Hampta Pass Trek in himachal pradesh

Introduction (परिचय)

Hampta Pass हिमाचल राज्य के कुल्लू जिले के लाहुल में स्तिथ सबसे जायदा लोकप्रिय स्थल है | हम्पटा दर्रा का नाम हिमाचल प्रदेश के सेंथल गांव के पास में एक हम्पटा गांव के नाम पर पड़ा है | Hampta pass पर्यटकों के बीच मे काफी लोकप्रिय है | यह ट्रेक प्राकृतिक सुंदरता से पूरी तरह भरा हुआ है क्योकि हम्पटा पास का ट्रैक जंगल के रास्ते से होकर आपको नदियों को पर करते हुए हरे भरे घास के मैदान से होते हुए जाना पड़ता है तो सोचिये की कितना अद्भुत नज़ारा रहता होगा |  

hampta pass trek

Table of Contents

Trekking Highlights (पैदल ट्रेकिंग)

हम्पटा पास का ट्रैक बहुत ही रोमांचक और दिल को खुश कर देते वाला है क्योकि ट्रैक मे आपको साकरे रास्ते और घने जंगल, नदी, घास के मैदान से होकर जाना होगा | 

Hampta Pass हिमाचल प्रदेश के लाहौल के स्तिथ सबसे ज्यादा लोकप्रिय ट्रैक है यहाँ पर जंगल से जंगली जानवर भी रहते है जैसे – हिमालयन मोनान और भूरा भालू देखने को मिले है | 

आप इस Hampta Pass Trek को करते समय आप चंद्रताल झील को भी घूम सकते है क्योकि यह भी इसी रूट पर पड़ता है | 

Best Time of Trekking (सबसे उचित समय )

Hampta Pass trek को आप किसी भी मौसम के कर सकते हो लेकिन जाड़ो में इस ट्रैक को करते है तो आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है क्युकी सर्दियों में बर्फ काफी पड़ जाती है इसलिए रास्ते बंद होने की समस्या हो जाती है | इस ट्रैक को करने का सबसे उचित समय जून से सितम्बर का माना गया है क्योकि इस समय यहाँ की सुंदरता देखने लायक होती है और मौसम चारो तरफ से खुला हुआ होता है | 

Trek Itinerary (यात्रा के कार्यक्रम)

आपको Hampta pass trek करने के लिए आपको थोड़ा खाली टाइम होना चाइये इस ट्रैक मे लगभग 5 दिनों का समय लगता है | 

  • Day 1 (पहला दिन) : Manali to Jobra (दुरी – 16 किमी) 
    आपको पहले दिन मनाली से जबरा तक आना होगा जो आप किसी किराये या खुद की गाड़ी से आ सकते है जिसमे आपको 2 घंटे का समय लगेगा | इसके बाद आप रात में जबरा मे ही रखना होगा | 
  • Day 2 (दूसरा दिन) : Jobra to Chika (दूरी – 9 किमी) 
    दूसरे दिन में आपको जबरा से सुबह उठकर चीका तक आना होगा जो 9 किमी की दुरी पर है जिसमे 1 से 2 घण्टे का समय लगेगा | फिर आप रात में चीका में रुक सकते है | और वहां के आस पास की जगह को भी घूम सकते है | 
  • Day 3 (तीसरा दिन) : Chika to Balu ka Gera (दूरी – 9 किमी)
    तीसरे दिन में आप चीका से निकलकर बालू का गेरा तक आना होगा जो 9 किमी की दुरी है लेकिन इसको करने में आपको 5 – 6 घंटे का समय लगने वाला है | आप आप रात में बालू का गेरा मे कैंपिंग ने रुकना होगा | 
  • Day 4 (चौथा दिन) : Balu ka Gera to Shea Goru via Hampta Pass (दूरी -5 किमी) 
    चौथे दिन में आपको बालू के गेरा से शेरा गोरु होते हुए हम्पटा पास का पैदल ट्रैक करना होगा जो बहुत ही रोमांचक होने वाला है | जिसको करने में आपको 5 से 6 घण्टे का समय लग सकता है | फिर आप शीआ गोरु में वहाँ पर रात मे कैंप लगाकर रुक सकते है | 
  • Day 5 (पांचवा दिन) : Shea Goru to Chatru (दूरी – 2 किमी) 
    आप पांचवे दिन मे आप Shea goru से चत्रु तक आ सकते है फिर वहां से आप सीधा मनाली तक की बापसी कर सकते है यदि आपके पास अतिरिक्त समय है तो आप चंद्रताल का भी प्लान कर सकते है | 
  • Optional visit to Chandratal Lake.
    यदि आपके पास 1 या 2 दिन का समय और है तो आप चंद्र ताल भी घूमकर आ सकते है | 

Preparing for the Trek (ट्रैक की तैयारी)

Hampta Pass Trek जाने के लिए आपको कुछ चीज़ो की तैयारी जरूर होनी चाइये | 

  • ट्रैक पर जाने के लिए आपके पास गर्म कपडे, रैनकोट, छाता, वाटरप्रूफ जूते जरूर रख के लेकर जाये | 
  • इसके आलावा आपके पास अन्य कुछ कैंपिंग रिलेटेड उपकरण होने जरुरी है जैसे – स्लीपिंग बैग, ट्रैक के लिए लाठी, टैंट, बैग इत्यादि | 
  • आपको खाने के लिए 5 या 6 दिन के हिसाब से आपको खाने का सामान भी रखकर लेकर जाना होगा एक पोर्टेबल गैस चूला, मैग्गी के पैकेट, चावल, मसाले वगैरा चीजे होना जरूर आवश्यक है | 

Safety Tips and Guidelines (सुरक्षा टिप्स और निर्देश)

Hampta pass trek करने से पहले कुछ सुरक्षा के कुछ टिप्स की जानकारी होना बहुत जरुरी है –

  • ट्रैक करने से पहले अपने शरीर की पुर्णतया जाँच कर ले की आप बीमार तो नहीं है ताकि बाद मे दिक्कत का सामना न करना पड़े | 
  • वहाँ के स्थानीय गाइड और आस पास के चिकिसक की जानकारी जरूर रखे ताकि कोई दिक्कत आने पर आप गाइड से संपर्क कर सके | 
  • ज़्यादा बारिश के मौसम मे Hampta pass trek करने से बचे |  

Environmental Responsibility (पर्यावरण जिम्मेदारी)

पर्यावरण को साफ़ सुधरा रखना हम मानव जाति की जिम्मेदारी है तो ट्रैक करने समय इस बात का विशेष ध्यान रखे कही भी कूड़ा कचरा न फैलाये सदैव साफ़ रखे | 

वहां पर उपस्तिथ किसी भी वनस्पति और जीवो को हानि का पहुँचए इस बात का विशेष ध्यान रखे | 

Additional Resources (अतिरिक्त संसाधन)

आप हम्पटा पास ट्रैक करने जाने के लिए आप कुछ ट्रैकिंग एजेन्सी से संपर्क कर सकते है जो आपको सही बजट में ट्रैकिंग करा देगी | यदि आप ट्रैकिंग एजेंसी की मदद से Hampta pass trek का आनंद ले सकते हो जो इस प्रकार है | 

यदि आप इन एजेन्सी के सहारे से hampta pass trek करना चाहते हो तो आपको लगभग 11000 से 12000 रुपए देने होंगे | लेकिन कुछ कुछ एजेन्सी 5000 से 6000 भी पूरा ट्रिप करा देती है | 

How To Reach Hampta pass (हम्पटा पास के ट्रेक के लिए कैसे जाये)

hampta pass trek करने के लिए आपको सबसे पहले हिमाचल प्रदेश के मनाली शहर आना होगा | जो आप सड़क, ट्रैन, और वायुयान इन तीनो माध्यम में से किसी भी एक माध्यम से आप मनाली तक आ सकते है | 

Via Road (सड़क द्वारा) : यदि आप सड़क से मनाली आना चाहते है तो आप बस के जरिये यहाँ तक पहुंच सकते है जो किसी भी बड़े शहर से आपको बस की सुबिधा मिल जायगी | 

Via Train (रेलगाड़ी द्वारा) : यदि आप ट्रैन के जरिये मनाली आना चाहते है तो आपको मनाली के सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन चंडीगढ़ आना होगा वहां से आसानी से मनाली तक पहुंचा जा सकता है | 

Via Air (वायुयान द्वारा) : यदि आप फ्लाइट के जरिये मनाली आना चाहते है तो भी आपको चंडीगढ़ हवाई अड्डा आना होगा हो मनाली के सबसे समीप है फिर वहां से आप आसानी से मनाली पंहुचा जा सकता है | मनाली आने से बाद आप हम्पटा पास जाने का प्लान कर सकते है | 

Conclusion (निष्कर्ष)

हम्प्टा पास ट्रेक एक अलग ही अनुभव प्रदान करता है जो न केवल शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण है बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक रूप से भी संतोषजनक और सुकून भरा है। इस ट्रेक के जरिये से आप हिमालय की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विविधता का आनंद ले सकते हैं।

Share This

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

Author

  • Deepak Mourya

    नमस्ते! मेरा नाम दीपक मौर्य है। मुझे घूमने-फिरने का बहुत शौक है और मैं अपने यात्रा के अनुभवों को साझा करना बहुत पसंद करता हूँ। मैं यात्रा ब्लॉग "Yatra Nature" का लेखक और संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से मैं अपने विभिन्न यात्राओं के दौरान देखी गई सुंदर जगहों, अनुभवों और यादों को आप सभी के साथ साझा करता हूँ। मैं प्रकृति प्रेमी हूँ और खासतौर पर पहाड़ों और झरनों की ओर आकर्षित होता हूँ। मेरे ब्लॉग में आपको भारत और दुनिया भर की अद्भुत जगहों के बारे में विस्तृत लेख और खूबसूरत तस्वीरें मिलेंगी।

    View all posts

1 thought on “Hampta Pass Trek in himachal pradesh”

  1. The Hampta Pass Trek is truly one of the most scenic and rewarding treks in Himachal Pradesh. This guide provides a well-detailed itinerary, covering essential aspects like the best time to visit, safety tips, and environmental responsibility. The mention of Chandratal Lake as an optional extension adds great value, as it’s a must-visit spot for trekkers. The section on preparation and required gear is particularly helpful for beginners. For those planning Himalayan treks, including Brahmatal or Roopkund, similar planning strategies apply. Trek The Himalayas is a great choice for a seamless trekking experience!

    Reply

Leave a Comment

Rock Climbing in india : भारत के किन किन स्थानों पर आप रॉक क्लाइम्बिंग करे इस नदी पर है 5 नदियो का संगम : 5 river sangam in the world कपल्स के लिए रोमांच से भरी नैनीताल की यह खास जगह आगरा मे घूमने के बेहद खूबसूरत जगह जो अपने नहीं देखी होंगी मनाली मे घूमने की 10 बेहद खूबसूरत जगह : Top 10 Manali Tourist Places