Introduction of Jodhpur (परिचय)
Jodhpur राजस्थान का सबसे बड़ा शहर है यह अपने ऐतिहासिक महलो तथा सांस्कृतिक धरोहर के लिए पुरे विश्व में प्रसिद्ध है | Blue City Jodhpur (जोधपुर) में महलो, मंदिरो दुकानों यहाँ तक की अपने घरो को नीले रंग से रंगा गया है यहाँ चारो तरफ नीला नीला ही दिखाई देता है इसलिए इसको Blue City (नीला शहर) भी बोलै जाता है | इसको अन्य नाम “सूर्य नगरी” भी बोलै जाता है |

History Of Jodhpur (जोधपुर का इतिहास)
राजस्थान के मण्डोर मे राठौर वंश का शासन काल चल रहा है | यहाँ के राजा राव जोध ने सन 1459 ईस्वी मे इस जोध के शहर की स्थापना की जिसका नाम जोधपुर पड़ा | यहाँ पर पहले मारवाड़ी लोग निवास करते है और अब भी यहाँ मारवाड़ी लोग रहते है | ऐसे ही राजस्थान के शहर जयपुर और उदयपुर का भी इतिहास की अपनी एक अलग ही कहानी है |
प्रमुख आकर्षण (Main Attractions of blue city jodhpur)
यदि आप Blue City Jodhpur घूमने में लिए आ रहे है तो यहाँ पर क्या क्या घूमे उसकी जानकारी होना जरुरी है | जोधपुर में बहुत सारी जगह है जहाँ आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ घूम सकते है | जिनमे से कुछ निचे दर्शयी गयी है |
1. मेहरानगढ़ किला (Mehrangarh Fort)

मेहरानगढ़ किला blue city jodhpur का सबसे भव्य महल (किला) है जिसकी खूबसूरती को देखने में लिए बहुत दूर से यानि देश-विदेश से लोग यहाँ आते है | मेहरानगढ़ किला जोधपुर का सबसे प्रमुख आकर्षण केंद्र है | यह किला अरावली की ऊँची सी छोटी बना हुआ है वहाँ से पुरे जोधपुर शहर का सम्पूर्ण नजारा देखा जा सकता है जो देखने में बहुत ही सुन्दर दिखाई देता है |
2. जसवंत थड़ा (Jaswant Thada)

जसवंत थड़ा जोधपुर के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक है यह एक सफेद संगमरमर की एक स्मारक है जिसको 1906 मे जोधपुर के राजा सरदार सिंह ने अपने पिता जसवंत सिंह द्वितीय के मरने के बाद उनकी याद मे बनवाया था | जो मेहरानगढ़ दुर्ग पर स्तिथ है | वर्तमान में यह शाही मारवाड़ घराने का शमशान के रूप मे कार्यरत है |
3. उम्मेद भवन पैलेस (Umaid Bhawan Palace)
उम्मैद भवन पैलेस राजस्थान के जोधपुर का सबसे प्रसिद्ध भवन में से एक है यह एक प्राइवेट प्रॉपर्टी है जिसको 3 भागो मे बिभाजित किया गया है | एक भाग में ताज होटल जिसको 1972 में बनाया गया है तथा दूसरे भाग में शाही परिवार के रहने का स्थान तथा तीसरे भाग में एक संग्रालय (म्यूसियम) बनाया गया है जिसको देखने में आप यहाँ घूमने सकते है |

उम्मैद भवन पैलेस को निर्माण 1943 मे हुआ था यह इसका नाम चित्तर पैलेस हुआ करता था लकिन वर्तमान में उम्मैद में पोते के इसका नाम बदलकर उम्मैद भवन पैलेस रख दिया है जो अभी वर्तमान में इस पैलेस के मालिक है |
यात्रा के लिए सर्वश्रेष्ठ समय (Best Time to Visit)
Blue city jodhpur घूमने आप किसी भी मौसम में आ सकते है लेकिन राजस्थान में गर्मी बहुत तेज़ रहती है इसलिए गर्मियों में यहाँ आने से बचे | यदि आपको आना है तो आप फ़रवरी – मार्च या फिर नवंबर के महीनो में आ सकते है यह समय blue city jodhpur घूमने का सबसे अच्छा (best) माना जाता है |
Jodhpur Location map (जोधपुर की लोकेशन)
स्थानीय संस्कृति और खाना (Local Culture and Food)
Blue city jodhpur की संस्कृति में उत्सव का विशेष महत्व है क्युकी यहाँ आप कुछ स्थानीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जाता है | यहाँ के लोक नृत्य, संगीत और त्योहार बहुत विशेष है
इसमें अलावा यहाँ है खाना बहुत ही स्वादिष्ट होता है जिसमे मिर्ची वड़ा, प्याज की कचौरी और माखनिया लस्सी स्थानीय लोगो के साथ साथ पर्यटकों मे भी काफी प्रसिद्ध है |
खरीदारी के स्थान (Shopping Places)
Blue city jodhpur में आप यहाँ की कुछ प्रमुख बाजार से खरीददारी भी कर सकते है यहाँ आप खरीदने के लिए यहाँ की लोकल मार्केट जा सकते है जैसे –
1. सरदार बाजार (Sardar Market)
जोधपुर में आप सर्दार बाजार जा कर यहाँ के प्रसिद्ध पारंपरिक हस्तशिल्प, कपड़े और आभूषण खरीद सकते है जो यहाँ के लिए प्रसिद्ध है।
2. क्लॉक टॉवर मार्केट (Clock Tower Market)
क्लॉक टॉवर बाजार में आप यहाँ के स्थानीय कपडे, मसाले और स्मृति चिन्ह की खरीददारी कर सकते है यह जोधपुर कीप्रमुख मार्केट में से एक है |
जोधपुर घूमने कैसे जाये (How To Reach Blue City Jodhpur)
Blue city jodhpur घूमने आना चाहते है तो यहाँ आना बहुत ही आसान है आप ट्रैन , वायुयान या फिर सड़क में से किसी भी एक माध्यम से आ सकते है |
सड़क से (Road)- जोधपुर शहर हर एक शहर से सड़क में माध्यम से जुड़ा हुआ है और बहुत ही आसानी से यहाँ तक के लिए बस मिल जायगी
रेलगाड़ी से (train)- यदि आप ट्रेन से आना चाहते है तो यह माध्यम तो बहुत ही आसान और सस्ता है क्युकी हर एक शहर से ट्रेन से जोधपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंचा जा सकता है |
वायुयान से (by Air)- यदि आपका बजट अच्छा है तो फ्लाइट से blue city jodhpur आना चाहते है तो आपको दिल्ली या बड़े शहर से फ्लाइट जोधपुर तक के लिए मिल जायगी |
Blue city jodhpur stay and hotel (जोधपुर मे कहाँ ठहरे)
जोधपुर में होटलो की कमी नहीं है यहाँ आपको रुकने में लिए बहुत ही काम प्राइस लगभग 500 से 1000 रुपए में होटल में कमरा आसानी से मिल जायगा | यदि आपका बजट थोड़ा अच्छा है तो आपको लग्जरी होटलो का भी ऑप्शन मिल जायगा आप यहाँ के 5 स्टार (पांच सितारा) होटल में भी रुक सकते है जैसे – रैडीसन ब्लू या फिर उमेद भवन में भी रुकने की अच्छी व्यवस्था है |
निष्कर्ष (Conclusion)
Blue city jodhpur न केवल अपनी नीली इमारतों के लिए बल्कि अपने समृद्ध इतिहास, संस्कृति और वास्तुकला के लिए भी जाना जाता है। यह शहर हर यात्री के लिए कुछ न कुछ विशेष प्रस्तुत करता है और कुछ न कुछ सीख देता है। अगर आप घूमने का शौक रखते है और राजस्थान की यात्रा पर हैं, तो जोधपुर शहर को अपनी यात्रा सूची में अवश्य शामिल करें।
Question & Answer (प्रश्न और उत्तर)
प्रश्न 1. जोधपुर की प्रसिद्ध चीज क्या है?
उत्तर : मोती महल, सुख महल, फूलमहल, मेहरानगढ़ किला आदि |
प्रश्न 2. वर्तमान में जोधपुर के राजा कौन है?
उत्तर : महाराज गज सिंह द्वितीय – वर्तमान
प्रश्न 3. जोधपुर की प्रसिद्ध मिठाई कौन सी है?
उत्तर : घेवर |
प्रश्न 3. जोधपुर का रंग नीला क्यों होता है?
उत्तर : जोधपुर में गर्मी अधिक पड़ती है इसलिए ऐसा माना जाता है की नीले रंग से दीवारे रंगने से अंदर ठंडक रहती है |
प्रश्न 3. जोधपुर का प्रसिद्ध खाना क्या है?
उत्तर : मिर्ची वड़ा जोधपुर का सबसे मशहूर व्यंजन है |
Share This
Author
-
नमस्ते! मेरा नाम दीपक मौर्य है। मुझे घूमने-फिरने का बहुत शौक है और मैं अपने यात्रा के अनुभवों को साझा करना बहुत पसंद करता हूँ। मैं यात्रा ब्लॉग "Yatra Nature" का लेखक और संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से मैं अपने विभिन्न यात्राओं के दौरान देखी गई सुंदर जगहों, अनुभवों और यादों को आप सभी के साथ साझा करता हूँ। मैं प्रकृति प्रेमी हूँ और खासतौर पर पहाड़ों और झरनों की ओर आकर्षित होता हूँ। मेरे ब्लॉग में आपको भारत और दुनिया भर की अद्भुत जगहों के बारे में विस्तृत लेख और खूबसूरत तस्वीरें मिलेंगी।
View all posts


