Discover Neem Karoli Dham: नीम करोली बाबा कैची धाम आश्रम

About Neem Karoli Baba : नीम करोली बाबा का परिचय

Neem Karoli Dham वाले नीम करोली बाबा का जन्म सन 1900 में उत्तर प्रदेश के अकबरपुर में हुआ था इसने वास्तविक नाम लक्ष्मीनारायण शर्मा था और पिता का नाम दुर्गा प्रसाद था | बड़ा नीम करोली जी के जीवन में अनेको बार चमत्कार हुए है इसलिए इसको भगवान हनुमान जी का अवतार माना जाता है लकिन बाबा जी खुद को एक साधारण व्यक्ति मानते थे |  

neeem karoli dham

इसकी प्रारंभिक शिक्षा इनके गांव में ही हुई थी इसका 11 वर्ष की आयु में ही विवाह हो गया था लकिन इन्होने तब से अपना घर त्याग दिया था | और गुजरात के एक वैष्णव मठ में दीक्षा ली और वहाँ से अनेको जगह का भ्रमण किआ उसके बाद यह एक बार फिर यह अपने घर लौट आये | वह पर उन्हें 2 पुत्र और 1 पुत्री प्राप्त हुए उसके बाद यह एक बार फिर घर त्याग दिया और और घूमते घूमते उत्तराखंड के नैनीताल जिला के एक छोटे से गांव कैची धाम पहुंचे | यहाँ पर इन्होने सन 1964 मे आश्रम की स्थापना की आप को बता दे की नीम करोली बाबा जी का आश्रम भारत में ही नहीं पुरे विश्व भर में अनेको स्थान पर है बीते कुछ सालो से यह चर्चा में बना हुआ है  

एक चमत्कार की बात करे तो यह है की एक बार नीम करोगी बाबा जी कही भ्रमण के लिए ट्रेन जा रहे थे तो उनके पास ट्रैन का टिकट नहीं था तो टिकट कलेक्टर (टीटी) ने उन्हें गाडी से निचे उतर दिया था फिर ऐसा चमत्कार हुआ की बाबा जी को उतारते ही गाडी के इंच आगे नहीं बड़ी थी गाडी का ड्राइवर ने चेक किया तो सब चीज ठीक होने के बाबजूद भी गाडी आगे नहीं बढ़ रही थी तभी वहाँ पर एक नीम करोली बाबा का भक्त था था तो उसने बताया की तुम ने जिसको उतरा था है उनकी ही वजह से गाडी आगे नहीं बढ़ रही है तभी टी टी ने उनको बहुत आदर पूर्वक दोबारा गाडी में बैठाया तब गाडी एक दम आगे बढ़ गयी तो ऐसे ही कुछ चमत्कार किये है नीम करोली बाबा जी ने | 

Kaichi Dham Ashram : कैची धाम आश्रम 

Neem karoli dham जी का आश्रम बहुत ही प्रसिद्ध आश्रम है Neem karoli dham जो उत्तराखंड के नैनीताल जिला से लगभग 28 किमी की दुरी पर बहुत ही शांत माहौल में पहाड़ो के बीच बसा हुआ है | यहाँ पर 60 साल पुराना हनुमान जी का मंदिर है जिसकी स्थापना नीम करोली बाबा जी ने की थी | माना जाता है की यहाँ पर जो भी भक्त श्रद्धा पूर्वक आता है तो उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है | 

यदि आप भी नीम करोली या हनुमान जी के भक्त है तो आपको यहाँ अवश्य आना चाइये  यदि आप यहाँ आना चाहते है तो आपको सबसे पहले उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में आना होगा यहाँ आने के लिए आप 3 माध्यम से आ सकते है| 

नीम करोली बाबा भारत में ही नहीं पुरे विश्व भर में प्रसिद्ध है | नीम करोली बाबा के भक्त बहुत बड़ी बड़ी हस्ती है जैसे – एप्पल कंपनी के CEO स्टीव जॉब्स , माइक्रोसॉफ्ट के मालिक विलगेट्स , भारत क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाडी विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आदि | 

neem-karoli-baba

Image by : Temple Darshan yatri

Neem karoli dham आने के लिए आप इन 3 तरीको से आ सकते है |

By Road (सड़क द्वारा):

यदि आप कैची धाम सड़क से आना चाहते है तो आपको सबसे पहले कैची धाम के निकटतम शहर हल्द्वानी आना होगा | हल्द्वानी ने लिए दिल्ली जैसे बड़े शहर से आसानी से बस की सुविधा उपलब्ध है | या फिर आप डायरेक्ट भाड़े की गाडी बुक करके यहाँ तक आ सकते है |

By Train (रेलगाड़ी के द्वारा):

यदि आप ट्ट्रेन से आना चाहते है तो आपको सबसे पहले की भी शहर से काठगोदाम रेलवे स्टेशन आना होगा यह हल्द्वानी से ८ किमी आगे का लास्ट स्टेशन है है जोकि कैची धाम के सबसे निकट है फिर वहाँ से बस या गाडी से जा सकते है |

By Air (वायुमार्ग द्वारा):

यदि आप फ्लाइट से आना चाहते है है तो आपको पंतनगर हवाई अड्डा आना होगा जो कैची धाम के समीप है फिर वहाँ से आप कोई गाडी बुक करके कैची धाम जा सकते है

और कहाँ – कहाँ घूमे :

यदि आप Neem karoli dham  आने का प्लान कर लिए है तो आप उत्तराखंड के और बहुत सी जगहों पर जा सकते है | कैची धाम ने आश्रम में दर्शन करने के बाद सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशन नैनीताल भी जा सकते है वहाँ आप बोटिंग और मॉल रोड घूम सकते है और बहुत जगह है जो आप नैनीताल म घूम सकते है 

आप वहाँ से छोटा कैलाश ट्रैक कर दर्शन कर सकते है |  आप भीमताल भी जा सकते है वहाँ की मार्किट और बोटिंग को एन्जॉय कर सकते है | आप सात ताल भी जा सकते है | 

Share Here :

Facebook
Twitter
WhatsApp

Author

  • Deepak Mourya

    नमस्ते! मेरा नाम दीपक मौर्य है। मुझे घूमने-फिरने का बहुत शौक है और मैं अपने यात्रा के अनुभवों को साझा करना बहुत पसंद करता हूँ। मैं यात्रा ब्लॉग "Yatra Nature" का लेखक और संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से मैं अपने विभिन्न यात्राओं के दौरान देखी गई सुंदर जगहों, अनुभवों और यादों को आप सभी के साथ साझा करता हूँ। मैं प्रकृति प्रेमी हूँ और खासतौर पर पहाड़ों और झरनों की ओर आकर्षित होता हूँ। मेरे ब्लॉग में आपको भारत और दुनिया भर की अद्भुत जगहों के बारे में विस्तृत लेख और खूबसूरत तस्वीरें मिलेंगी।

    View all posts

Leave a Comment

Rock Climbing in india : भारत के किन किन स्थानों पर आप रॉक क्लाइम्बिंग करे इस नदी पर है 5 नदियो का संगम : 5 river sangam in the world कपल्स के लिए रोमांच से भरी नैनीताल की यह खास जगह आगरा मे घूमने के बेहद खूबसूरत जगह जो अपने नहीं देखी होंगी मनाली मे घूमने की 10 बेहद खूबसूरत जगह : Top 10 Manali Tourist Places