Top 10 Terrifying Most Haunted Places In India : भारत की सबसे भूतिया जगह

Most haunted places in india

हमारी पृथ्वी पर बहुत सारी जगह है जो किसी न किसी चीज के लिए प्रसिद्ध है|  जैसे कोई जगह है खाने के लिए प्रसिद्ध है कोई जगह अपनी सुंदरता  के लिए प्रसिद्ध है | यहां तक की हर एक शहर का एक अलग ही महत्व होता है जैसे हर कोई  शहर अपनी किसी न किसी चीज  के लिए प्रसिद्ध होता है|  ऐसे के आज हम most haunted places in india  की हॉरर जगहों के बारे मै जानेंगे जो अपने आप में खूब प्रसिद्ध है यदि यदि आपको हॉरर एंड थ्रिलर का शौक है तो आपको यह जगह बहुत पसंद आएगी इंडिया में बहुत सारी जगह है जो बहुत ज्यादा डरावनी है इनकी अलग ही कहानी है उनमें से कुछ जगहों के बारे मे  आज हम जानेगे |

Most Haunted Places In India

 

1. Bhangarh Fort, Rajasthan:

Image by : https://amyscrypt.com/

Most haunted places in india मे राजस्थान राज्य के अलवर जिले में स्थित भानगढ़ का किला एक भूतिया किला माना जाता हैजो की सरिस्का राष्ट्रीय उद्यान के निकट बना हुआ है जो कि इस किले को 1583 में आमेर के राजा भगवंत दास ने बनवाया था भानगढ़ के किले के आसपास बहुत सारी घटनाएं घटी है इसलिए इसको भूतिया किला कहा जाता है भानगढ़ के दरवाजे से प्रवेश करते ही सामने बाज़ार और कुछ महल बने हुए है जो पूरी तरह से खण्डार हो चुके है | यह किला पहाड़ी पर बसा हुआ है जो मानसून के मौसम चारो तरफ हरा भरा दिखने के कारण इसकी इसकी सुंदरता देखने लायक होती है | भानगढ़ किला घूमने के लिए आपको सूर्य उदय से पहले जाना तथा सूर्य अस्त से पहले आना होता है यहाँ पर रात में जाने की अनुमति नहीं है क्युकी माना जाता है की यहाँ पैर रत के समय वह बाजार लगती है जिसमे भूत-प्रेत घूमते है जोकि बहुत ही डरावना हो सकता है  

2. Kuldhara Village, Rajasthan:

image by  : https://artsandculture.google.com/asset/kuldhara-village/0wHY0x0pVhSIaA

कुलधरा गांव राजस्थान राज्य के जैसमलेर जिले से लगभग 14 किलोमीटर की दुरी पर बसा हुआ है यह Most Haunted places In India का सबसे हॉन्टेड जगह है यह गांव 200 सालो से वीराना पड़ा हुआ है और जो कभी दोबारा नहीं बसा | 200 साल पहले इस गांव में काफी सारे लोग रहते थे और बहुत चहल-पहल रहती थी लकिन अब यहाँ के आस पास कोई नहीं भटकता | माना जाता है की यहाँ पर कर (टैक्स ) न देने के कारण पूरा गांव एक ही दिन में खली हो गया था और इस गांव को श्रापित कर दिए की यह गांव दोबारा कभी नहीं बस पाएगा और यह Most Haunted places In India में सबसे ज्यादा भूतिया हो गयी |

कुलधरा गांव एक एतिहासिक जगह है इसलिए अब यह जगह पर्यटकों के आकर्षक का केन्द्र बन गया है यह गांव काफी जगह में फैला हुआ है इसमें 85 से ज़्यदा बस्तिया निवास करती थी लकिन अब यह पूरी तरह से खण्डार हो गए है |  कुलधरा गांव में घूमने के लिए आपको सुबह 6 बजे आना होगा और रात को 8 बजे से पहले घूम सकते है क्युकी यह जगह भूतिया और हॉन्टेड जगह है तो रात को यहाँ जाने की मनुमति नहीं यही इसकी  एंट्री फीस 10 रूपए और अगर आप अपनी गाडी से जाना चाहते है तो 50 रूपए एंट्री फीस देनी होगी |

3. Ramoji Film City, Hyderabad:

रामोजी फिल्म सिटी सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी है यहाँ पर बॉलीवुड एंड साउथ इंडिया और बहुत सारी इंडस्ट्री की मूवीया शूट हुई है और अब भी बहुत सारी गाने इत्यादि की शुटिंग होती रहती है रामोजी फिल्म सिटी को भी  Most Haunted places In India का सबसे हॉन्टेड प्लेस मन जाता है माना जाता है की यह युद्धों की भूमि रही है जहा और अनेको सैनिको जो युद्ध में मारे जाये उनकी आत्मा यहाँ पर अब भी भटकती है इसलिए यह भारत की सबसे डरावनी जगह है यहाँ पर बहुत सारे हतसे हुए है इसलिए यहाँ पर रात के समय में जाने से लोग जाने से डरते है

4. The Savoy Hotel, Mussoorie:

Image By :https://www.studiodharma.in/

स्वर्ग माने जाने वाला उत्तराखंड की राजधानी के कुछ ही दुरी पर स्तिथ पहाड़ो की रानी मसूरी में एक ऐसे भूतिया या हॉन्टेड जगह है “द सेवॉय होटल” जोकि 11 एकड़ के बना हुआ वह का सबसे पुराना होटल है जिसको 1902 में बनवाया गया था | यह बहुत ही आलीशान होटल है | वैसे मसूरी में हर साल देश से ही नहीं विदेशो से हज़ारो की संख्या में लोग यहाँ पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने के लिए आते है | यह बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है | होटल सेवॉय की कहानी के बारे में जाने तो इस होटल में एक लेडी जिसका नाम “लेडी गार्नेट ऑरने” वह पर सन 1910 में एक कमरे में रुकी हुई थी तो सुबह को वह अपने कमरे में मरी हुई पाई गयी लकिन उनके मरने का कारण कुछ स्पष्ट  नहीं हुआ है कुछ लोगो का कहना है की इनकी मृत्यु प्रकिर्तिक हुई है लकिन कुछ लोगो का कहना है की उनको जहर दे के मारा गया है तो तब से वह लेडी अपने कातिल को ढूढ़ती रहती है रात को वह पर किसी लेडी के आवाज तथा किसी के होने का आभाव होता है इसलिए यह भारत की Most Haunted places In India में सबसे हॉन्टेड प्लेस में से एक है |

5. Dumas Beach, Gujarat:

Image By: https://www.grasshopperyatra.com/

दुम्स बीच  गुजरात में स्थित सबसे डरावना और भूतिया बीच है दुम्स बीच पर काली रेत और चांदी की तरह चमकने वाला पानी को देखने के लिए यहां पर पर्यटक आते हैं माना जाता है यहां पर रात में लोग नहीं भटकती क्योंकि यहां परआत्माएं होती है| अगर आपको डर नहीं लगता तो आप दुम्स बीच पर जा सकते हैं और यहां का किस्सा लोग के साथ शेयर कर सकते हैं अगर आपको डर नहीं लगता लेकिन इस बीच पर आने के बाद आपको डर जरूर लगेगा क्योंकि यह Most Haunted places In India का सबसे हॉन्टेड प्लेस है|  लोगों का मानना है कि यहां पर पहले श्मशान घाट था इसलिए यहाँ पर रात में भूतो का साया भटकता है यह इतनी प्रसिद्ध हो गयी है  लेकिन अब यह टूरिस्ट प्लेस बन गया है| 

यह भी पढ़े – Most Beautiful Places In India भारत की सबसे खूबसूरत जगह

6. Shaniwarwada Fort, Pune:

शनिवारवाड़ा किला महाराष्ट्र राज्य के पुणे में बना हुआ है इस किले को भी भूतिया मन जाता है इसका निर्माड़ 18वी शताव्दी में वाजीराव प्रथम के द्वारा किआ गया था | मानना है की रघुनाथ राव में एक युवा पेशवा नारायण राव की शिकारी जनजानि के मदद से उसकी हत्या करा दी थी तब से उसकी आत्मा वह पर भटकती रहती है और वह पर अपने होने का एहसास दिलाती है लोगो को और शनिवारवाड़ा किला में आग लगने के कारण एक हफ्ते में यह पूरी तरह से खण्डार बन गया है | इसलिए यहाँ पर रात में लोग जाने से डरते है |

7. Agrasen ki Baoli, New Delhi:

Image by :https://fivecolorsoftravel.com/

महाराजा अग्रसेन के द्वारा बनाई गयी “अग्रसेन की बावली ” नई दिल्ली में जंतर मंतर के समीप होली रोड पर स्तिथ है | यह बावली 60 मीटर गहरी तथा 15 मीटर चौड़ी है पहले यहाँ पर दिल्ली के लोग तैराकी सिखने के लिए आते थे लेकिन कुछ हादसो की बजह से यहाँ पर नहाने पर बैन लग गया यहाँ पर बहुत सारे पर्यटक घूमने के लिए जाते है माना जाता है की जो लोग यहाँ घूमने के लिए जाते है तो यह बबली में कूदने का मन करता है और यह बावली अपनी और आकर्षित करती है यहाँ पर ऐसे ही कई सारी मौत हुई और रात में बहुत ज्याद डरावनी जगह हो जाती है इसलिए यह Most Haunted places In India भारत का सबसे जायदा हॉन्टेड जगह बन गयी है

8. Jatinga, Assam:

Image by: https://www.tourmyindia.com/

भारत के पूर्व में स्थित राज्य असम बहुत ही खूबसूरत होने के साथ साथ वह पर एक बहुत ही डरावनी जगह भी है असम के दिमा हासो जिला की पहाड़ी घाटियों में स्तिथ है जतिंगा गांव में सितम्बर के महीने में पक्षियों में सुसाइड तथा मरने की खबर आती रहती है वह का मानना है की इस गांव में  जाकर पक्षी अपने आप सुसाइड कर लेते है इसी कारण यह जगह भारत का सबसे भूतिया जगह माना जाता है | पक्षिओ का सुसाइड करना क्यों कहते है क्युकी पक्षी शाम के समय में खुद बा खुद वह पर आते है और किसी न किसी चीज से टकराकर अपने आप दम तोड़ देते है जैसे की किसी पेड़ या फिर किसी किसी दीवार में खुद टकराकर अपनी जान दे देते है क्युकी रात में समय में तो कोई भी पक्षी रात के समय में अपने घोसले से बहार नहीं आते है लकिन सितम्बर मके महीने यह पक्षी अपने घोसले से निकलकर सुसाइड कर लेते है | इसलिए यह भी Most Haunted places In India का पार्ट है  थोड़ा अजीब है लकिन सच्चाई है |

9. Bombay High Court:

Image by: https://www.viator.com/

अफवाह है की भारत के सपनो के शहर में स्तिथ यह जगह बॉम्बे हाई कोर्ट एक डरावनी तो रहस्मयी जगहों में से एक है | माना जाता है कि यहाँ पर एक वकील की आत्मा भटकती है जोकि आरोपिओ को कोर्ट में आने को मजबूर करती है | बताया जाता है की यहाँ पर आरोपी आपने आप ही अपना गुनाह कबूल कर लेता है और उसको बचाने वाला कोई नहीं होता है | बस बॉम्बे हाई कोर्ट के बारे में इतना ही ज्ञात हुआ है |

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

More Related Post

Author

  • Deepak Mourya

    नमस्ते! मेरा नाम दीपक मौर्य है। मुझे घूमने-फिरने का बहुत शौक है और मैं अपने यात्रा के अनुभवों को साझा करना बहुत पसंद करता हूँ। मैं यात्रा ब्लॉग "Yatra Nature" का लेखक और संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से मैं अपने विभिन्न यात्राओं के दौरान देखी गई सुंदर जगहों, अनुभवों और यादों को आप सभी के साथ साझा करता हूँ। मैं प्रकृति प्रेमी हूँ और खासतौर पर पहाड़ों और झरनों की ओर आकर्षित होता हूँ। मेरे ब्लॉग में आपको भारत और दुनिया भर की अद्भुत जगहों के बारे में विस्तृत लेख और खूबसूरत तस्वीरें मिलेंगी।

    View all posts

2 thoughts on “Top 10 Terrifying Most Haunted Places In India : भारत की सबसे भूतिया जगह”

  1. Your blog gives a spine-chilling yet fascinating look at India’s most haunted places! The detailed stories and eerie descriptions of each location make it both thrilling and informative. I love how you’ve captured the mystery and allure of these haunted spots. Thank you for sharing such a captivating and spooky guide

    Reply

Leave a Comment

Rock Climbing in india : भारत के किन किन स्थानों पर आप रॉक क्लाइम्बिंग करे इस नदी पर है 5 नदियो का संगम : 5 river sangam in the world कपल्स के लिए रोमांच से भरी नैनीताल की यह खास जगह आगरा मे घूमने के बेहद खूबसूरत जगह जो अपने नहीं देखी होंगी मनाली मे घूमने की 10 बेहद खूबसूरत जगह : Top 10 Manali Tourist Places