Dudhsagar Waterfall : भारत का सबसे ऊंचा झरना

Introduction of Dudhsagar waterfall

गोवा हमारे भारत देश का सबसे बड़ा पर्यटक स्थल है यह अपने सूंदर बीच के लिए दुनिया भर के प्रसिद्ध है यहाँ पर अनेको झरने और बेहद खूबसूरत घूमने की जगह है ऐसे ही दूधसागर जलप्रपात भारत के सबसे खूबसूरत waterfall में से एक है जिसकी ऊंचाई 310 मीटर और चौड़ाई लगभग 30 मीटर मीटर है यह भारत के गोवा (Goa) राज्य में स्तिथ है | यह वॉटरफॉल भारत के सबसे बड़े वॉटरफॉल में से एक है | इस झरने के पास से एक खूबसूरत रेलवे ट्रैक भी है जब रेलगाड़ी यहाँ से गुजरती है तो दृश्य बेहद सूंदर दिखाई देता है | 

dudhsagar waterfall

Dudhsagar waterfall के जल का प्रवाह बहुत तेज़ और अधिक ऊंचाई से गिरता है तो ऐसा प्रतीत होता है मानो दूध की नदी बिलकुल सफ़ेद आसमान से धरती पर उतर रही हो | यह दूध के तरह दिखने के कारण इस झरने का नाम “दूधसागर वॉटरफॉल(Dudhsagar Waterfall)” है | 

Table of Dudhsagar waterfall content

History(Story) of Dudhsagar waterfall (झरने की कहानी)

पुरानी कथाओ के अनुसार सुना जाता है की यहाँ पर एक झील हुआ करती ही और यहाँ के राजा की राजकुमारी अपनी सहेलीओ के साथ यहाँ पर नहाने के लिए आती थी और अपने साथ दूध के घड़े भी लाती थी ताकि यह दूध से नहा सके कुछ इस प्रकार ही एक दिन राजकुमारी अपनी सहेलीओ के साथ झील में नहा-नहा कर खेल रही थी तभी तभी वह पर एक युवक आ गया और यह उनको नहाते हुए देखने लगा | सुना जाता है की राजकुमारी के सखियों ने झील के दूध के घड़े उड़ेल दिए ताकि सफ़ेद रंग से वो अपने शरीर को पानी के अंदर छुपा सके | तभी से इस झरने का रंग दूध जैसा है और इसको Dudhsagar waterfall बोलते है 

Dudhsagar waterfall Trek (ट्रैक)

Dudhsagar waterfall का ट्रैक पर्यटकों में बहुत लोकप्रिय है | यहाँ आने के लिए आप ट्रैक या चार पहिया वाहन का सहारा ले सकते है लकिन अवि हम बात कर रहे है ट्रैक से दूधसागर वॉटरफॉल कैसे जाये आपको कुलम (Kulem) गांव से ट्रैक करके जाना होता है ट्रैक करके जाने के लिए आपको कुलम रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक के सहारे पुरे 12 किमी का पैदल ट्रैक जिसमे आपको 4 घण्टो का समय लगने वाला है|  यह ट्रैक पहाड़ो पर सुन्दर जंगलो के रास्तो से होकर जाता है आपको रास्ते में एक टनल में मिलता है जो लगभग 150 मीटर लम्बा टनल है | यह पैदल ट्रैक बहुत ही यादगार होने वाला है  

Best Time to Visit Dudhsagar waterfall (जाने का सबसे अच्छा समय)

झरना देखने के लिए आप वैसे तो किसी भी मौसम में आ सकते हो लकिन दूधसागर वॉटरफॉल घूमने का सबसे अच्छा समय मानसून का निर्धारित किया गया है क्युकी जुलाई से सितम्बर महीने तक का समय सबसे सर्वोच्च माना जाता है क्युकी इस समय झरने का प्रवाह अत्यंत तेज़ होता है जिसने यह बहुत ही सुन्दर दिखाई देता है और पानी की बूंदे हवा के कारण उड़ती है तो पुरे शरीर को भीगा देते है | 

Dudhsagar waterfall Location

दूधसागर वॉटरफॉल गोवा और कर्नाटक के बॉर्डर पर स्तिथ है 

Goa To Dudhsagar Waterfall Distance : 59 Km.

Karnataka To Dudhsagar Waterfall : 220 Km.

Activity Of Dudhsagar Waterfall(गतिविधियाँ)

Photography (फोटोग्राफी) – सबसे पहले सबसे महत्त्वपूर्ण बात जो भी पर्यटक यहाँ पर घूमने के लिए आते है वो सबसे पहले फोटोग्राफी ही करते है क्योकि इसकी सुंदरता देखते ही अपने आप फोटो खींचने का मन करता है | यहाँ पर आप बहुत अच्छे-अच्छे फोटो खींच सकते है झरने के साथ फोटो बहुत ही सुन्दर लगते है | 

Treking (ट्रैकिंग) – आप जब इस वॉटरफॉल पर आओगे तो आपको लगभग 12 किमी का ट्रैक करके आना होगा जो पैदल ट्रैक है रास्ता रेल की पटरी से जंगल में होकर जाता है तो बहुत ही सुन्दर प्रतीत होता है | 

Enjoy in water (पानी में आनंद) – आप यहाँ पर आकर वॉटरफॉल जहाँ गिरता है वहाँ एक तालाब जैसा बन गया है तो आप वहाँ पानी में नहाकर एन्जॉय कर सकते है लकिन पूल की गहराई अधिक है इसलिए अपने साथ लाइफ जैकेट जरूर पहन के रखे |  

Tips For Visiter (यात्रा के सुझाव)

यदि आप दूधसागर वॉटरफॉल घूमने जा रहे हो तो आपको निम्न बातो का ध्यान रखना जरुरी है | 

  • यदि आप ट्रैक के रास्तो से जा रहे हो तो यह जंगल के रास्तो से जाना होता है जानवरो का खतरा भी रहता है| तो आप अपने दोस्तों के साथ जाए अकेले ट्रैक न करे | 
  • सबसे पहले आप पर्यावरण का पालन करे गंदगी न फैलाये | 
  • ट्रैक का रास्ता लम्बा है तो अपने साथ पानी की बोतल और खाने पीने की चीजे साथ में लेकर जाये जैसे – फल , स्नैक्स , केला , मूंगफली आदि | 
  • मानसून के समय यदि ट्रैक कर रहे है तो थोड़ी सावधानी बरते जैसे आरामदायक जूते और कपडे पहने | 
  • मानसून में समय अपने साथ एक जोड़ी कपडे रख के लेकर जाये | क्योकि बारिश के कारण आपके कपड़े गीले हो सकते है | 

How To Reach Dudhsagar Waterfall(कैसे जाये)

Dudhsagar Waterfall जाने के 3 माध्यम है | 

By Road (सड़क द्वारा) – यदि आप सड़क के द्वारा बस से आना चाहते हो तो आपको भारत के हर बड़े शहर से बस की सुविधा गोवा तक मिल जायगी आप गोवा की राजधानी पणजी आने के बाद किसी बस या टेक्सी से कुलम गांव आना पड़ेगा फिर वह से ट्रैक या जीप के जरिये Dudhsagar falls तक पहुंच सकते है | 

By train (रेलगाड़ी द्वारा) – यदि आप ट्रैन के जरिये यहाँ आना चाहते है तो पणजी और मडगाँव से ट्रेन कुलम रेलवे स्टेशन तक मिल जायगी फिर वहां से आप जा सकते हो | 

By Air (वायुयान द्वारा) – यदि आप फ्लाइट से यहाँ आना चाहते है तो आपको Dudhsagar fall के सबसे नजदीकी हवाई अड्डा वास्को दी गामा एयरपोर्ट है फिर वहां से आप आसानी से बस या टेक्सी से जा सकते हो | 

Question And Answer (प्रश्न और उत्तर)

Q.1 Where is the Dudhsagar Falls?

Ans: Goa (गोवा).

Q.2 दूधसागर जलप्रपात कौन सी नदी बनाती है?

Ans: mandavi river (मांडवी नदी)

Q.3 दूधसागर क्यों प्रसिद्ध है?

Ans: भारत का दूसरा सबसे ऊंचा झरना |

Q.4 गोवा में कौन सा जलप्रपात है?

Ans: Dudhsagar falls (दूधसागर जलप्रपात)

Q.5 दूधसागर फॉल्स से कौन सी ट्रेनें गुजरती हैं?

Ans: दूधसागर वॉटरफॉल से अमरावती एक्सप्रेस/कुच्चिगुड्डा वास्को – सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार सुबह लगभग 10:40 बजे।

 पूर्णा एक्सप्रेस – प्रत्येक रविवार 12:15 बजे

 

Share This

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

Author

  • Deepak Mourya

    नमस्ते! मेरा नाम दीपक मौर्य है। मुझे घूमने-फिरने का बहुत शौक है और मैं अपने यात्रा के अनुभवों को साझा करना बहुत पसंद करता हूँ। मैं यात्रा ब्लॉग "Yatra Nature" का लेखक और संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से मैं अपने विभिन्न यात्राओं के दौरान देखी गई सुंदर जगहों, अनुभवों और यादों को आप सभी के साथ साझा करता हूँ। मैं प्रकृति प्रेमी हूँ और खासतौर पर पहाड़ों और झरनों की ओर आकर्षित होता हूँ। मेरे ब्लॉग में आपको भारत और दुनिया भर की अद्भुत जगहों के बारे में विस्तृत लेख और खूबसूरत तस्वीरें मिलेंगी।

    View all posts

Leave a Comment

Rock Climbing in india : भारत के किन किन स्थानों पर आप रॉक क्लाइम्बिंग करे इस नदी पर है 5 नदियो का संगम : 5 river sangam in the world कपल्स के लिए रोमांच से भरी नैनीताल की यह खास जगह आगरा मे घूमने के बेहद खूबसूरत जगह जो अपने नहीं देखी होंगी मनाली मे घूमने की 10 बेहद खूबसूरत जगह : Top 10 Manali Tourist Places