Camping in rishikesh : ऋषिकेश की कैंपिंग कैसे करे, कहाँ करे

Introduction (परिचय)

ऋषिकेश को “योग की नगरी” ने नाम से भी जाना जाता है, ऋषिकेश एक बहुत ही पवित्र नगरी है जो इंसान को आध्यात्मिक से जोड़ती है | ऋषिकेश ने हर साल देश-विदेश से बहुत भारी संख्या के लोग यहाँ कुछ पल शांति के बिताने के लिए आते है | कैंपिंग और एडवेंचर गतिविधियों के लिए ऋषिकेश सबसे बेहतरीन जगह है | यहाँ पर आप गंगा के किनारे camping in rishikesh कर सकते है | 

Importance of camping (ऋषिकेश में कैंपिंग का महत्व)

गंगा के किनारे शांतिपूर्ण वातावरण में रुकने और खुले आसमान के नीचे सोने का अवसर प्रदान करता है | खास कर शहर मे रहने वाले लोग भीड़ भाड़ से दूर आकर camping in rishikesh कर सकते है | कैंपिंग के दौरान आपको जीवन को एक अलग ही सुकून मिलता है तो शायद आप अपने जीवन मे कभी महसूस ही न किया हो | 

Camping places (कैंपिंग के प्रमुख स्थान)

ऋषिकेश खास तौर से कैंपिंग और एडवेंचर एक्टिविटी के लिए जाना जाता है ऋषिकेश मे बहुत सारे स्थानों पर कैंपिंग होती है वहां जाकर आप camping in rishikesh के मजे ले सकते है | 

Shivpuri (शिवपुरी) :  camping in rishikesh के शिवपुरी कैंपिंग के लिए जाना जाता है| शिवपुरी गंगा नदी के किनारे कैंपिंग और रिवर राफ्टिंग के लिए जाना जाता है यहाँ से अधिकांश बहुत सारे लोग रिवर राफ्टिंग करते है | 

Brahmpuri (ब्रह्मपुरी) : ब्रह्मपुरी ऋषिकेश के पास बहुत ही शांत प्रकृति की गोद मे बसा बहुत ही सुन्दर जगह है यहाँ पर बहुत सारे कैंपिंग स्पॉट है जहाँ आप कैंप के मजे ले सकते है | 

Kaudiyala (कौडियाला) : कौडियाला ऋषिकेश से 24 किमी० की दुरी पर स्तिथ बहुत ही सुन्दर जगह है यहाँ पर गंगा के किनारे सुन्दर सुन्दर बीच है | यहाँ की रिवर राफ्टिंग सबसे ज्यादा लम्बी है, कौडियाला के लोग अपनी शादी के प्री वेडिंग शूट करते है | और यहाँ पर कैंपिंग की भी सुबिधा है | 

Camping activity (कैंपिंग में शामिल गतिविधियाँ)

ऋषिकेश मे कैंपिंग के दौरान आप बहुत सारे एडवेंचर गतिविधियाँ का मजा ले सकते है जो निम्न है –

River rafting (रिवर राफ्टिंग) : कैंपिंग के दौरान ऋषिकेश के विश्व प्रसिद्ध रिवर राफ्टिंग का मजा ले सकते है जिसमे एक हवा भरी हुई नाव पर 8 लोग बैठ कर गंगा नहीं मे लहरों के बीच उतारते है जो बहुत ही मजेदार चीज है | जिसको करने के लिए भारत ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग इसको करने के लिए आते है |  

Bonfire(आग जलना) : कैंपिंग के दौरान आप रात मे आग जलाकर और नाच गाना करके मजे ले सकते हो | जो बहुत ही अनादमय गतिविधि है | 

Yoga and meditation(योग & ध्यान) : ऋषिकेश को योग ही नगरी कहा जाता है तो यहाँ पर कैंपिंग मे आप शांत माहौल ने योग और ध्यान के लिए बहुत अच्छा है | 

Trekking (ट्रेकिंग) : आप ट्रेकिंग के दौरान आप हर भरे जंगल और पहाड़ो की ट्रेकिंग के मजे भी ले सकते है | ट्रेकिंग की बात तो रही है तो आप rishikesh के सुन्दर सुन्दर झरनो के भी ट्रेक कर सकते है जिसमे सबसे प्रसिद्ध नीर वॉटरफॉल (neer waterfall) है 

Swimming pool (स्विमिंग पूल) : आप camping in rishikesh के दौरान कैंप के पास में स्तिथ स्विमिंग पूल में मजे कर सकते है | 

Best time of camping (ऋषिकेश में कैंपिंग के लिए उचित समय)

ऋषिकेश मे कैंपिंग करने के लिए आपको किसी अच्छे समय की तलाश है तो आप अक्टूबर से अप्रैल कर किसी भी महीने के यहाँ camping in rishikesh कर सकते है | इस समय यहाँ का मौसम बहुत ही सुहावना रहता है | अगर हो सकते तो बारिश यानि मानसून के मौसम में यहाँ आने से बचे | मानसून मे यहाँ गंगा के पानी का बहाव तेज़ और लेंस लाइड (पत्थरो का गिरना) का खतरा बाद जाता है | और बारिश के मौसम में River rafting को भी बंद कर दिया जाता है | 

Camping tips (कैंपिंग के दौरान सुरक्षा सुझाव)

camping in rishikesh करने से पहले आपको कुछ जरुरी बातो है ध्यान रखना बेहद जरुरी है | 

  • यहाँ पर बहुत सारे कैंप ऐसे ही जिसका कोई पंजीकरण नहीं है तो आप सही तो मान्यता प्राप्त कैंप का चयन करे | 
  • गंगा के किनारे कैंपिंग करते समय सुरक्षा का विशेष ध्यान रखे | जल नियमो का पालन करे | 
  • कैंप के बाद ट्रेकिंग के दौरान अपने साथ कोई गाइड जरूर रखे तो जरुरत की सारी चीज भी अपने साथ रखे | 

Camping prize (कैंपिंग के पैकेज और कीमतें)

ऋषिकेश मे कैंपिंग की कीमते हर समय घटती और बढ़ती रहती है Rishikesh मे बहुत सारे स्थानों पर कैंपिंग की सुबिधा उपलब्ध है | camping in rishikesh मे हर तरह की सुविधा मिल जाएगी रुकने के लिए बेड (bed), खाना खाने के लिए अच्छा अपने पसंद का खाना, स्विमिंग पूल, गार्डन आदि सुविधाएं प्रदान की जाती है|

आपको camping in rishikesh मे यदि हम प्राइज की बात करे तो 1500 से 4000 तक के बीच में आपको देना होगा | आपको अपने बजट के हिसाब से कैंप में रुक सकते है | 

How to reach (कैसे जाये)

Rishikesh जाने के लिए आपके पास 3 माध्यम है रेल, सड़क, वायुयान आप इन तीनो माध्यम में से किसी एक माध्यम के जरिये यहाँ तक आ सकते है | 

वायुयान द्वारा (via air) : यदि आप ऋषिकेश हवाई जहाज के जरिये आने चाहते है तो आपको rishikesh के सबसे नजदीक जॉली ग्रांट हवाई अड्डा देहरादून है वहां के आप आसानी से ऋषिकेश पहुंच सकते है | 

रेल द्वारा (via Train) : यदि आप camping in rishikesh के लिए आते है तो रेल सबसे सस्ता तो आसान ऑप्शन हो सकता है | यहाँ आने के आपको सीधा दिल्ली या किसी बड़े शहर से ऋषिकेश के लिए ट्रैन मिल जायगी, यदि आपको डायरेक्ट ऋषिकेश के के लिए ट्रैन नहीं मिल रही है तो आप हरिद्वार आ सकते है यहाँ से ऋषिकेश कुछ ही दुरी पर स्तिथ है |  

सड़क द्वारा (via Road) : अगर आप सड़क के जरिये rishikesh आना चाहते है तो आपको अपने पास के शहर से बस आसानी से हरिद्वार या ऋषिकेश के लिए मिल जायगी यह फिर आप टैक्सी या खूब ही गाडी से भी यहाँ तक पहुंचा जा सकता है | 

Conclusion (निष्कर्ष)

ऋषिकेश में कैंपिंग (camping in rishikesh) करना एक अच्छा और यादगार पल हो सकता है कैंपिंग के लिए ऋषिकेश सबसे उचित जगह है | यहाँ प्रकृति की गोद और गंगा के किनारे camping करना एक अच्छा और यादगार साबित हो सकता है | चाहे आप एडवेंचर के शौकीन हो या फिर या शांत वातावरण मे कुछ पल बिताना चाहते हो तो rishikesh आपकी उम्मीद से ज्यादा खुशी प्रदान करेगा | 

Share This

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

Author

  • Deepak Mourya

    नमस्ते! मेरा नाम दीपक मौर्य है। मुझे घूमने-फिरने का बहुत शौक है और मैं अपने यात्रा के अनुभवों को साझा करना बहुत पसंद करता हूँ। मैं यात्रा ब्लॉग "Yatra Nature" का लेखक और संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से मैं अपने विभिन्न यात्राओं के दौरान देखी गई सुंदर जगहों, अनुभवों और यादों को आप सभी के साथ साझा करता हूँ। मैं प्रकृति प्रेमी हूँ और खासतौर पर पहाड़ों और झरनों की ओर आकर्षित होता हूँ। मेरे ब्लॉग में आपको भारत और दुनिया भर की अद्भुत जगहों के बारे में विस्तृत लेख और खूबसूरत तस्वीरें मिलेंगी।

    View all posts

Leave a Comment

Rock Climbing in india : भारत के किन किन स्थानों पर आप रॉक क्लाइम्बिंग करे इस नदी पर है 5 नदियो का संगम : 5 river sangam in the world कपल्स के लिए रोमांच से भरी नैनीताल की यह खास जगह आगरा मे घूमने के बेहद खूबसूरत जगह जो अपने नहीं देखी होंगी मनाली मे घूमने की 10 बेहद खूबसूरत जगह : Top 10 Manali Tourist Places