भारत एशिया महाद्वीप सबसे खूबसूरत देश है। भारत में बहुत सारी भाषाए बोली जाती है। जिसमे से हिंदी सबसे सर्वश्रेष्ठ और भारत की मातृभाषा है भारत की राजधानी दिल्ली जो की बहुत बड़ा शहर है। इंडिया में बहुत सभी धर्म के लोग निवास करते है और बहुत की मिलझुल तथा सभी साथ में रहते है भारत 28 राज्य से मिलकर बना हुआ है। भारत में बहुत सी जगह है जहा पर देश-विदेश से पर्यटक घूमने के लिए आते है।


most beautiful places in india
वैसे तो पूरा इंडिया में ही पर्यटक घूमते है लकिन इंडिया में भी कुछ ऐसी जगह है जहाँ की खूबसूरती देखने लायक है अतः इन कुछ जगहो पर लाखो की संख्या मई देश विदेश से लोग घूमने के लिए आते है और उनकी प्रशंसा भी करते है जिनमे से कुछ most beautiful place in india निम्न है
1 .Uttrakhand
most beautiful places in india की सीरीज मे उत्तराखंड भारत का सबसे खूबसूरत राज्य है यहाँ पर बहुत लाखो की संख्या में लोग घूमने के लिए आते है उत्तराखंड को देव भूमि भी बोला जाता है क्युकी यहाँ पैर महादेव जी का वास है उत्तराखंड के बहुत से जगह है जहा पर बहुत से लोग घूमने आते है जैसे – हरिद्वार , ऋषिकेश ,नैनीताल ,मूसरी ,देहरादून ,चोपता ,केदारनाथ ,बद्रीनाथ, यमनोत्री , गंगोत्री , तुंगनाथ आदि बहुत से धार्मिक स्थान है है आगे हम इस ब्लॉग पर सब स्थानों के बारे में विस्तार पूर्वक जानेंगे |
यह उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत जगह है|
2.Andaman And Nicobar Islands
भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश है जो की 572 छोटे-बड़े दीपों से मिलकर बना हुआ है इसकी राजधानी पोर्ट ब्लेयर हैअंडमान एक बहुत ही खूबसूरत आइलैंड है जो जिसकी खूबसूरती देखने के लिए देश और विदेश से लोग यहां पर आते हैं. यहां पर बहुत सारी ऐसी जगह है जहां पर आप बहुत एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं जैसे- स्कूबा डाइविंग, वोटिंग, राफ्टिंग, और अनेक एक्टिविटीज जो आप यहां पर संबंध के अंदर कर सकते हो |यदि आपकी नई शादी हुई है या आप टाइम स्पेंड करना चाहते हैं अपनी वाइफ के साथ तो यह वाला प्लेस आपके लिए बहुत ही पीसफुल और एंजॉयमेंट हो सकता है जहां पर बहुत सारी एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हो
कहां-कहां घूमें-
वैसे अंडमान और निकोबार के अंदर बहुत सारी जगह है जहां पर आप घूम सकते हो लेकिन कुछ फेमस जगह के नाम में यहां पर रिकमेंड करूंगा जैसे कि सेल्यूलर जेल और हैवलॉक आईलैंड एंड सीफूड रेस्टोरेंट यह बहुत सारी जगह है जहां पर आप ढूंढ सकते हो इनके अलावा भी बहुत सारे आइलैंड है जहां पर आप वोट के द्वारा यहां पर जा सकते हो
वेब स्टोरी :https://yatranature.in/best-place-visit-in-mussoorie/
3.Dal Lake
most beautiful places in india सीरीज में जम्मू कश्मीर को स्वर्ग माना गया है हमारे जम्मू कश्मीर में ही एक लेक है डल लेक जो बहुत ही सुंदर और मनमोहक दृश्य दर्शाती है यहां पर जाने के लिए आपको सबसे पहले श्रीनगर जाना होगा डल लेक में पूरा एक गांव बसा हुआ है वह पर लोग पानी के ऊपर बने हुए घरो में रहते है वह के स्थानीय लोग नाव के जरिये अपना सामान बेचते है डल लेक घूमने के लिए लाखो की संख्या में पर्यटक हर साल यहाँ आते है और वह के डल लेक में ही कैंपिंग दुकान बैंक सारे घूमते है जोकि लेक के ऊपर घूमते घूमते मिल जाता है
कब जाएं-
डाल ले घूमने के लिए वैसे तो कोई उचित टाइम नहीं है लेकिन आप किसी भी मौसम में घूम सकते हैं लेकिन सबसे बेस्ट मौसम होता है जून से अगस्त तक का यह सबसे बेस्ट मौसम रहता है क्योंकि बारिश भी होती है तो यहां पर जाना बहुत ही अच्छा लगता है सारे पहाड़ हरे-भरे दिखाई देते हैं जिससे आपको बहुत ही ज्यादा सुकून भरा एहसास होगा |
4.Dudhsagar Falls, Goa
गोवा घूमने का सपना हर किसी का होता है| तो चलो आज वहीं के गोवा के एक झरने के बारे में करेंगे बताते हैं यदि आप घूमने का शौक रखते हैं तो आप दूधसागर वॉटरफॉल जरूर जाइएगा यह वॉटरफॉल कर्नाटक और गोवा के बीच बॉर्डर पर बसा एक बहुत ही खूबसूरत झरना है जो भारत के सबसे उंचे वॉटरफॉल में से एक है इसकी ऊंचाई लगभग 310 मीटर की है| और यह मांडवी नदी पर स्थिति यह झरना एक दूध की तरह गिरता हुआ प्रतीत होता है इसलिए यह झरना को दूध सागर बोलते हैं| यहां हर साल लाखों की संख्या में देश और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए आते हैं| most beautiful places in india मे दूधसागर वॉटरफॉल को भी फर्स्ट पोजीशन पर रख सकते है |
कैसे और कब जाये –
वैसे तो आप कभी भी जा सकते हो साल के 12 महीने में लेकिन कुछ कुछ महीने इसके लिए उचित उचित होते हैं| जैसे मानसून का महीना जुलाई से लेकर अगस्त तक क्योंकि इस समय बारिश के कारण पूरा झरना एक मनमोहन दृश्य दिखता है |
यदि आप दूधसागर घूमना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको दिल्ली आना होगा दिल्ली से यहां दो रूट से जा सकते हैं हवाई जहाज और रेलवे के द्वारा सबसे पहले आपको बुआ की राजधानी जाना होगा वहां से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है
5.Munnar, Kerala
दक्षिण भारत में स्थित मन्नार केरल तमिलनाडु के बॉर्डर पर स्थित एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है |दक्षिण भारत की सबसे ऊंची चोटियों में स्थित सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन है| मुन्नार बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है जोकि most beautiful places in india का हिस्सा है | जहां पर बहुत बड़े-बड़े चाय के बागान जोकि विश्व भर में प्रसिद्ध है यहां की चाय पूरे विश्व में एक्सपोर्ट की जाती हैयह साल के 12 महीने 24 दिन पूरा हरा भरा रहता है मानो यहां पर बादल नीचे आ गए हैं तुम उसको बादलों को अपने हाथ से छू सकते हो उनको महसूस कर सकते हो| यह मनमोहक दृश्य आपको और कहीं देखने को नहीं मिलेगा
6.Zanskar Valley, Ladakh
जांस्कर वैली भी (most beautiful places in india) लद्दाख राज्य के कारगिल जिले में टेथिस हिमालय का एक हिस्सा जो लगभग 12000 फीट की ऊंचाई पर स्थित बहुत ही खूबसूरत जो की स्वर्ग का एहसास हो जाती है ऊंचे ऊंचे बरफ के पहाड़ों से घिरी यह घाटी विश्व भर में बहुत प्रसिद्ध है | यहां पर सर्दियों के मौसम नवंबर से फरवरी तक नदी पर एक बर्फ की चादर बन जाती है जिसको देखने के लिए विश्व भर से पर्यटक यहां पर आते हैं जो भी बहुत ही खूबसूरत दिखाई देती है उसको शब्दों में बयां नहीं कर सकतेइसका एक्सपीरियंस वहां पर जाकर ही लिया जा सकता है |
7.Loktak Lake, Manipur
भारत के पूर्वी भाग मणिपुर राज्य राजनीति स्थित बहुत ही खूबसूरत झील है जोकि मणिपुर की राजधानी इंफाल से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है पूरे विश्व भर में एकमात्र यही झील है जो तैरती है इसलिए इसको फ्लोटिंग लेक तथा इसको “के वुल लामजाऊ राष्ट्रीय उद्यान” भी बोला जाता है एक मीठे पानी की झील है यह अपनी अलौकिक सुंदरता के कारण विश्व भर में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है | लोकटक झील भी most beautiful places in india की खूबसूरत जगहों में से एक है |
8.Jim Corbett National Park, Uttarakhand
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क उत्तराखंड के रामनगर में स्थित बहुत ही सुंदर भारत का सबसे पहला राष्ट्रीय उद्यान है जिसका पहला नाम “हेली” था | फिर इसको बदलकर इसका नाम जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क रख दियाऔर अभी रीसेंट में इसका नाम फिर से बदलकर रामगंगा नेशनल पार्क रख दिया गया है | यहां पर सबसे ज्यादा जंगली जानवर जैसे – शेर, चीता, हाथी,आदि की प्रजाति पाई जाती है यहां पर आप जंगल सफारी का आनंद जिप्सी के द्वारा कर सकते हैं | यहां पर बहुत सारी घूमने की जगह है जैसे जिम कॉर्बेट वॉटरफॉल जो की बहुत ही खूबसूरत है |
9.Khajjiar, Himachal Pradesh
खजियार हिमाचल प्रदेश राज्य मे के चंबा जिले में स्थित पहाड़ों से घिरा हुआ एक गांव है जो बहुत ही खूबसूरत दिखाई देता है इसको मिनी स्विट्ज़रलैंड भी बोला जाता है
10.Jaipur, Rajesthan
भारत का सबसे खूबसूरत शहर में से एक जयपुर जो की राजस्थान राज्य में स्थित सबसे खूबसूरत शहर है जो एक most beautiful places in india का पार्ट है| जयपुरअपनी स्वच्छता तथा ऐतिहासिक किला के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है जैसे कि यहां पर आमिर फोर्ट,हवा महल,जंतर मंतर, सिटी पैलेस,जलमहल, बिरला टेंपल, पिंक सिटी,अल्बर्ट हॉल म्यूजियम, नाहरगढ़ फोर्ट, जो यहां के प्रमुख पर्यटक स्थल है जिसको देखने के लिए देश व विदेश से यहां पर पर्यटक आते हैं जयपुर बहुत ही सुंदर और क्लीन सिटी है
1 thought on “Top 10 Most Beautiful Places In India : भारत के सबसे खूबसूरत जगह”