Almora Tourist Places : 8 Best Attractions for Nature Lover

Introduction (परिचय)

उत्तराखंड के कुमांउ मण्डल मे स्तिथ अल्मोड़ा शहर अपने शांत वातावरण, हरे भरे पहाड़ो और इतिहास एवं अपनी संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है | यहाँ पर स्तिथ बहुत सारे almora tourist places है जो यहाँ के घूमने के पर्याप्त है तो आज हम इस ब्लॉग मे अल्मोड़ा के कुछ बेहद सुन्दर सुन्दर जगहों के बारे मे जानेगे तो बेहद ही खूबसूरत है तो आपको अंदर के आप बहुत ही शांत महसूस करायेंगी | 

1. Binsar National Park (बिनसर वन्यजीव अभ्यारण)

almora tourist places

उत्तराखंड के अल्मोड़ा से 24 किमी० की दूरी पर स्तिथ almora tourist places मे बिनसर एक बहुत ही शांत को प्राकृतिक खूबसूरत जगह है | यहाँ पर आपको जंगल मे वन्य जीव भी देखने को मिल सकते है | यदि आप प्रकृति प्रेमी है तो आपके लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है | यहाँ से आप हिमालय की ऊँची बर्फ से ढकी हुई चोटियाँ देख सकते है यहाँ पर बहुत साड़ी पक्षियों की प्रजाति भी रहती है | 

Things To Do : आप जंगल मे ट्रेकिंग और वन्य जीवो को देख सकते है | 

2. Kasar devi Temple (कसार देवी मंदिर)

कसार देवी मंदिर अपनी अलौकिक शक्तियो के लिए प्रसिद्ध है यह एक बहुत ही प्राचीन मंदिर है यहाँ पर चुम्बकीय क्षेत्र है यह जगह ध्यान और योग के लिए बहुत ही मशहूर है | कसार देवी मंदिर से आप खूबसूरत वादियों के बहुत ही अनोखे नज़ारे देख सकते है जो एक दम दिल को सुकून देने वाले होते है | यदि आप almora tourist places को घूमने आ रहे है तो आप कसार देवी मंदिर अवश्य घूमे | 

Things To Do : ध्यान, योग अध्यात्मिकता के लिए उचित स्थान | 

3. Jageshwar Temple (जागेश्वर धाम मंदिर)

jageshwar dham almora

जागेश्वर धाम 12 ज्योतिर्लिङ्ग मे से एक अष्टम स्थान का ज्योतिर्लिंग है जो भगवान् शिवजी को समर्पित है माना जाता है यहाँ पर भगवान शिवजी और सप्त ऋषियो ने यहाँ पर तपस्या की थी यहाँ पर बहुत सारे छोटे बड़े मंदिर है जागेश्वर धाम का मंदिर काफी हद तक केदारनाथ मंदिर की तरह बना हुआ है | जागेश्वर धाम मंदिर पहाड़ो मे बड़े बड़े जंगल के बीच में बना हाउ बहुत ह पवित्र स्थान है | यहाँ के मंदिरों की स्थापत्य कला और प्राकृतिक परिवेश दोनों ही बेहद मनमोहक हैं।  

Things To Do : मंदिर के पूजा अर्चना , शांतिपूर्ण वातावरण के कुछ अच्छे पल बिताना, खूबसूरत फोटोग्राफी करना आदि | 

4. Chitai Golu Devta Temple (चितई गोलू देवता मंदिर)

अल्मोड़ा मे स्तिथ चितई गोलू देवता का मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध है जिसको न्याय का देवता भी कहा जाता है | ऐसा माना जाता है यदि आपका केस कोर्ट मे चल रहा है तो यहाँ पर अपनी अर्जी लगाने से आप केस से मुक्त हो सकते है यदि आपका केस खत्म हो जाये तो आप यहाँ पर एक घंटी चढ़ा सकते है | यहाँ पर हजारो लाखो के संख्या मे घंटी लगाई हुई है | यह एक धार्मिक आस्था का केंद्र है जो हिन्दू धर्म की आस्था से जुड़ा हुआ है | 

Things To Do : मंदिर दर्शन, केस की अर्जी लगाना खुली वादियों के मजे लेना |  

5. Zero Point (जीरो पॉइन्ट)

almroa tourist places मे जीरो पॉइंट अल्मोड़ा के बिनसर के स्तिथ है यह एक मानव निर्मित टॉवर है जो बिनसर मे जंगल के बिलकुल बीचो बीच मे बना हुआ है | जो जमीन से 2400 मीटर की उचाई पर स्तिथ है यहाँ से आप वादियो के 360 डिग्री व्यू देखा जा सकता है जो बहुत ही अद्भुत दिखाई देता है | यह से अल्मोड़ा के न० 1 व्यू दखाई देता है | 

Things To Do : यहाँ तक जाने के लिए ट्रेकिंग, हिमालय श्रेणी का अद्भुत दृश्य देख सकते हो | 

6. Bright End Corner (ब्राइट एंड कॉर्नर)

अल्मोड़ा मे स्तिथ ब्राइट एंड कॉर्नर एक बहुत ही सुन्दर जगह है यह almora tourist places की सब जगहों मे से बहुत ही सुन्दर जगह है यहाँ से एक बार कोई भी निकल के जाता है जो यहाँ का ही बन कर रह जाता है | क्योकि इस स्थान सूर्योदय और सूर्यास्त का बेहद सुन्दर नज़ारा देखा जा सकता है यदि आप यहाँ आकर एक बार यह दृश्य अपनी आँखों से देख लिया तो आप यह कभी भूल नहीं पाओगे | 

Things To Do : सूर्योदय और सूर्यास्त का बेहद सुन्दर नज़ारे देख सकते हो और फोटो वीडियो भी बना सकते हो | 

7. kataarmal surya temple (कटारमल सूर्य मंदिर)

यदि आप ऐतिहासिक चीज मे दिलचस्पी रखते है तो यहाँ मंदिर almora tourist places का एक बहुत ही अच्छा स्थान है | कटारमल सूर्य मंदिर एक बहुत ही प्राचीन मंदिर है यह मंदिर सूर्य देवता जको समर्पित है | इस मंदिर की वास्तु कला अद्वितीय है | 

Things To Do : मंदिर दर्शन, पुरातात्विक संरचनाओं का अवलोकन | 

Dhokaney waterfall

ढोकने वॉटरफॉल के बहुत ही खूबसूरत झरना है जो पहाड़ो की वादियों के बीच मे बहरा हुआ बहुत ही सुन्दर प्रतीत होता है | यह झरना बेहद खूबूसरत होने के साथ साथ साल के हर महीने इसका पानी बहता रहता है | यहाँ पर परिवेश बहुत ही शांत हो सुन्दर है यहाँ पर आपको छोटे रुकने के लिए आपको कैम्प की भी सुविधा मिल जाएगी | ढोकने वॉटरफॉल almora tourist places का बहुत ही सुन्दर स्थान है इसके बारे में अधिक जानने के लिए क्लिक करे Read More 

Things To Do : यहाँ पर आप कैंपिंग, पिकनिक और झरना मे नहाने का आनंद ले सकते है | 

How To Reach (कैसे जाये)

Via Air (हवाई जहाज द्वारा) :

Almora tourist places घूमने आने के लिए आप हवाई जगह के जरिये यहाँ एक आ सकते है यदि आप प्लेन से आ रहे है तो आपको अल्मोड़ा के निकटतम पंत नगर हवाई अड्डा आना होगा जो अल्मोड़ा से 115 किमी की दुरी पर स्तिथ है | फिर आप वहां से बस टेक्सी और कैब से अल्मोड़ा तक जा सकते है | 

Via Train (रेलगाड़ी द्वारा):

यदि आप ट्रैन से जरिये almora tourist places घूमना चाहते है तो आपको निकटतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम आना होगा जो नैनीताल को अल्मोड़ा जाने का सबसे निकट रेलवे स्टेशन है जहाँ से अल्मोड़ा की दूरी 85 किमी० है | यहाँ आने के बाद आप किसी शेयर्ड टेक्सी या बस के जरिये अल्मोड़ा तक आ सकते है | 

Via Road (सड़क द्वारा):
यदि आप आप अल्मोड़ा सड़क के माध्यम से आ रहे है तो यह विकल्प भी बहुत अच्छा है | आप हर बड़े शहर दिल्ली या किसी भी शहर से हल्द्वानी के लिए बस मिल जायगी फिर वहां से आसानी से अल्मोड़ा की बस मे बैठकर almora पहुंच सकते है | 
  • दिल्ली से अल्मोड़ा: लगभग 370 किलोमीटर
  • नैनीताल से अल्मोड़ा: लगभग 65 किलोमीटर
  • पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा: लगभग 120 किलोमीटर

Conclusion (निष्कर्ष)

अल्मोड़ा न केवल प्राकृतिक सौदर्य के लिए बल्कि प्राचीन ऐतिहासिक धरोहर और धार्मिक मंदिरो के लिए प्रसिद्ध है | यदि आप कोई शांत शांत पर योग और अध्यात्मिकता के लिए कोई स्थान ढूंढ रहे है तो आपके लिए almora एक बहुत ही अच्छा जगह है | और वहां पर जाकर almora tourist places को भी घूम सकते है |  

Share This

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Author

  • Deepak Mourya

    नमस्ते! मेरा नाम दीपक मौर्य है। मुझे घूमने-फिरने का बहुत शौक है और मैं अपने यात्रा के अनुभवों को साझा करना बहुत पसंद करता हूँ। मैं यात्रा ब्लॉग "Yatra Nature" का लेखक और संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से मैं अपने विभिन्न यात्राओं के दौरान देखी गई सुंदर जगहों, अनुभवों और यादों को आप सभी के साथ साझा करता हूँ। मैं प्रकृति प्रेमी हूँ और खासतौर पर पहाड़ों और झरनों की ओर आकर्षित होता हूँ। मेरे ब्लॉग में आपको भारत और दुनिया भर की अद्भुत जगहों के बारे में विस्तृत लेख और खूबसूरत तस्वीरें मिलेंगी।

    View all posts

Leave a Comment

Rock Climbing in india : भारत के किन किन स्थानों पर आप रॉक क्लाइम्बिंग करे इस नदी पर है 5 नदियो का संगम : 5 river sangam in the world कपल्स के लिए रोमांच से भरी नैनीताल की यह खास जगह आगरा मे घूमने के बेहद खूबसूरत जगह जो अपने नहीं देखी होंगी मनाली मे घूमने की 10 बेहद खूबसूरत जगह : Top 10 Manali Tourist Places