हनीमून इन्सान के जीवन का एक महत्त्वपूर्ण और यादगार पल होते है जो नयी नयी शादी होने के बात साथ में कुछ पल बिताते है तो आज हम कुछ ऐसे ही कुछ Best Honeymoon destination In india के बारे में बात करेंगे | आप अपनी नयी नवेली दुल्हन हो लेकर इन कुछ ख़ास आपके इंट्रेस्ट के हिसाब से जा सकते है और वहाँ अपने पार्टनर के साथ कुछ समय बिता सकते है |
Best Honeymoon Destination In India
Romantic Hill Station Destination
1. Shimla Himachal Pradesh (शिमला)
Best honeymoon destination in india की सीरीज में शिमला हिमाचल प्रदेश में स्तिथ बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है यहाँ बहुत सारे नव विवाहित जोड़े शादी के बाद हनीमून के लिए आते है यहाँ बहुत जगह है जहाँ आप खूब एन्जॉय कर सकते है और घूम सकते है | शिमला हनीमून के लिए युवाओ की पहली पसंद है | इसके अलाबा आप शिमला के पास स्तिथ मनाली में भी हनीमून के लिए जा सकते है |
2. Munnar Kerla (मुन्नार)
मुन्नार केरल राज्य में स्तिथ सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशन है यह बहुत ही खूबसूरत और चारो ओर से हारा भरा नज़ारा और बड़े बड़े चाय के बागान भी यहाँ देखने को मिलते है जो पर्यटकों को खूब लुभाते है | यदि आप केरल के आस पास से रहते है तो आप अपने हनीमून का प्लान मुन्नार में भी माना सकते हो | munnar में आप हरे भरे जंगलो के अलाबा बहुत सारी जगह है जहाँ आप अपने पार्टनर के साथ घूम सकते है |
3. Darjeeling West Bangal (दार्जीलिंग)
दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल में स्तिथ best honeymoon destination in india का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनो में से एक है | यहाँ का मौसम गर्मिओ में भी ठंडा रहता है इसलिए यहाँ पर्यटकों को खूब लुभाता है यहाँ भी खूब चाय के हरे-हरे बागान है को बहुत ही सुन्दर दिखाई देते है | यहाँ आप अपने पार्टनर के साथ कुछ अच्छे पल बिता सकते हो |
4. Mussoorie Uttrakhand (मसूरी)
मसूरी उत्तराखंड ने स्तिथ बहुत ही प्रसिद्ध जगह है यह हिल स्टेशन पर्यटकों को खूब लुभाता है यहाँ से कुछ ही दूरी पर एक खूबसूरत वॉटरफॉल kampty waterfall स्तिथ है यहाँ पर्यटकों के नहाने के भीड़ हमेशा उमड़ी रहती है | मसूरी को पहाड़ो की रानी भी बोलै जाता है यहाँ साल के हर महीने जलवायु ठंडी रहती है इसलिए खासकर गर्मिओ के मौसम में पर्यटक हनीमून के लिए आते है | मसूरी के अलाबा भी उत्तराखंड में बहुत सारे best honeymoon destination in india है जैसे – सबसे अधिक प्रसिद्ध नैनीताल, औली, अल्मोड़ा, मुक्तेश्वर, मुनस्यारी आदि भी आप honeymoon मनाने के लिए जा सकते है |
Sea Beach Side Destination
5. Goa (गोवा)
गोवा जाने का सपना हर किसी का होता है और हर किसी युवको का अपने दोस्तों के साथ जाने के प्लान बनता है लेकिन कभी हो नहीं पता है क्योकि गोवा में फुल इंजॉय होता है गोवा समुन्द्र के किनारे पर बसा बहुत ही खूबसूरत राज्य है यहाँ बहुत सारे बीच है जहाँ लोग समुन्द्र के पानी के मजे लेते है और हनीमून के लिए भी यहाँ पर बहुत सारे लोग घूमने के लिए आते है | गोवा नव विवाहित युवाओ के लिए best honeymoon destination in india का सबसे अच्छा स्थान है |
6. Andaman and Nicobar Islands (अंडमान & निकोबार)
अंडमान और निकोबार भारत का एक द्वीप समूह है जहाँ छोटे बड़े 300 से ज्यादा द्वीप है यह बंगाल की खाड़ी में स्तिथ बहुत ही सुन्दर जगह है यहाँ पोर्ट ब्लेयर राजधानी में घूमने के लिए पर्यटक भारी मात्रा में यहाँ आते है यहाँ काला पानी की जेल भी है लेकिन आप यह टूरिस्ट जगह हो गयी है हनीमून के लिए भी बहुत सारे लोग आपमें शादी सुदा पार्टनर के साथ मजे लेने और पलो को यादगार बनाने के लिए आते है | यह भी best honeymoon destination in india में सबसे ज्यादा घुमा जाने वाला स्थान है |
7. Pondicherry (पांडिचेरी)
पुडुचेरी तमिलनाडु के समीप समुन्द्र के किनारे पर बसा है यहाँ 300 साल से फ्रांस के अधीन था यहाँ पर फ्रांस में बने घरो की तरह बने घर है जो काफी रंग बिरंगे और साफ़ सुथरे दिखाई देते है जिसको घूमने के लिए लोग यहाँ आते है यह बहुत ही यह बहुत ही सुन्दर स्थान है हनीमून कपल भी यहाँ हनीमून मनाने के लिए भारी संख्या में यहाँ आते है |
Cultural and Historical Destination
8. Udaipur Rajesthan (उदयपुर)
झीलों का शहर कहा जाने वाला शहर उदयपुर आप बहुत ही खूबसूरत एतिहासिक शहर है यहाँ पर पहले बहुत ही राजा महाराजा रहा करते थे तथा उनका निवास स्थान भी है यदि आपको पुरानी चीजों को देखने जाना और पुराने महलो में घूमना और देखने का शौक है तो आप अपने honeymoon के लिए उदयपुर सहर आ सकते है यहाँ आपको बहुत लक्ज़री होटल और रिसोर्ट मिल जायेंगे और यहां पर बहुत घूमने की जगह है जहाँ आप घूम सकते है | उदयपुर शहर best honeymoon destination in india में से एक है |
9. Agra Uttar Pradesh (आगरा)
ताजमहल का नाम तो सुना ही होगा आप में से बहुत से लोगो में देखा भी होगा र घुमा भी होगा उत्तर प्रदेश के आगरा शहर ने स्तिथ वर्ल्ड हेरिटेज साइट में दर्ज नाम ताज महल का भी है यह आप ऐतिहासिक शहर है यह राजा अकबर का शहर हनीमून के लिए बेस्ट रहेगा यहाँ पर आप ताजमहल में अलाबा आगरा का किला और फतेहपुर सीकरी भी घूम सकते है जो बहुत ही सुन्दर जगह है |
10. Jaipur (जयपुर)
best honeymoon destination in india की सीरीज में एक नाम जयपुर का भी है जो अपने आप में एक अलग ही शहर है तो बहुत ही सुन्दर है जिसको “Pink City (गुलाबी शहर)“ने नाम से भी जाना जाता है यहाँ पर बहुत सारी घूमने की जगह है जो आप एक दिन में भी घूम सकते है यहाँ पर मौजूद आमेर का किला विश्व प्रसिद्ध है | मुख्य जगह जैसे – नाहरगढ़ किला, जलमहल, हवामहल, सिटी पैलेस, बिरला मंदिर, जंतर मंतर यहाँ के मुख्य आकर्षण केंद्र है | यहाँ घूमने के लिए लाखो के संख्या में लोग जयपुर में आते है | अतः जयपुर honeymoon के लिए बहुत ही अच्छी जगह है | यहाँ गर्मिओ में आने से बचे क्योकि राजस्थान का तापमान अधिक रहता है आप नवंबर से मार्च तक किसी भी समय आ सकते हो |
Share This
Author
-
नमस्ते! मेरा नाम दीपक मौर्य है। मुझे घूमने-फिरने का बहुत शौक है और मैं अपने यात्रा के अनुभवों को साझा करना बहुत पसंद करता हूँ। मैं यात्रा ब्लॉग "Yatra Nature" का लेखक और संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से मैं अपने विभिन्न यात्राओं के दौरान देखी गई सुंदर जगहों, अनुभवों और यादों को आप सभी के साथ साझा करता हूँ। मैं प्रकृति प्रेमी हूँ और खासतौर पर पहाड़ों और झरनों की ओर आकर्षित होता हूँ। मेरे ब्लॉग में आपको भारत और दुनिया भर की अद्भुत जगहों के बारे में विस्तृत लेख और खूबसूरत तस्वीरें मिलेंगी।
View all posts