Robbers cave dehradun गुच्चू पानी देहरादून घूमने की गुफा

Robbers cave (गुच्चू पानी) in Dehradun

Introduction (परिचय)

Robbers caveउत्तराखंड की राजधानी देहरादून का सबसे प्रसिद्ध स्थान में से एक है | robbers cave को Guchu pani (गुच्चू पानी) के नाम से भी जाना जाता है यह पर्यटकों के आकर्षक का केंद्र है यहाँ आपको प्राकृतिक रुप से वनी हुई गुफा है आप अपने अनोखी सरचना के लिए पुरे विश्व भर में प्रसिद्ध है | इस cave के मध्य से एक नदी बहती है जो बहुत ही सुंदर प्रतीत होती है | 

robbers cave

Robbers cave देहरादून के 8 किमी की दुरी पर स्तिथ है जहाँ आप किसी भी बस या टैक्सी के जरिये आसानी से पंहुचा सकते है | 

Robbers cave to Dehradun distance: 8 Km.

Robber cave to Mussoorie distance : 28 Km .

Table of Contents robbers cave

Robbers Cave History (गुच्चू पानी का इतिहास)

robbers केव का एक अपना अलग ही इतिहास रहा है पुरानी कथाओ के अनुसार यह का लूटेरो (डाकुओ) का रुकने का स्थान हुआ करता है इसमें लुटेरे सामान लूट के लाते थे तो इसमें लुटा हुआ सामान और खुद छुपते थे इसमें बहुत सारी जगह है जहाँ पर डाकू आसानी से छुप सकते थे इसलिए ही इसका नाम robbers cave पड़ा क्युकी robbers का मतलब डाकू (लुटेरा) होता है | 

Geographical Features (भूगोलिए विशेषताएं)

robber cave एक 600 मीटर लम्बी गुफा है गुफा के दोनों तरफ बड़ी बड़ी चट्टानें है जो चुना पत्थर से बानी हुई है | गुफा की सतह पर एक नदी की जल धारा बनती है जो आपको तरोताज़ा अनुभव प्रदान करती है | 

Robbers cave Attractions and Activities (गुच्चू पानी के आकर्षण और गतिविधियाँ)

गुफा के अंदर आप बहुत सारी चीजों का अनुभव कर सकते है जैसे –

पानी के चलना – केव के अंदर नदी का पानी बहता है जिस में चलकर पूरी गुफा में घूम सकते है और ठंडा पानी का आनंद चलकर ले सकते है | 

पिकनिक – अगर आप robbers cave (guchu pani) में घूमने आये है तो वहाँ पर बहुत सी जगह है जहाँ आप बैठ कर आराम कर सकते है और कैंटीन में कुछ खा भी सकते है | 

झरने में नहाना – cave के अंदर बहुत सारे झरने देखने को मिल जायेंगे जहाँ पर आप नहाने का आनंद भी ले सकते है | 

Robber cave घूमने का सबसे अच्छा समय 

Guchu pani घूमने का सबसे अच्छा समय गर्मिओ का होता है जो आप मार्च से जून तक के महीने घूमने के लिए सबसे अच्छा माना गया है क्युकी यहाँ पर ठंडा पानी का अनुभव कर सकते हो और झरना में नहाने का आनंद ले सकते हो इसके आलावा मानसून के मौसम में न आये क्युकी नदी का प्रवाह तेज़ तथा पत्थर गिरने का भी डर रहता है इसके आलावा आप मानसून के बाद नवंबर से जनवरी तक घूम सकते हो | 

Guchu pani dehradun ticket price :

robbers cave (गुच्चू पानी) के अंदर जाने के लिए आपको प्रति व्यक्ति 35 Rs/person देना देना होगा | 

Robbers cave timing

Guchu pani गुफा खुलने का समय सुबह 7 बजे तथा बंद होने का समय शाम 6 बजे है आप इस समय के बीच में आ सकते है अगर हो सके तो सुबह-सुबह आने का प्रयास करे क्युकी सुबह में भीड़ कम रहती है और आप आसानी से घूम सकते हो | 

Tips For Visiter (पर्यटकों के लिए सुझाव)

  • यदि आप guchu pani घूमने जा रहे हो तो अपने साथ एक जोड़ी चप्पल अवश्य रख के ले जाये | 
  • बारिश के मौसम में जाने से बचे क्युकी पानी का वहाब तेज़ और फिसलने का खतरा जायदा रहता है | 
  • हो सके तो सुबह के समय जाये क्युकी सुबह के समय भीड़ कम रहता है | 

Hotel and Stay (कहा आवास करे)

Robbers cave  के पास कई आवास विकल्प उपलब्ध हैं, जिनमें बजट होटल से लेकर लक्जरी रिसॉर्ट शामिल हैं।आप अपने बजट के हिसाब से यहाँ ठहर सकते हो 

  • बजट होटल: होटल गंगा व्यू (Hotel ganga view) , (Hotel doon kaisal)होटल दून कैसल।
  • मध्यम वर्ग के होटल: होटल सैफ्रॉन लीफ, होटल फॉरेस्ट एवेन्यू।
  • लक्जरी रिसॉर्ट:  (Lemon tree hotel)लेमन ट्री होटल, (four points by shereton)फोर पॉइंट्स बाय शेरेटन।

Nearby Attrection (आस पास के आकर्षण)

अगर आप robbers cave घूमने आ रहे हो इसके अलाबा आप देहरादून की और बहुत सारी आकर्षण के केंद्र है जहाँ आप घूम सकते हो 

  • (Shastradhara) सहस्त्रधारा : इसके प्राकृतिक झरनों और औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है।
  • (Malsi Dear park) मालसी डियर पार्क: एक छोटा जूलॉजिकल पार्क और पिकनिक स्थल।
  • (Tapkeswar mahadev temple) तपकेश्वर महादेव मंदिर: एक प्रसिद्ध शिव मंदिर जो गुफा के अंदर स्थित है। जहाँ शिवजी के ऊपर प्राकृतिक तरह से पानी गुफा में टपकता रहता है | 

Image Gallery Of Robbers cave

Robbers cave ( guchu pani) Location map

Question and Answer 

Q1. What is the ticket price of Robbers Cave?(गुच्चू पानी की एंट्री फीस कितनी है ?)

Ans. 35 rs/person.

Q2. What time Robbers cave is open?(गुच्चू पानी किस टाइम खुलता है )

Ans. 7:00 am to 6:00 pm . गुफा के खुलने का समय सुबह 7 बजे और बंद होने का समय शाम 6 बजे है | 

Author

  • Deepak Mourya

    नमस्ते! मेरा नाम दीपक मौर्य है। मुझे घूमने-फिरने का बहुत शौक है और मैं अपने यात्रा के अनुभवों को साझा करना बहुत पसंद करता हूँ। मैं यात्रा ब्लॉग "Yatra Nature" का लेखक और संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से मैं अपने विभिन्न यात्राओं के दौरान देखी गई सुंदर जगहों, अनुभवों और यादों को आप सभी के साथ साझा करता हूँ। मैं प्रकृति प्रेमी हूँ और खासतौर पर पहाड़ों और झरनों की ओर आकर्षित होता हूँ। मेरे ब्लॉग में आपको भारत और दुनिया भर की अद्भुत जगहों के बारे में विस्तृत लेख और खूबसूरत तस्वीरें मिलेंगी।

    View all posts

Leave a Comment

Rock Climbing in india : भारत के किन किन स्थानों पर आप रॉक क्लाइम्बिंग करे इस नदी पर है 5 नदियो का संगम : 5 river sangam in the world कपल्स के लिए रोमांच से भरी नैनीताल की यह खास जगह आगरा मे घूमने के बेहद खूबसूरत जगह जो अपने नहीं देखी होंगी मनाली मे घूमने की 10 बेहद खूबसूरत जगह : Top 10 Manali Tourist Places