Introduction of Jaisalmer (जैसलमेर का परिचय)
जैसलमेर भारत के राजस्थान के स्तिथ एक ऐतिहासिक शहर है यहाँ पर थार का मरुस्थल भी है जिसको देखने के लिए पर्यटक भारी मात्रा में यहाँ घूमने के लिए आते है | यहाँ पर बहुत प्राचीन किला, झील और अन्य बहुत से जगह है जहाँ आप घूम सकते है | आप राजस्थान के अन्य शहर जयपुर , उदयपुर , जोधपुर आदि भी घूम सकते है |
Jaisalmer शहर की स्थापना राजपूत भाटी के वंशज रावल जैसल के द्वारा सन 1947 मे की गयी थी | रावल जैसल में पूर्वजो ने लगभग 770 सालो तक जैसलमेर में राज किया था | places to visit in jaisalmer मे यहाँ पर एक सकांडा गांव है तो पहले डाकुओ का गांव हुआ करता है इस पुरे गांव में डाकू निवास करते थे | जो पुरे विश्व में प्रसिद्ध थे आज भी यहाँ पर उनके द्वारा बनाये गयी कुएँ है मन जाता है की जो भी इंसान इस कुएं का पानी पीता है जो डाकू बन जाता है | इन डाकुओ की खास बात यह रही है की इन्होने कभी नहीं किसी गरीब को नहीं सताया सिर्फ और सिर्फ बड़े लोग राजा और अंग्रेज़ो को लूटा है |
Important Attrection (प्रमुख आकर्षण)
places to visit in jaisalmer में घूमने के लिए किला, झील, जैन मंदिर के आलावा भी बहुत सारी जगह है जहाँ आप घूम सकते है यहाँ थार का मरुस्थल है जहाँ चारो तरफ रेत ही रेत है | आओ जानते है जैसलमेर के कुछ प्रमुख पर्यटक स्थलों में बारे में
1. Jaisalmer Fort (जैसलमेर किला)
जैसलमेर फोर्ट places to visit in jaisalmer का ही नहीं बल्कि पुरे भारत के बड़े किला में से एक है जो एक वर्ल्ड हेरिटेज साइट है यह जैसलमेर का प्रमुख आकर्षण केंद्र है | जैसलमेर किला पीले बलुआ पत्थर का बना हुआ है जो सूर्य की किरणों से बहुत ही सुशोभित प्रतीत होता है मानो की महल सोने (स्वर्ण) का बना हुआ है | इसलिए इसको स्वर्ण दुर्ग, सोनार किला या भी गोल्डन फोर्ट के नाम से भी जाना जाता है |
2. Gadsisar Lake (गड़सीसर झील)
गड़सीसर झील को जैसलमेर के संस्थापक रावल जैसल में सन 1156 ईस्वी में जैसलमेर किला में बनवाया था इसलिए इसको जैसल झील बोला जाता था लेकिन बाद में इसका पुनर्निर्माण संन 1367 ईस्वी में गड्सीसिंह ने कार्यवाया था तब से इसका नाम गडीसर झील पड़ा | पहले यही जैसलमेर का एक मात्र पीने के पानी का स्रोत था | यह भी places to visit in jaisalmerका सबसे प्रसिद्ध स्थान है |
3. Patwon Ki Haveli (पटवों की हवेली)
पटवों में हवेली भी जैसलमेर की सबसे ज़्यादा घुमा जाने वाला जगह है जो पर्यटकों में काफी प्रसिद्ध है | क्योकि पहली बात तो यह जैसलमेर की सबसे पुरानी पहली हवेली है और यह 5 हवेलियों का समूह है | यह पूरी 7 मंजिला की बनी हुई है 6 मंजिल जमीन के ऊपर और 1 मंजिल जमीन में अंदर यह जैसलमेर की ही नहीं बल्कि हमारे पुरे भारत की सबसे बड़ी हवेली है |
4. Jain temple (जैन मंदिर)
जैसलमेर में जैन मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध है यह जैन मंदिर जैसलमेर में 13वी व 15वी शताब्दी में बनाये गयी थे जैसलमेर के जुड़वा जैन मंदिर कुन्थूनाथ जी मंदिर तथा शांतिनाथ मंदिर जैसलमेर के प्रमुख जैन मंदिर है जो places to visit in jaisalmer मे बहुत प्रसिद्ध है| यहाँ पर जैन धर्म के बहुत सारे लोग यहाँ आस्था से आते है | यह मंदिर अपनी वास्तुकला एवम उत्कृष्ट कलाकृति के लिए प्रसिद्ध है |
5. Sam Sand Dunes (सैम सैंड दुनेस)
सैम जैसलमेर का क़स्बा है जो places to visit in jaisalmer के मौंज मस्ती का अड्डा है | जो जैसलमेर शहर से 45 किमी की दुरी पर स्तिथ है यहाँ पर पर्यटकों के मनोरंजन के बहुत सारे साधन है यह ऊँचे ऊँचे रेत के टीले है जिसमे आप जीप सफारी, कैमल्स सफारी का एन्जॉय ले सकते है यह सैम सैंड दुनेस लगभग 4 किमी लम्बाई में फैला हुआ हैजहाँ दूर दूर तक रेत ही दिखाई देगी |
सफारी फीस –
कैमल सफारी – 20 रुपए से 200 रूपए तक |
जीप सफारी – 500 रुपए से 1000 रुपए तक |
Sam Sand Dunes Jaisalmer Address: Sam Sand Dunes, Near Sam Toll Barrier, Right Side On Sam Road, Jaisalmer, Rajasthan, 345001, India
Activity in Jaisalmer (गतिविधियाँ और अनुभव)
Desert Safari (रेगिस्तानी सफारी और ऊँट की सवारी) – यदि आप जैसलमेर घूमने आ रहे है और आपने रेत में आनंद नहीं लिया तो क्या किया आप यहाँ जैसलमेर से 45 किमी आगे सैम सैंड दुनेस जा कर आप रेत में मजे ले सकते है यहाँ आप ऊँट की सवारी कर सकते है तो एक अलग ही अनुभव करेगा आप यहाँ पर जीप से सफारी कर सकते है रेत में जीप को चलाने में अलग एडवेंचर होता है अर्थात इसको हम रेत की राफ्टिंग भी बोल सकते है |
Culture show (सांस्कृतिक शो और आयोजन) – यहाँ पर पर्यटकों के लिए यहाँ पे सांस्कृतिक कार्यक्रम होते है जिसमे यहाँ के लोगो द्वारा नाच गाना होता है यह रेत के बीच में बैठ कर बीच में नाचती है जिसको आप रात के समय में एन्जॉय कर सकते हो |
Best Time To Visit Jaisalmer (जैसलमेर घूमने का सबसे अच्छा समय)
वैसे तो आप किसी भी मौसम में places to visit in jaisalmer घूम सकते है लेकिन यहाँ पर गर्मियों के महीने में रेत के कारण अधिक गर्मी पड़ती है | तो आप गर्मियों में जैसलमेर घूमने न आये यदि आपको आना है तो आप नवंबर से मार्च तक के किसी भी महीने में घूमने के लिए आ सकते है |
Stay and Food in jaisalmer (कहाँ रुके और भोजन कहाँ करे)
जैसलमेर में ठहरने में लिए यहाँ पर हर तरह के होटल की सुविधा है आप अपने बजट के हिसाब से इन होटलो में रुक सकते है | यदि आपका बजट काम है तो आपको 500 से 1000 रुपए के बीच में कमरा मिल जायगा यदि आप लग्जरी होटल में रुकना चाहते है तो आपको उसके भी ऑप्शन उपलब्ध है |
वैसे तो आपको आपके होटल में भी खाना आसानी से मिल जायगा लेकिन आप यहाँ के बाजार रेस्टोरेन्ट में हर तरह का खाना मिल जायगा आप यहाँ के लोकल खाने को भी खा सकते है |
Mohangarh fort jaisalmer (मोहनगढ़ किला)
मोहनगढ़ किला places to visit in jaisalmer का सबसे आखिरी किला है बल्कि पुरे भारत का आखिरी किला है | इस किले का निर्माण जैसलमेर से महामहिम जवाहर सिंह ने अपने बेटे महाराजा हुक्म सिंह के लिए करवाया था | यह बहुत ही सुन्दर महल बना हुआ है लकिन वर्तमान में यह किला एक होटल “welcome heritage hotel” के रुप में कार्यरत है | यह एक शाही होटल है जिसमे आप भी रुक सकते हो यहाँ रुकने के लिए इस होटल में बहुत सारे कमरे है जिसमे आप अपने बजट से हिसाब से रुक सकते है |

How To Reach jaisalmer (जैसलमेर घूमने के लिए कैसे जाये)
आपको places to visit in jaisalmer घूमने जाने के 3 माध्यम है सड़क,रेलगाड़ी, वायुयान|
सड़क द्वारा (Via Road) – यदि आप सड़क के जरिये जैसलमेर आना चाहते है तो सबसे आसान है आपको किसी भी बड़े शहर से बस की सेवा मिल जायगी |
रेलगाड़ी द्वारा (Via Train) – यदि आप ट्रेन के जरिये places to visit in jaisalmer घूमने आ रहे है तो ट्रैन का माध्यम सबसे सस्ता और सरल है आपकी हर बड़े शहर से ट्रैन जैसलमेर रेलवे स्टेशन के लिए ट्रैन मिल जायगी |
वायुयान द्वारा (Via Air) – यदि आपका बजट अच्छा है तो आपको फ्लाइट से आना सबसे अच्छा माध्यम है क्युकी इसमें समय की बचत होती है आपको दिल्ली या अन्य बड़े एयरपोर्ट से जैसलमेर से लिए फ्लाइट मिल जायगी यहाँ आने के लिए फ्लाइट कम है तो आने से पहले आप फ्लाइट की बुकिंग कर ले |
Share This
Author
-
नमस्ते! मेरा नाम दीपक मौर्य है। मुझे घूमने-फिरने का बहुत शौक है और मैं अपने यात्रा के अनुभवों को साझा करना बहुत पसंद करता हूँ। मैं यात्रा ब्लॉग "Yatra Nature" का लेखक और संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से मैं अपने विभिन्न यात्राओं के दौरान देखी गई सुंदर जगहों, अनुभवों और यादों को आप सभी के साथ साझा करता हूँ। मैं प्रकृति प्रेमी हूँ और खासतौर पर पहाड़ों और झरनों की ओर आकर्षित होता हूँ। मेरे ब्लॉग में आपको भारत और दुनिया भर की अद्भुत जगहों के बारे में विस्तृत लेख और खूबसूरत तस्वीरें मिलेंगी।
View all posts