Kelavali Waterfall 1 छुपा हुआ खूबसूरत झरना

kelavali waterfall : केलवाली जलप्रपात महाराष्ट्र का खूबसूरत झरना

Introduction (परिचय)

Kelavali Waterfall महाराष्ट्र के सतारा जिले में स्तिथ बहुत ही सुन्दर झरना है यह अपनी प्राकृतिक सौंदर्य और शांत माहौल के लिए प्रसिद्ध है | यह एक मानसूनी झरना है जो हरे भरे जंगल और पहाड़ियों से घिरा हुआ है महाराष्ट्र में बहुत सारे झरने है लकिन केलावली झरना उनमे से खास है | यहाँ पर पर्यटक मानसून में मौसम में पानी का मजा लेने और एडवेंचर करने आते है जो सभी पर्यटकों का फेवरेट हो जाता है | 

kelavali waterfall

Activity Of Kelavali waterfall (गतिविधियाँ)

केलवाली वॉटरफॉल पर आप बहुत सारी एक्टिविटी भी कर सकते हो जिनमे से कुछ इस प्रकार है | 

Picnic (पिकनिक) – यहाँ पर आप अपने परिवार ओर दोस्तों के साथ पिकनिक का मजा ले सकते हो यह बहुत ही शांत माहौल में स्तिथ है इसलिए यह पिकनिक के लिए एक दम परफेक्ट प्लेस है | यहाँ पर आप खाने पिने का सामान लाकर खुद से कुकिंग कर सकते है और झरने के सामने निहारते हुआ खा सकते है | 

Photography (फोटोग्राफी) – यदि आप फोटोग्राफी का शौक रखते है तो आपको यहाँ फोटो खींचने में बड़ा आनंद आएगा क्युकी यहाँ जगह बहुत ही प्यारी है यहाँ पर फोटो झरने व् हरी भरी हरयाली के साथ बहुत ही सुन्दर आते है 

Trekiing (ट्रेकिगं) – यदि आप एडवेंचर और ट्रेकिंग का शौक रखते है तो भी यह जगह आपको खूब लुभाएगी | क्युकी यहाँ तक पहुंचने के लिए आपको कुछ दूर तक पैदल जंगल के खूबसूरत रास्तो से होकर जाना होगा | 

Nearby Attrection Kelavali waterfall (आस पास की जगह)

यदि आप kelavali waterfall देखने व घूमने के लिए जा रहे है तो आप इसके आलावा भी यहाँ पर बहुत सारे झरने है जिसको देखने के लिए भी जा सकते है | 

1. Nanemachi waterfall (नानेमाची जलप्रपात) 

हो सके तो आप नानेमाची वॉटरफॉल भी घूम सकते है यह भी बहुत ही सुन्दर और आकर्षक झरना है बहुत ही ऊपर से गिरता हुआ बहुत ही अद्भुत दिखाई देता है नानेमाची वॉटरफॉल में बारे में जानने के लिए क्लिक करे Read More .

2. Amboli waterfall (अम्बोली जलप्रपात)

आप kelavali waterfall घूमने के बाद अम्बोली जलप्रपात भी घूम सकते हो यहाँ पर भी मानसून के मौसम में पर्यटकों का भारी मेला लगता है इसमें बारे में जानने में लिए क्लिक करे Read More.

Best Time To Visit (घूमने का सबसे अच्छा समय)

kelavali waterfall घूमने आप किसी भी मौसम में आ सकते हो लकिन हर किसी में मौसम में झरना उतना तीव्र नहीं होता कभी कभी तो झरने का पानी बिलकुल ख़त्म हो जाता है या बिलकुल सूख जाता है लेकिन मानसून में मौसम में यह झरना अपने पूरे जोर में होता है इसका प्रवाह बहुत ही तेज़ होता है तो मानसून का जुलाई से सितम्बर का मौसम सबसे अच्छा माना गया है | मानसून में अब झरना नीचे गिरता है तो उसका पानी चारो ओर उड़ जाता है तो बहुत ही सुकून भरा होता है | 

Kelavali Waterfall Location (लोकेशन)

Kelavali waterfall to Pune Distance : 153 Km.

Kelavali waterfall to Mumbai Distance : 313 Km.

Kelavali waterfall to Satara Distance : 13 Km.

Instagram Reel Of Kelavali Waterfall (इंस्टाग्राम रील)

Tips For Visiter (यात्रा के सुझाव)

यदि आप पहली बार यहाँ घूमने के लिए जा रहे है तो आपको कुछ विशेष बातो का ध्यान रखना जरुरी है | 

  1. अपने साथ छोटा मोटा खाने का समान रख ले जैसे- पानी की बोतल, स्नैक्स , फल आदि क्युकी रास्ते और झरने के पास खाने का कोई साधन नहीं है इसलिए खाने का सामान साथ में लेकर जाये | 
  2. मानसून में मौसम में आरामदायक जूते और कपडे पहले और एक जोड़ी कपड़े रख के लेकर जाये क्युकी बारिश के कारण कपड़े गीले हो सकते है | 
  3. पर्यावरण के विशेष ध्यान रखे कूड़ा-कचरा न फैलाए | 
  4. बारिश के कारण रास्तो में फिसलन बढ़ जाती है तो फिसलने के बचे | 

How To Reach Kelavali Waterfall (कैसे घूमने जाये)

kelavali waterfall आने के लिए आपके पास 3 माध्यम है जिनमे से आप किसी एक को फॉलो करके यहाँ तक पहुंच सकते है | 

By Road (सड़क द्वारा) – kelavali waterfall मुंबई और पुणे शहर से सड़क के माध्यम से जुड़ा हुआ है आप किसी भी बड़े शहर से इन शहर में आकर बस के जरिये केलवाली वॉटरफॉल तक पहुंच सकते हो | 

By Air (वायुयान द्वारा) – आप यदि वायुयान से यहाँ आ रहे है तो आपको पुणे हवाई अड्डा आना होगा वहाँ से 153 किमी की दुरी पर स्तिथ है केलवाली जलप्रपात यहाँ तक आप बस या फिर कोई टैक्सी से पहुंच सकते है | 

By Train (रेलगाड़ी द्वारा) – यदि आप ट्रैन से घूमने के लिए आ रहे है तो आपको सबसे पहले मुंबई या पुणे ट्रैन से आना होगा फिर वहां से भी satara railway station के लिए ट्रैन मिल जायगी |सतारा जिले से झरना की दूरी 13  किमी है | 

Share This

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

Author

  • Deepak Mourya

    नमस्ते! मेरा नाम दीपक मौर्य है। मुझे घूमने-फिरने का बहुत शौक है और मैं अपने यात्रा के अनुभवों को साझा करना बहुत पसंद करता हूँ। मैं यात्रा ब्लॉग "Yatra Nature" का लेखक और संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से मैं अपने विभिन्न यात्राओं के दौरान देखी गई सुंदर जगहों, अनुभवों और यादों को आप सभी के साथ साझा करता हूँ। मैं प्रकृति प्रेमी हूँ और खासतौर पर पहाड़ों और झरनों की ओर आकर्षित होता हूँ। मेरे ब्लॉग में आपको भारत और दुनिया भर की अद्भुत जगहों के बारे में विस्तृत लेख और खूबसूरत तस्वीरें मिलेंगी।

    View all posts

Leave a Comment

Rock Climbing in india : भारत के किन किन स्थानों पर आप रॉक क्लाइम्बिंग करे इस नदी पर है 5 नदियो का संगम : 5 river sangam in the world कपल्स के लिए रोमांच से भरी नैनीताल की यह खास जगह आगरा मे घूमने के बेहद खूबसूरत जगह जो अपने नहीं देखी होंगी मनाली मे घूमने की 10 बेहद खूबसूरत जगह : Top 10 Manali Tourist Places