
About Corbett falls
Delhi to Ramnagar distance : 282 km
Ramnagar to corbett waterfall distance : 1.2 km
Haldwani to corbatt falls distance : 52 km
corbett falls उत्तराखंड के रामनगर जिला में स्तिथ बहुत ही सुन्दर झरना है है यह घने जंगल में प्राकृतिक रूप से पहाड़ से गिरता है है |
corbett falls Ramnagar : उत्तराखंड का कॉर्बेट फाल्स रामनगर
- उत्तराखंड के रामनगर में स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क जो कि भारत का सबसे पहला नेशनल पार्क है | यहां से लगभग 1.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बहुत ही खूबसूरत झरना कॉर्बेट फाल्स स्तिथ है | वैसे तो उत्तराखंड में बहुत सारे झरने हैं उनमें से कॉर्बेट फॉल्स भी बहुत ही प्रसिद्ध झरनों में से एक है | इस झरने का रास्ता घने जंगल में होकर ऊंचे ऊंचे सागौन के पेड़ों से होकर गुजरता है जो की बहुत प्यारा दृश्य दर्शाता है | यहां आने के लिएआपको कॉर्बेट फाल्स गेट से 2 किलोमीटर का ट्रैक करके आना होगा जो की प्रकृति का बहुत ही सुंदर स्वरूप है |
कॉर्बेट फाल्स को देखने के लिएबहुत दूर-दूर से पर्यटक यहां पर आते हैं लेकिन बीते कुछ सालों से यहां पर नहाने पर पाबंदी है क्योंकि यहां पर नहाते हुए बहुत सारे हात्से से हो चुके हैं इसलिए यहां पर नहाना बैन है |आप सिर्फ और सिर्फ इसकी खूबसूरती का नजारा ही देख सकते हैं और पलो को यादगार बना सकते हैं |
Entry Fee :
- बच्चे के लिए 25 रुपये
- नौजवान के लिए 50 रुपये
- कार के लिए फीस 100 रुपये
- बाइक के लिए शुल्क 50 रुपये
- कैमरा के लिए 200 रुपये
- स्कूल के बच्चो के लिए फीस 20 रूपए
किस सीजन में खुलता है :
कॉर्बेट फॉल साल के 3 महीना बंद रहता है 1 जुलाई से लेकर 30 सितम्बर तक क्युकी इस समय बरसात का मौसम रहता है और झरना का पानी का बहाव काफी बढ़जाता है इसलिए इस मौसम में झरना बंद कर दिया जाता है | बाकि के महीनो यह हर समय खुला रहता है आप कभी भी आ सकते हो
बाराती रौ फाल्स :
बाराती फाल्स कालाढूंगी में स्तिथ बहुत ही सुन्दर झरना है यहाँ भी पर्यटकों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है यदि आप जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क घूमने आ रहे है तो आप कॉर्बेट फाल्स जरूर विजिट करोगी उसके अलाबा आप बाराती फाल्स भी जा सकते हो जिसकी corbett falls से दुरी 5 किलोमीटर है | आप आसान से यहाँ 10 मिनट के अंदर पहुंच जायेंगे |
कैसे जाये :
1.By Road :
यदि आप कॉर्बेट फॉल आना चाहते हैं और आप किसी बस या अपनी खुद की गाड़ी से आ रहे हैं तो आपको सबसे पहले उत्तराखंड के रामनगर शहर में आना होगा फिर वहां से मात्र कुछ ही दूरी पर कॉर्बेट फॉल्स पर स्थित है| रामनगर के लिए आपको आपके शहर से आसानी से बस मिल जाएगी |
2. By Train :
यदि आप ट्रेन से जरिये रामनगर आना चाहते है तो आपको सबसे पहले रामनगर रेलवे स्टेशन आना होगा फिर वह से टेक्सी या टेम्पू की मदद से कॉर्बेट फाल्स जा सकते है
3. By Air :
यदि आप हवाई जहाज से आना चाहते है तो आपको देहरादून एयरपोर्ट पर आना होगा फिर वहाँ से आसानी से बस या टेक्सी बुक करके रामनगर आ सकते है
Author
-
नमस्ते! मेरा नाम दीपक मौर्य है। मुझे घूमने-फिरने का बहुत शौक है और मैं अपने यात्रा के अनुभवों को साझा करना बहुत पसंद करता हूँ। मैं यात्रा ब्लॉग "Yatra Nature" का लेखक और संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से मैं अपने विभिन्न यात्राओं के दौरान देखी गई सुंदर जगहों, अनुभवों और यादों को आप सभी के साथ साझा करता हूँ। मैं प्रकृति प्रेमी हूँ और खासतौर पर पहाड़ों और झरनों की ओर आकर्षित होता हूँ। मेरे ब्लॉग में आपको भारत और दुनिया भर की अद्भुत जगहों के बारे में विस्तृत लेख और खूबसूरत तस्वीरें मिलेंगी।
View all posts