7 Best places to visit in january : सर्दियों मे घूमने की सबसे अच्छी जगह

Introduction(परिचय)

भारत भर मे जनवरी का महीना सर्दियों से भरा हुआ होता है, भारत मे हर स्थान की अपनी एक अलग ही पहचान है ऐसे ही सर्दियों में महीने मे भारत मे आपको कही बर्फ से ढके हुए पहाड़ तो कही समुंद्री पर तटीय गर्म जगह आपको हर प्रकार है अनुभव प्रदान करेगा | यदि आप घूमने का शौक रखते है तो आप यदि ठंडी जगहों पर जाकर बर्फ का आनंद या फिर सर्दियों मे धूप के मजे लेने जाना हो तो जनवरी का महीना सबसे अच्छा माना जाता है | तो आइये जानते है best places to visit in january.

1. Auli, Uttrakhand (औली)

औली उत्तराखण्ड मे स्तिथ एक बहुत ही खूबसूरत जगह है, यह यदि आप best places to visit in january मे कही घूमना चाहते है और इस सर्दी बर्फ के मजे लेना चाहते है तो आप औली घूमने के लिए जा सकते हो | औली को भारत की स्कीइंग की राजधानी भी कहा जाता है आप यहाँ बहुत सारी बर्फ की गतिविधियाँ भी कर सकते है और नंदा देवी तथा माना पर्वत के अद्भुत दृश्य के नजारे देख सकते है |  

मुख्य आकर्षण:

  • बर्फ से ढकी ढलानों पर स्कीइंग
  • रोपवे से अद्भुत नज़ारे देखना
  • गोरसों बुग्याल की ट्रेकिंग
  • औली की कृत्रिम झील

कैसे जाये :

औली जाने के लिए आपको उत्तराखंड की राजधानी देहरादून हवाई अड्डा से से आपको 294 किमी० की दूरी पर स्तिथ आप किसी टेक्सी या बस से औली तक जा सकते है देहरादून का जॉली ग्राण्ड एयरपोर्ट औली की सबसे निकटतम है | 

जयपुर राजस्थान मे स्तिथ एक ऐतिहासिक शहर है जो पर्यटकों की पहली पसंद का जिसको गुलाबी शहर (pink city) के नाम से भी जाना जाता है यहाँ पर ज्यादातर दुकाने और घर बिल्कुल एक ही रंग के रंगे हुए है इसलिए इसको pink city बोला जाता है आप best places to visit in january मे कही घूमने का प्लान कर रहे है तो जयपुर इस मौसम मे घूमने के लिए सबसे उपयोगी माना गया है क्युकी जयपुर मे गर्मियों मे महीनो मे बहुत अधिक गर्मी पड़ती है इसलिए सर्दियों का मौसम सबसे अच्छा रहता है जहाँ आप जनवरी के महीने मे सुकून से यहाँ घूम सकते है | 

मुख्य आकर्षण:

  • आमेर किला और नाहरगढ़ किला देखना
  • सिटी पैलेस और जंतर मंतर का भ्रमण
  • स्थानीय बाजारों में खरीदारी
  • हवामहल और जलमहल का अद्भुत दृश्य को देख सकते है | 
  • जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जनवरी में)

कैसे पहुँचें:

जयपुर हवाई, रेल और सड़क मार्ग से भारत के प्रमुख शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। आप किसी भी माध्यम से यहाँ तक पहुंच सकते है | 

3. Rann of Kutch, Gujarat (कच्छ का रण)

कच्छ का रण गुजरात मे स्तिथ बहुत ही मशहूर समुंद्री बीच है जो जो अपने सफेद रेत के लिए प्रसिद्ध है यहाँ पर अधिक गर्मी पड़ने के कारण यहाँ घूमने मे काफी दिक्कत होती है लकिन सर्दियों मे जनवरी मे घूमने मे बहुत ही अच्छा महसूस होता है इसलिए आप best places to visit in january मे यहाँ भी घूम सकते है यह जनवरी मे महीने मे यहाँ यह देखने लायक होता है क्युकी यहाँ सफेद नमक का रेगिस्तान पूर्णिमा की रात को देखने लायक होता है | 

मुख्य आकर्षण:

  • रण उत्सव में लोक संगीत, नृत्य और स्थानीय हस्तशिल्प
  • सफेद रेगिस्तान में ऊंट की सवारी
  • काला डूंगर (ब्लैक हिल) से दृश्यावलोकन
  • पारंपरिक भुंगा (मिट्टी के घर) में ठहरना

कैसे पहुँचें:
निकटतम हवाई अड्डा और रेलवे स्टेशन भुज में है, जहाँ से स्थानीय परिवहन उपलब्ध है।

4. Andaman & Nicobar Islands (अंडमान &निकोबार)

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह भारत के एक बहुत ही सुन्दर द्वीप है यहाँ यदि आप best places to visit in january मे कही घूमने का प्लान कर रहे है तो आप इस आइलैंड मे जा सकते है क्युकी जनवरी मे महीने मे यहाँ का मौसम बहुत ही सुहावना होता है यहाँ घूमने के लिए बहुत सारे स्थान है जहां आप इस महीने मे घूमने का आनंद ले सकते है | 

मुख्य आकर्षण:

  • हैवलॉक द्वीप पर स्कूबा डाइविंग
  • एलीफैंट बीच पर स्नॉर्कलिंग
  • ऐतिहासिक सेल्युलर जेल का भ्रमण
  • राधानगर बीच पर आराम

कैसे पहुँचें:
पोर्ट ब्लेयर यहाँ का प्रमुख प्रवेश द्वार है, जहाँ भारत के प्रमुख शहरों से नियमित उड़ानें मिलती हैं।

5. Munnar, Kerala (मुन्नार)

यदि आपको प्रकृति से प्रेम है तो यह मुन्नार जगह आपको बहुत ही पसंद आने वाली यह है यहाँ पर आपको बहुत बड़े बड़े चाय के बागान देखने को मिलेंगे जो चारो ओर से हरियाली से भरे हुए होते है यदि आप best places to visit in january मे कही घूमने का प्लान कर रहे है तो आप यहाँ केरल के munnar (मुन्नार) हिल स्टेशन को घूम सकते है जनवरी का महीना यहाँ के लिए सबसे बेस्ट है | 

मुख्य आकर्षण:

  • चाय बागानों और चाय संग्रहालय का भ्रमण
  • अनामुडी चोटी पर ट्रेकिंग
  • एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान का दौरा
  • अट्टुकल जलप्रपात का सौंदर्य देखना

कैसे पहुँचें:

निकटतम हवाई अड्डा कोच्चि में है, जो मुन्नार से लगभग 110 किमी दूर है।

6. Gulmarg, Jammu & Kashmir (गुलमर्ग)

यदि आपको इस सर्दियों मे भारी बर्फ बारी के मजे लेने है तो आप best places to visit in january मे आप जम्मू के गुलमर्ग मे आ सकते है जहाँ आपको जनवरी के महीने मे काफी बर्फ बारी देखने को मिलेगी यहाँ पर आप बर्फ मे काफी मजे ले सकते है और चारो तरफ बर्फ से ढके हुए मैदान बहुत ही अद्भुत नज़ारे प्रस्तुत करते है | 

मुख्य आकर्षण:

  • बर्फीली ढलानों पर स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग
  • अफारवात पीक तक गोंडोला की सवारी
  • ट्रेकिंग और स्नोशूइंग
  • आइस स्केटिंग और स्नो गोल्फ

कैसे पहुँचें:

निकटतम हवाई अड्डा श्रीनगर में है, जो गुलमर्ग से लगभग 50 किमी दूर है।

7. Goa (गोवा)

दोस्तो के साथ गोवा जाने का हर किसी का सपना होता है लेकिन बहुत ही कम लोग इसको पूरा कर पाते है | गोवा एक बहुत ही सुन्दर जगह है यहाँ घूमने के लिए देश विदेशो से लोग आते है यहाँ के समुन्द्री बीच बहुत ही सुन्दर है | गर्मियो में महीने मे गोवा मे बहुत अधिक गर्मी पड़ती है इसलिए यहाँ घूमने मे बहुत दिक्कत होती है लेकिन best places to visit in january मे घूमने में लिए जाना बहुत ही अच्छा है क्योकि जनवरी के महीने मे यहाँ घूमने मे बहुत आनंद आता है | 

मुख्य आकर्षण:

  • बागा, अंजुना और पालोलेम समुद्र तटों पर आराम
  • पैरासेलिंग और जेट स्कीइंग जैसे पानी के खेल
  • पुराने पुर्तगाली चर्च और किलों की खोज
  • सनबर्न फेस्टिवल में हिस्सा लेना (अगर जनवरी में हो)

कैसे पहुँचें:
दाबोलिम हवाई अड्डा गोवा को भारत के प्रमुख शहरों से जोड़ता है।

Conclusion (निष्कर्ष)

यदि आप बर्फीले इलाको की तलाश मे हो या फिर सर्दियों मे धूप के मजे लेने चाहते हो तो ऐसे ही भारत मे जनवरी मे घूमने के बहुत सारे अद्भुत स्थान है | चाहे राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहर हो या फिर केरल की प्राकृतिक सुंदरता या फिर कश्मीर उत्तराखडं के बर्फ वाली जगह यह सब best places to visit in january मे घूम सकते हो | 

Share This :

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

Author

  • Deepak Mourya

    नमस्ते! मेरा नाम दीपक मौर्य है। मुझे घूमने-फिरने का बहुत शौक है और मैं अपने यात्रा के अनुभवों को साझा करना बहुत पसंद करता हूँ। मैं यात्रा ब्लॉग "Yatra Nature" का लेखक और संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से मैं अपने विभिन्न यात्राओं के दौरान देखी गई सुंदर जगहों, अनुभवों और यादों को आप सभी के साथ साझा करता हूँ। मैं प्रकृति प्रेमी हूँ और खासतौर पर पहाड़ों और झरनों की ओर आकर्षित होता हूँ। मेरे ब्लॉग में आपको भारत और दुनिया भर की अद्भुत जगहों के बारे में विस्तृत लेख और खूबसूरत तस्वीरें मिलेंगी।

    View all posts

Leave a Comment

Rock Climbing in india : भारत के किन किन स्थानों पर आप रॉक क्लाइम्बिंग करे इस नदी पर है 5 नदियो का संगम : 5 river sangam in the world कपल्स के लिए रोमांच से भरी नैनीताल की यह खास जगह आगरा मे घूमने के बेहद खूबसूरत जगह जो अपने नहीं देखी होंगी मनाली मे घूमने की 10 बेहद खूबसूरत जगह : Top 10 Manali Tourist Places