9 Best places visit in summer in india : गर्मिओ की छुट्टियों में यहाँ जाये

Best Places Visit In Summer Destination (गर्मिओ में घूमने की सबसे अच्छी जगह ) :

गर्मिओ की छुट्टियों का इंतज़ार बच्चे पुरे साल करते है क्युकी बहुत सारे बच्चे इस गर्मिओ की छुट्टीयो में अपने रिस्तेदारो के घर जाते है कुछ बच्चे अपनी नानी की घर जाते है कुछ बच्चो के घरवाले अपने परिवार के साथ कही सुकून भरी डेस्टिनेशन जाते है | तो यह है Best places visit in summer आज हम ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में बात करेंगे की आप इन गर्मिओ की छुट्टियों मई कहा कहा जा सकते है हमारे भारत में ऐसे बहुत सी जगह है जहा पर आप गर्मिओ की छुट्टियों में सुकून भरा एहसास दिलाएंगे | 
Best places visit in summer

1. Kashmir (कश्मीर) :

यदि आप गर्मिओ की छुट्टी में कही जाना चाहते है यदि आप उत्तर भारत में रहते है तो आपके लिए सबसे अच्छी जगह रहेगी कश्मीर| कश्मीर को स्वर्ग भी कहा जाता है या दुनिया का दूसरा स्विट्ज़रलैंड माना जाता है | यहाँ पर आप अपने दोस्तों या फिर परिवार के साथ गर्मिओ की छुट्टी बिताने आ सकते है | कश्मीर में बहुत सी जगह है जहा आप घूम सकते है जैसे की – पहलगांव ,खजियार , गुलमर्ग , सोनमर्ग , श्रीनगर आदि और तो और यहाँ पर आप कुछ दार्शनिक स्थल भी घूम सकते हो जैसे – माता वैष्णो देवी, अमरनाथ इत्यादि | 

How to reach kashmir (कैसे जाये ):

कश्मीर आप 3  तरीको से जा सकते है 

By road (सड़क के द्वारा) :

यदि आपने कश्मीर आने का प्लान बना ही लिया है तो आप अपनी खुद की गाडी या फिर कोई भाड़े की गाडी से आ सकते है अगर आप गाडी से नहीं आना पसंद करते है तो आप बस के जरिये यहाँ आ सकते है आपको हर बड़े शहर से बस मिल जाएँगी तो आप आसानी से श्रीनगर आ करते है फिर वह से अन्य जगहों पर जा सकते है | 

By train (रेलगाड़ी के द्वारा): 

यदि आप ट्रैन से आना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने निकटतम रेलवे स्टेशन आना होगा वह से आसानी से ट्रैन कश्मीर में श्रीनगर या फिर जम्मू के लिए मिल जायगी अगर आपके निकटतम रेलवे स्टेशन से यहाँ की गाडी नहीं मिल रही तो आप अपने पास वाले बड़े शहर के रेलवे स्टेशन से ट्रैन मिल जायगी | 

By Air (हवाई जहाज द्वारा):

यदि आप हवाई जहाज का आनंद लेते हुए कश्मीर आना चाहते है तो आप सबसे पहले अपने निकटतम हवाई अड्डा पर आना होगा वह से आसानी सेआपको श्रीनगर के लिए फ्लाइट मिल जायगी | 

2.Nanital (नैनीताल):

हर किसी ने नैनीताल का नाम तो सुना ही होगा यह भारत का सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशन है यहाँ पैर लाखो की संख्या में गर्मिया की छुट्टी काटने आते है Best places visit in summer सीरीज का बहुत अच्छा जगह है | हर समय ठंडा रहता है इसलिए यह प्लेस गर्मिओ ये लिए सबसे बेस्ट जगह है यहाँ पर आप नैनीताल झील में बोटिंग कर सकते है और नैनीताल के आस पास और बहुत ही जगह है जहा आप घूम सकते है जैसे – सात ताल झील , भीमताल झील , टिफ़िन टॉप , हिमालयन व्यू पॉइंट ,स्नो व्यू पॉइंट , आदि बहुत ही सूंदर सूंदर जगह है| 

How to reach (कैसे जाये):

नैनीताल भी आप 3 रास्तो के जरिया जा सकते है 

By road (सड़क द्वारा):

नैनताल आप रोड के जरिये भी आ सकते है सबसे पहले आप जिस भी शहर से है आपको उत्तराखंड से हल्द्वानी शहर में आना होगा वह से आपको आसानी से बस मिल जायगी आपको दिल्ली से बहुत ही आसानी से हल्द्वानी के लिए बस मिल जायगी | बस आपको डायरेक्ट नैनीताल हिल स्टेशन पंहुचा देगी जोकि बिलकुल झील ने किनारे पर उतार देती है | और आप बहुत जायेंगे best places visit in summer के सबसे बेस्ट प्लेस पर | 

By train (रेल द्वारा):

यदि आप ट्रैन से आना चाहते है तो आपको सबसे पहले नैनीताल के निकटतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम पहुंचना होगा जोकि की किसी भी शहर से बहुत ही आसानी से ट्रैन काठगोदाम की लिए मिल जातीहै | फिर आपको कोई किराये की गाडी बुक करके या फिर बस के जरिये नैनीताल जाना होगा | 

By Air (हवाई जहाज के द्वारा ):

यदि आप हवाई जहाज के जरिये नैनीताल आना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने नजदीक हवाई अड्डा से पंत नगर हवाई अड्डा आना होगा फिर वहाँ से कोई शेयर्ड टेक्सी या फिर बस के जरिये नैनीताल जाना होगा 

3.Rishikesh (ऋषिकेश) :

best places visit in summer मे यदि आप गर्मिओ की छुट्टियों में कही जाना चाहते है तो आपके लिए सबसे बेस्ट प्लेस ऋषिकेश रहेगा | ऋषिकेश युवाओ की पहली पसंद रहती है क्युकी ऋषिकेश बहुत ही शांत माहौल में स्तिथ बहुत ही पवित्र स्थान है यहाँ पर आप बहुत सारी एडवेंचर एक्टिविटी कर सकते है जैसे – रिवर राफ्टिंग यहाँ का सबसे पॉपुलर एक्टिविटी है जो ऋषिकेश आता है वो रिवर राफ्टिंग जरूर करता है इसके आलावा यहाँ बहुत सी एक्टिविटी कर सकते है बंघी जंपिंग , कैंपिंग , ट्रेक्किंग , जंगल सफारी , यहाँ की सबसे प्रसिद्ध एक्टिविटी ही गर्मिओ की छुट्टी के लिए ऋषिकेश सबसे बेस्ट जगह है | 

By road (सड़क द्वारा):

यदि आप ऋषिकेश आप सड़क के माध्यम से आ रहे है तो सबसे पहले आपको अपने निकटतम शहर से हरिद्वार के लिए बस से आना होगा या फिर कोई टैक्सी बुक कर के आ सकते है हरिद्वार से ऋषिकेश मात्र 30 मिनट में किसी भी टेम्पू से आ सकते है ऋषिकेश पहुंचना बहुत ही आसान है| 

By Train (रेल के द्वारा):
अगर आप ट्रेन से आ रहे है तो आप डायरेक्ट ऋषिकेश की रेलवे स्टेशन आना होगा जोकि हर बड़े शहर से आसानी से ट्रेन की सुविधा उपलब्ध है | अगर आपके शहर से डायरेक्ट ऋषिकेश के लिए ट्ट्रेन नहीं आती तो आप हरिद्वार रेलवे स्टेशन आ सकते है वहाँ से आसानी से ऋषिकेश पहुंचा जा सकता है | 
By  Air (वायुयान के द्वारा):

अगर आप हवाई जहाज से आना चाहते है तो आप फ्लाइट से जरिये भी पहुंच सकते है| आप जिस भी शहर में है तो आपको देहरादून हवाई अड्डा आना होगा जोकि ऋषिकेश से 44 किलोमीटर ही दूरी पर है फिर वहाँ से किसी बस या कोई टेक्सी से ऋषिकेश आ सकते है 

4.Manali (मनाली) :

मनाली जाना तो हर किसी का सपना होता है |यह best places visit in summer मे आप इस गर्मी ने मनाली घूम सकते है मनाली बहुत ही ठण्डा और खूबसूरत जगह है यहाँ पर लोग अपने दोस्त और परिवार के साथ कुछ टाइम बिताने आते है और गर्मिओ के लिए यह जगह बहुत ही विशेष है | मनाली  आते समय आप गर्म कपडे लाना न भूले क्युकी यहाँ पर कभी भी मौसम बदल जाता है| और यहाँ पर आप बर्फवारी का आनंद भी ले सकते है | 

By road (सड़क द्वारा):
अगर आप अपनी खुद की गाडी या बस से आ मनाली आ रहे है तो आपको सबसे पहले मनाली बस अड्डा आना होगा जोकि दिल्ली से आसानी से मनाली के लिए बस मिल जाती है 
By Train (रेल के द्वारा):

यदि आप रेल की जरिये मनाली आना चाहते है तो आपको दिल्ली या फिर आपको अपने शहर से चंडीगढ़ या पठानकोट आना रेलवे स्टेशन आना होगा | फिर वह से बस या टेक्सी के जरिये मनाली जा सकते है | चंडीगढ़ से मनाली की दुरी 271 किलोमीटर तथा पठानकोट से मनाली की दुरी 374 किलोमीटर है | 

By  Air (वायुयान के द्वारा):

यदि आप मनाली हवाई जहाज के जरिये आ रहे है तो आपको कुल्लू मनाली हवाई अड्डा आना होगा | जोकि दिल्ली, चंडीगढ़, पठानकोट आदि से आसानी से फ्लाइट मिल जायगी | 

5.Shimla (शिमला) :

शिमला हिमाचल प्रदेश पे स्तिथ बहुत ही सूंदर हिल स्टेशन है जो अपने आप में बहुत ही खूबसूरत और घनी पहाड़ो की वादियों में बसा हुआ बहुत ही प्रसिद्ध हिल स्टेशन है | शिमला में भी बहुत सारे पर्यटक अपनी गर्मिओ की छुट्टी बिताने के लिए आते है | तो आप भी इस गर्मी में best places visit in summer खोज रहे है तो आप यहाँ आने का प्लान कर सकते है 

By road (सड़क द्वारा):

यदि आप अपनी कार या फिर कोई सवारी गाडी से आना चाहते है तो बहुत ही आसानी से यहाँ तक के लिए बस मिल जाएगी जो आपको डायरेक्ट शिमला मई ही उतरेगी | 

By Train (रेल के द्वारा):

यदि आप ट्रेन से शिमला आना चाहते है तो अपने निकटतम कालका रेलवे स्टेशन आना होगा | वहाँ से शिमला की दुरी 90  किलोमीटर है फिर उसके बाद आप कोई बस या फिर तोय ट्रैन से शिमला जा सकते है | 

By  Air (वायुयान के द्वारा):

अगर आप  शिमला घूमने के लिए हवाई जहाज से आना चाहते है तो आपको दिल्ली या फिर कोई भी बड़े शहर से आपको चंडीगढ़ हवाई अड्डा आना होगा वहाँ से आपको लगभग 120 किलोमीटर की दुरी पर स्तिथ शिमला जाने के लिए कोई बस या फिर कोई टेक्सी बुक करके जानी होगी |  

6.Darjeeling (दार्जीलिंग) :

यदि आप अपनी गर्मिओ की छुट्टी को और जायदा यादगार बनाना चाहते है तो आप दार्जीलिंग का ट्रिप प्लान कर सकते है | दार्जीलिंग पच्छिम बंगाल में स्तिथ बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है | यहाँ पर खूब बड़े बड़े चाय के बागान है जोकि बहुत सुन्दर प्रतीत होते है | दार्जीलिंग best places visit in summer  में से एक है | यहाँ पर अनेको झरने है जहाँ पर आप नहा सकते है यहाँ का मौसम हर समय बदलता रहता कभी बारिश तो कभी धुप तो यह मौसम का आनंद आप यहाँ आकर ही कर सकते है | 

यहाँ आने के लिए 3 माध्यम है 

By road (सड़क द्वारा):

दार्जिलिंग आप आ रहे है तो आप सड़क के द्वारा अपनी कार या फिर बस से आ सकते है| दार्जीलिंग आने के लिए सबसे पहले आपको सिलीगुड़ी सिटी में आना होगा उसने बाद आप बस या कोई गाडी से दार्जलिंग जा सकते है | 

By Train (रेल के द्वारा):

अगर आ दार्जीलिंग है प्लान ट्रैन से आने का कर रहे है तो आपको सबसे पहले आपके पास के रेलवे स्टेशन से न्यूजलपाइगुड़ी रेलवे स्टेशन आना होगा फिर वह से आप टॉय ट्रेन के जरिये दार्जीलिंग जा सकते है टॉय ट्रेन का आपने एक आनंद है | 

By  Air (वायुयान के द्वारा): 

अगर आप दार्जीलिंग फ्लाइट से आना चाहते है तो आपको उसकी भी सुविधा मिल जाएगी आपको अपने शहर से सिलीगुड़ी हवाई अड्डा का टिकट लेना होगा उसने बाद फिर आप कोई भी बस या टेक्सी से दार्जीलिंग पहुंच सकते है| 

7.Gangtok (गंगटोक )

gangtok

best places visit in summer की सीरीज मे यदि आप इन गर्मिओ को और भी यादगार बनाना चाहते है है तो आप गंगटोक हिल स्टेशन का प्लान कर सकते है है यह बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक है यहाँ ही सुंदरता देखने काबिल है | भारत का सबसे छोटा और काम आबादी वाला राज्य सिक्किम में स्तिथ गंगटोक सुंदरता से परिपूर्ण है यहाँ पर आने के बाद आप बहुत ही जगहों पर आप घूम सकते है जैसे की नाथुला पास और इंडो चीन बॉर्डर यहाँ के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है | 

गंगटोक भी आप 3 माध्यम से आ सकते है 

By road (सड़क द्वारा):

अगर आप सड़क के माद्यम से आना चाहते है तो आपको सिलीगुड़ी , न्यूजलपईगुड़ी आदि से बस आसानी से मिल जायगी |  

By Train (रेल के द्वारा):

अगर आप ट्रैन से आना चाहते है है तो आपको न्यूजलपाइ गुड़ी रेलवे स्टेशन आना होगा फिर आप वह से कोई भाड़े की गाडी या फिर बस से जा सकते है |

By  Air (वायुयान के द्वारा):

अगर आप फ्लाइट से आना चाहते है तो गंगटोक का सबसे पास का एयरपोर्ट बागडोगरा है या फिर अब सिक्किम के पाक्योग एयरपोर्ट आ सकते है | 

8.Kodaikonal (कोडाइकनाल)

कोडाइकनाल दक्षिण भारत के तमिलनाडु राज्य में सबसे ऊंचा जिसकी ऊंचाई समुंद्र तल  से 2133  मीटर ऊंचा  बहुत ही सूंदर हिल स्टेशन है | Kodaikonal में घूमने के लिए बहुत अधिक संख्या में पर्यटक आते है | यहाँ पर एक बहुत ही खूबसूरत झील भी है जहाँ आप बोटिंग का मजा ले सकते है | यहाँ का सबसे अच्छा समय गर्मिओ की छुट्टियों का ही है यदि आप best places visit in summer हनीमून के लिए खोज रहे है तो यह कपल्स के लिए उचित है | 

By road (सड़क द्वारा):

कोडाइकनाल जाने के सबसे उचित माध्यम है यहाँ जाने के लिए आपको मैदूर, कोयम्बटूर , चेन्नई आदि से आसानी से बस ओट टैक्सी मिल जाती है 

By Train (रेल के द्वारा):

यदि आप ट्रैन से आना चाहते है तो आपको मैदूर रेलवे स्टेशन आना होगा फिर वह से बस या टेक्सी से जा सकते है | 

By  Air (वायुयान के द्वारा):

अगर आप हवाई जहाज के जरिया यहाँ आना चाहते है तो आपको सबसे पहले मैदूर एयरपोर्ट आना होगा फिर वहाँ से आप बस या टैक्सी से जरिये जा सकते है जिसकी दुरी 120 किलोमीटर है | 

9.Ooty (ऊटी ) :

ooty

ऊटी दक्षिण भारत के केरल राज्य में बहुत ही पॉपुलर best places visit in summer का पर्यटक स्थल है | ऊटी नीलगिरि पहाडिओ के शांत वातावरण में बसा बहुत ही सुन्दर हिल स्टेशन है यह चारो तरफ हरा भरा ऊंचे ऊंचे पेड़ो के बीच में बसा बहुत ही सूंदर प्रतीत होता है |यहाँ पर बड़े बड़े चाय के बागान भी है जहाँ पर आप घूम सकते है और यहाँ की चाय को खरीद भी सकते है |  

ऊटी आप 3 माध्यम से जा सकते है 

By road (सड़क द्वारा):

ऊटी जाने के लिए आप बड़े शहर जैसे चन्नई , बंगलुरु मैसूर से असानीस इ बस मिल जायगी 

By Train (रेल के द्वारा):

यदि आप ट्रेन से ऊटी आना चाहते है तो आप मेट्टुपालयम रेलवे स्टेशन आना होगा वहाँ से बस के जरिया ऊटी पंहुचा जा सकता है | 

By  Air (वायुयान के द्वारा):

ऊटी का निकटतम रेलवे एयरपोर्ट कोयम्बटूर अंतर्राष्टीय हवाई अड्डा है जहाँ से ऊटी की दुरी 85 किमी है |  फिर वहाँ से आसानी से आप बस या टैक्सी के जरिये पहुंच सकते है |  

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Author

  • Deepak Mourya

    नमस्ते! मेरा नाम दीपक मौर्य है। मुझे घूमने-फिरने का बहुत शौक है और मैं अपने यात्रा के अनुभवों को साझा करना बहुत पसंद करता हूँ। मैं यात्रा ब्लॉग "Yatra Nature" का लेखक और संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से मैं अपने विभिन्न यात्राओं के दौरान देखी गई सुंदर जगहों, अनुभवों और यादों को आप सभी के साथ साझा करता हूँ। मैं प्रकृति प्रेमी हूँ और खासतौर पर पहाड़ों और झरनों की ओर आकर्षित होता हूँ। मेरे ब्लॉग में आपको भारत और दुनिया भर की अद्भुत जगहों के बारे में विस्तृत लेख और खूबसूरत तस्वीरें मिलेंगी।

    View all posts

Leave a Comment

Rock Climbing in india : भारत के किन किन स्थानों पर आप रॉक क्लाइम्बिंग करे इस नदी पर है 5 नदियो का संगम : 5 river sangam in the world कपल्स के लिए रोमांच से भरी नैनीताल की यह खास जगह आगरा मे घूमने के बेहद खूबसूरत जगह जो अपने नहीं देखी होंगी मनाली मे घूमने की 10 बेहद खूबसूरत जगह : Top 10 Manali Tourist Places