Kedarnath trip plan (केदारनाथ यात्रा योजना)
केदारनाथ भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है जो भारत के उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले मे स्तिथ के बहुत ही पवित्र स्थान है | यहाँ हर साल लाखो की संख्या में श्रद्धालु यहाँ दर्शन करने के लिए आते है यदि आप भी kedarnath trip plan कर रहे है तो नीचे दी गयी योजना के अनुसार आप प्लान कर सकते है जो काफी मददगार साबित होगी |
Best time to visit kedarnath (जाने का सबसे उचित समय)
केदारनाथ धाम के कपाट साल मे 6 महीने खुले और 6 महीने बंद रहते है | यहाँ आने का सबसे अच्छा समय मई से अक्टूबर तक का रहता है इस समय यहाँ का मौसम बहुत ही सुहावना रहता है | बाकि नवंबर मे भाई दूज के बाद यहाँ भारी बर्फ़बारी के कारण यहाँ के कपाट बंद कर दिए जाते है | फिर 6 महीने तक यहाँ की यात्रा को बंद कर दिया जाता है |
ध्यान रखे ! जिस समय आप kedarnath trip plan के लिए जा रहे है तो मौसम की जाँच अवश्य कर ले ताकि बारिश के कारण आपकी यात्रा मे बाधा आये |
How to reach (केदारनाथ कैसे जाये)
Via Air (हवाई मार्ग द्वारा) :
यदि आप हवाई जहाज से kedarnath trip plan कर रहे है तो आपको सबसे निकटतम हवाई अड्डा जॉली ग्रांट हवाई अड्डा देहरादून है यहाँ से 239 किमी० दूर केदारनाथ जाने के लिए आपको बस या टैक्सी के जरिये गौरी कुंड तक आ सकते है जो केदारनाथ का बेस कैंप है |
Via Train (रेलगाड़ी द्वारा) :
यदि आप ट्रैन से आ kedarnath trip plan कर रहे है तो सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन हरिद्वार या ऋषिकेश है यहाँ आप किसी भी शहर से पहुंच सकते है | वहां से kedarnath की दुरी 220 किमी० है आप बस या टेक्सी की जरिये गौरी कुंड तक जा रहे है |
Via Road (सड़क द्वारा) :
यदि आप kedarnath trip plan सड़क के माध्यम से कर रहे है तो आपको हरिद्वार और ऋषिकेश से बस उपलब्ध है आप जिनके जरिये केदारनाथ तक जा सकते है | याद रखे हो सके तो सुबह सुबह हरिद्वार पहुंच जाये क्योकि सोनप्रयाग तक जाने वाली बसे सुबह सुबह ही निकलती है |
Route of kedarnath (यात्रा के मार्ग)
- दिल्ली से ऋषिकेश : लगभग 5 से 7 घंटा का सफर |
- ऋषिकेश से गौरीकुंड: लगभग 9-10 घंटे का सफर।
- गौरीकुंड से केदारनाथ: गौरी कुंड से केदारनाथ की दुरी 22 किमी० है जिसको तय करने मे आपको पूरा दिन लगभग 7 से 8 घंटे लग जायगा | kedarnath मंदिर तक आने के लिए यहाँ पालकी, घोड़े और हेलीकाप्टर की भी सुविधा है |
Stay in kedarnath (कहाँ रुके)
Sonprayag (सोनप्रयाग) : सोनप्रयाग केदारनाथ के पास मे ही स्तिथ है यह बस कार बाइक आदि का बेस कैंप है यहाँ से आगे आप अपनी कार बस को नहीं ले जा सकते है यहाँ पर रुकने के लिए बहुत सारे होटल और होमस्टे है यहाँ आप अपने बजट से हिसाब से रुक सकते है |
Gaurikund (गौरीकुंड) : गौरी कुंड आने के लिए आपको सोनप्रयाग से स्थानीय शेयर्ड टेक्सी मिल जायगी | गौरीकुंड तक इन ही टेक्सी के जरिये आया जाता है जिसका किराया 50 रुपए प्रति व्यक्ति है | आपको गौरी कुंड मे बहुत सारे होटल और होमस्टे देखने को मिल जायेंगे आप यहाँ रात में रुक सकते हो और सुबह होते ही केदारनाथ की यात्रा प्रारम्भ कर सकते है |
Kedarnath (केदारनाथ) : केदारनाथ में GMVN (गर्वर्नमेंट गेस्ट हाउस) और अन्य होटल उपलब्ध हैं। यहां तीर्थयात्रियों के लिए उचित व्यवस्था होती है। आपको यहाँ पहले से बुकिंग करना होता है, खासकर यात्रा सीजन के दौरान यहाँ अधिक भीड़ होने के कारण यहाँ सब फुल बुक रहते है।
Important tips (महत्वपूर्ण जानकारी)
हेलिकॉप्टर सेवा (Helicopter): यदि आप ट्रेकिंग करने में असमर्थ हैं, तो आप हेलीकाप्टर के जरिये फाटा, गुप्तकाशी, और सिरसी से केदारनाथ के लिए जा सकते है |
घोड़े/पालकी सेवा (Horse/palki): यदि आप चलने मे असमर्थ है तो सबसे पहली बात आप आओ मत यदि आप आ रहे है तो आप घोड़े और पालकी के जरिये केदारनाथ तक पहुंच सकते है | जो गौरीकुंड से आपको आसानी से मिल जाएँगी |
यात्रा के दौरान जरुरी सामान
- आरामदायक ट्रेकिंग जूते पहन कर जाये |
- गर्म कपड़े (वूलन कपड़े, जैकेट, दस्ताने, मफलर) अपने साथ जरूर रखे |
- अपने साथ जरूरी दवाइयां लेकर जरुरी जाये जैसे- पेनकिलर, पेरासिटामोल आदि
- ट्रेकिंग करते रात भी हो सकती है इसके लिए टॉर्च और पावर बैंक अवश्य रखे |
- अपने साथ पानी की बोतल और हल्का भोजन जरूर ही रखे |
Things to do (यात्रा के दौरान ध्यान रखने योग्य बातें)
- Kedarnath trip plan के दौरान आपको शारीरिक रुप से फिट होना बहुत जरुरी है यदि आप बीमार है तो अपने अपने आप को फिट करे फिर आओ |
- ट्रेकिंग करते समय पर्यावरण का पूरा पालन करे कूड़ा कचरा कही पर भी न फैलाए |
- केदारनाथ मंदिर के दर्शन के लिए सुबह जलकी स्नान करके लाइन मे लग जाये ताकि भीड़ भाड़ से बचे |
Nearby place of kedarnath (दर्शनीय स्थल)
- भीम शिला: यह एक विशाल शिला है जो 2013 की आपदा बाढ़ के दौरान मंदिर के पीछे आकर अटक गई थी और मंदिर को बाढ़ से बिल्कुल सेफ बचाया था।
- वासुकी ताल : वासुकी ताल केदारनाथ से कुछ दूरी पर स्तिथ बहुत ही सुन्दर और शांत झील है यहाँ चारो तरफ बर्फ के पहाड़ो से ढकी हुई है | आप kedarnath trip plan के दौरान वासुकी ताल का भी भ्रमण कर सकते है |
- चोराबाड़ी ताल (गांधी सरोवर): यह ताल केदारनाथ से करीब 3 किमी की दूरी पर है। ट्रेकिंग के लिए यह एक रोमांचक स्थान है।
Budget of travel (यात्रा का बजट)
यदि आपने kedarnath trip plan कर लिया है लेकिन आप अपने बजट का अंदाज़ा नहीं लगा पा रहे है तो आप इस बजट मे प्लान कर सकते है |
दिल्ली से केदारनाथ : ₹6,000 – ₹10,000 (आवागमन, ठहरने और भोजन सहित)
ऋषिकेश से केदारनाथ : ₹5,000 – ₹10,000 (आवागमन, ठहरने और भोजन सहित)
हेलिकॉप्टर सेवा : ₹7,000 – ₹10,000 (फाटा से केदारनाथ तक)
Conclusion (निष्कर्ष)
केदारनाथ की यात्रा यहाँ आने वाले हर श्रद्धालुओ के लिए जीवन भर का एक अनोखा अनुभव प्रदान करती है | यदि आप केदारनाथ की यात्रा एक अच्छे और सटीक योजना बनाकर करोगे तो यात्रा मे धार्मिक और प्राकृतिक सुंदरता मे कोई कमी नहीं रहेगी हमारे द्वारा ऊपर दी गयी kedarnath trip plan की जानकारी के अनुसार अपनी योजना बना सकते है यदि हमारे द्वारा दी गयी योजना अच्छी लगी तो तो नीचे कमेंट सेक्शन में आप अपनी राय दे सकते है |
Share This
Author
-
नमस्ते! मेरा नाम दीपक मौर्य है। मुझे घूमने-फिरने का बहुत शौक है और मैं अपने यात्रा के अनुभवों को साझा करना बहुत पसंद करता हूँ। मैं यात्रा ब्लॉग "Yatra Nature" का लेखक और संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से मैं अपने विभिन्न यात्राओं के दौरान देखी गई सुंदर जगहों, अनुभवों और यादों को आप सभी के साथ साझा करता हूँ। मैं प्रकृति प्रेमी हूँ और खासतौर पर पहाड़ों और झरनों की ओर आकर्षित होता हूँ। मेरे ब्लॉग में आपको भारत और दुनिया भर की अद्भुत जगहों के बारे में विस्तृत लेख और खूबसूरत तस्वीरें मिलेंगी।
View all posts