपको लगभग 3 किमी० का पैदल ट्रेक जंगलो के रास्तो से होकर करना होगा | ऊपर जाने के बाद आप यहाँ से नैनीताल की नैना झील का सम्पूर्ण नज़ारा देख सकते हो जो बहुत अद्भुत है | यह स्थान कपल के लिए Romantic nainital place है जहाँ का वातावरण बिल्कुल शांत और एकांत है | यहाँ आपको बहुत ही रोमांटिक वाइव आने वाली है | 

Things to Do (क्या करे):

  • नैनी पीक तक जाने के लिए ट्रेकिंग का मजा ले सकते हो | 
  • यहाँ से आप नैनीताल की ऊँची पहाड़ियों और झील का सम्पूर्ण व्यू देख सकते हो | 

7. Kilbury and Pangot (किलबरी और पंगोट)

romantic nainital place

किलबरी और पंगोट एक प्रकृति प्रेमी और प्रेमी जोड़ो के लिए Romantic nainital place है | यह शहर के शोर सरावे से दूर बसा यह गांव बहुत ही शांत और सुन्दर जगह है जो आपको बेहद पसंद आएगा | यहाँ पर पक्षियों की आवाज बहुत ही अच्छी तरह से सुन सकते हो | यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता इस जगह को romantic nainital place बनती है | 

Things to Do (क्या करे):

  • पक्षियों को देखने और एक शांत माहोल मे घूमना |
  • यहाँ पर स्तिथ किसी इको-फ्रेंडली रिसॉर्ट में एकांत में समय बिताएँ। 

8. Lovers' Point and Suicide Point (लवर्स और सुसाइड पॉइन्ट)

Nainital मे मौजूद लवर्स पॉइंट और सुसाइड पॉइंट नैनीताल के romantic nainital place है यह स्थान नैनीताल के पहाड़ियों के बीच मे स्तिथ बहुत ही सुन्दर जगह है यहाँ से आप वादियों के अद्भुत नज़ारे देख सकते है यहाँ कपल्स लोगो की पहली पसंद होती है | 

Things to Do (क्या करे):

  • यहाँ पर आप खूबसूरत वादियों के फोटो खींच सकते हो | 
  • प्रकृति की गोद मे आप अपने साथी के साथ कुछ समय बिता सकते हो | 

9. Himalayan View Point (हिमालयन व्यू पॉइन्ट)

हिमालयन व्यू पॉइंट Nainital का बहुत ही सुन्दर जगह है यह जगह भी पंगोट वाले रास्ते पर ही स्तिथ है यहाँ से आप हिमालय की पूरी श्रेणी के अद्भुत नज़ारे देख सकते है जो एक romantic nainital place है आप अपने पार्टनर के साथ यहाँ जा कर फोटो भी खिचवा सकते हो | 

Things to Do (क्या करे):

  • यहाँ पर आप खूबसूरत हिमालयन वादियों को दूरमीन की मदद से देख सकते है और फोटो भी खींच सकते हो | 
  • प्रकृति की गोद मे आप अपने साथी के साथ कुछ समय बिता सकते हो | 

Conclusion (निष्कर्ष)

Nainital उन कपल्स के लिए स्वर्ग है जो प्रकृति प्रेमी है और शहर के शोर से दूर कही समय बिताना चाहते है तो नैनीताल की सुन्दर झीले और शांत पहाड़ियाँ और आस पास के romantic nainital places इस जगह को स्वर्ग बनाती है | यदि आप किसी शहर मे अपने पार्टनर के साथ समय बिताना चाहते है या फिर कही और लेकिन नैनीताल के पहाड़ो मे कुछ अलग की बात है जो इसको इतना खास बनाती है | 

Share This :

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

Author

  • Deepak Mourya

    नमस्ते! मेरा नाम दीपक मौर्य है। मुझे घूमने-फिरने का बहुत शौक है और मैं अपने यात्रा के अनुभवों को साझा करना बहुत पसंद करता हूँ। मैं यात्रा ब्लॉग "Yatra Nature" का लेखक और संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से मैं अपने विभिन्न यात्राओं के दौरान देखी गई सुंदर जगहों, अनुभवों और यादों को आप सभी के साथ साझा करता हूँ। मैं प्रकृति प्रेमी हूँ और खासतौर पर पहाड़ों और झरनों की ओर आकर्षित होता हूँ। मेरे ब्लॉग में आपको भारत और दुनिया भर की अद्भुत जगहों के बारे में विस्तृत लेख और खूबसूरत तस्वीरें मिलेंगी।

    View all posts

Leave a Comment

Rock Climbing in india : भारत के किन किन स्थानों पर आप रॉक क्लाइम्बिंग करे इस नदी पर है 5 नदियो का संगम : 5 river sangam in the world कपल्स के लिए रोमांच से भरी नैनीताल की यह खास जगह आगरा मे घूमने के बेहद खूबसूरत जगह जो अपने नहीं देखी होंगी मनाली मे घूमने की 10 बेहद खूबसूरत जगह : Top 10 Manali Tourist Places