Amazing Retas Kund in kedarnath : 1 रहस्मयी कुण्ड

Dev Bhumi Uttrakhand (retas kund)

भारत की सर्व गुण संपन्न देश है जिसको सोने की चिड़िया भी कहा जाता है| देवो की भूमि कही जाने वाले राज्य उत्तराखड की किसी स्वर्ग से काम नहीं है | उत्तराखंड को स्वयं भगवान महादेव ने चुना है वहाँ पर बहुत ऐसी जगह है जो की सबसे पवित्र मानी जाती है  जैसे की चार धाम यात्रा , केदारनाथ ,आदि कैलाश , छोटा कैलाश , ओम पर्वत , त्रिशूल पर्वत , तुंगनाथ मंदिर , रुद्रनाथ टेम्पल , मदमहेश्वर मंदिर ,  Retas kund , कैलाश मानसरोवर जहां स्वयं देवो के देव महादेव निवास करते है और ऐसे ही बहुत से स्थान है जहा पर स्वयं भगवन शिवजी निवास करते है और सब जगह की कुछ न कुछ कहानी रही है और  ऐसे कुछ बहुत सी रहस्मयी कुंड , झील और झरने आदि जगह है जिसके बारे में आप लोगो को ज्ञात भी नहीं है | तो आज ऐसे ही हम एक कुण्ड के बारे में जानेंगे |

retas kund

Retas Kund Kedanath :

भारत के उत्तराखंड में बहुत सी रहस्मयी जगह है जिनकी कहानी अनकही और अनसुलझी है आज हम बात करेंगे ऐसे ही एक कुंड की जिसका नाम है Retas kund जोकि एक रहस्मयी कुंड है | आप सब लोग उत्तराखंड के केदारनाथ स्थान को तो जानते ही होंगे बस वही से 500 मीटर की दुरी पैर स्तिथ है यह रहस्मयी Retas kund | हमारे उत्तराखडं में ऐसे ही बहुत से कुण्ड है जिनकी अपनी एक अलग ही कहानी है | लकिन Retas kund का रहस्य यह है की यहाँ पर एक छोटा सा मंदिर बना हुआ है जिसके अंदर एक कुंड है जिसमे जल भरा हुआ है मान्यता है यह की इस कुंड के पास यही आप जाकर “ओम नमाः शिवाय” और “हर हर महादेव” शब्द बोलोगे तो इस कुण्ड में प्राकृतिक रूप से बहुत जोर जोर से पानी के बुलबुले निकलते है यह एक रहस्य है |

पौराणिक कथाओ के अनुसार भगवान कामदेव महादेव के क्रोध से नष्ट हो गए तो , कामदेव भगवान की पत्नी रति देवी बहुत रोई थी उन्होंने रोते रोते एक कुंड को ही अपनी आसुओं से भर दिया| जब भी लोग यहाँ जाते है लोग इस कुंड पीते है लोगो का मानना की यह पानी पीने से भगवान महादेव ही कृपा आप पर बनी रहती है |

Retas kund उत्तराखंड में स्तिथ बहुत रहस्मयी जिसमे “हर हर महादेव” तथा “ओम नमः शिवाय” बोलने मात्र से यही कुंड के पानी में बुलबुले निकलने लगते है यही किसी चमत्कार से काम नहीं है| ऐसा क्यों होता है इसका रहस्य एक रहस्य  यह सब महादेव ही महिमा है और महादेव अपने प्रत्यक्ष होने का प्रमाण देते हैं |

Retas kund केदारनाथ में सावित्री नदी के समीप  है सावित्री नदी कुछ ही दुरी पर जाकर मंदाकनी नदी में मिल जाती है अर्थात संगम हो जाता है यदि आप चार धाम यात्रा या फिर केदारनाथ यात्रा पर जा रहे है तो आप इस रहस्मयी कुण्ड का दर्शन जरूर करे

यह भी पढ़े- Most Beautiful Places In India : भारत के सबसे खूबसूरत जगह

यह भी पढ़े-  Most Haunted Places In India : भारत की सबसे भूतिया जगह

कैसे जाये – 

यदि आप घूमने का शौक रखते है या फिर आपको रोमांचक जगह के बारे में जानना और घूमने का शौक है| रेतस कुंड जा सकते है यहाँ आने के लिए आपको हरिद्वार से केदारनाथ आप किराये की गाड़ी करके आ फिर आप अपनी खुद की गाडी से केदारनाथ आना होगा बस केदारनाथ से मात्र 500 मीटर की दुरी पर पैदल ट्रैक करके आपको सावित्री नदी के समीप आपको यह कुंड देखने को मिल जायगा| 

पूरी पृथ्वी से ऊपर एक भारत देश ही एक ऐसा देश जहां पर प्राचीन समय ही बहुत सारी स्थान है तो कुछ भी रहस्य बिना सुलझे हुए है और कुछ रहस्य अभी भी अदृश्य है कुछ ऐसे ही बहुत से कुछ और प्राचीन जगह है और अपनी अलग अलग कहानिओ के लिए प्रसिद्ध है जैसे कुछ कुंड भारत के अंदर और भी है अपनी एक अनोखी कहानी के लिए प्रसिद्ध है और उनको देखने और जानने के लिए देश और विदेश से भारी संख्या में पर्यटक जैसे कुछ कुंड इस प्रकार है – बद्री तप्त कुंड, तुलसी शाम कुंड, वार्थला कुंड, दलहि कुंड आती और भी कुंड है जो अपनी कुछ प्राचीन कहानी के लिए प्रसिद्ध है |

Share This

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

Author

  • Deepak Mourya

    नमस्ते! मेरा नाम दीपक मौर्य है। मुझे घूमने-फिरने का बहुत शौक है और मैं अपने यात्रा के अनुभवों को साझा करना बहुत पसंद करता हूँ। मैं यात्रा ब्लॉग "Yatra Nature" का लेखक और संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से मैं अपने विभिन्न यात्राओं के दौरान देखी गई सुंदर जगहों, अनुभवों और यादों को आप सभी के साथ साझा करता हूँ। मैं प्रकृति प्रेमी हूँ और खासतौर पर पहाड़ों और झरनों की ओर आकर्षित होता हूँ। मेरे ब्लॉग में आपको भारत और दुनिया भर की अद्भुत जगहों के बारे में विस्तृत लेख और खूबसूरत तस्वीरें मिलेंगी।

    View all posts

Leave a Comment

Rock Climbing in india : भारत के किन किन स्थानों पर आप रॉक क्लाइम्बिंग करे इस नदी पर है 5 नदियो का संगम : 5 river sangam in the world कपल्स के लिए रोमांच से भरी नैनीताल की यह खास जगह आगरा मे घूमने के बेहद खूबसूरत जगह जो अपने नहीं देखी होंगी मनाली मे घूमने की 10 बेहद खूबसूरत जगह : Top 10 Manali Tourist Places