Kempty Waterfall Mussoorie: मसूरी का सबसे खूबसूरत झरना

kempty waterfall

About Kepmty Waterfall

कैम्पटी फॉल्स उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से मात्र 28 किमी0 की दुरी पर मसूरी से मात्र 12 किलोमीटर की दुरी पर बहुत ही ऊंचा और बहुत ही खूबसूरत वॉटरफॉल है |

 

Kempty Waterfall, Mussoorie :

Kempty waterfall ख़ूबसूरती की मिसाल है यह प्राकृतिक तरह से पहाड़ो से गिरता हुआ यह झरना बहुत ही सुन्दर दृश्य प्रदर्शित करता है | कैम्पटी वॉटरफॉल उत्तराखंड के सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशन मसूरी में स्थित है | यहाँ का पानी बहुत ही ठंडा है जोकि की डायरेक्ट पहाड़ो से गिरता है | गर्मिओ से महीने में इस झरने पर बहुत अधिक संख्या में पर्यटक नहाने से लिए आते है है | सबसे अच्छी बात यह है की यहाँ पर कोई एंट्री फीस नहीं जाती है | 
kampty waterfall

 यदि आप घूमने और ऐसे नेचुरल झरनो में नहाने का शौक रखते है तो यह झरना आपके लिए बेहद  अच्छा है यहाँ पर जाने के लिए आपको मसूरी आना होगा फिर वहाँ से Kempty Waterfall  वाले रस्ते पर तक़रीबन 12 किमी आगे आना होगा तभी आपको यहाँ पर बहुत सारे रेस्टोरेंट ढाबा दिखाई देंगे वहाँ पर आप आपकी गाडी पार्किंग में लगा सकते है जिसकी फीस लगभग 200 रूपए देनी होगी यदि आप शेयर्ड टैक्सी से बुक करके आ रहे है तो आपको मसूरी से आसानी से आपको गाडी मिल जायगी | 

उसके बाद आप 1 किलोमीटर है पैदल ट्रैक करके या फिर आप केबल कार के जरिये यहाँ पंहुचा जा सकता है केबल कार के लिए आपको 200 रुपये प्रति व्यक्ति देना होगा जोकि आना जाना दोनों तरफ का पड़ेगा | वैसे तो अगर आप पैदल चल सकते है तो आपको पैदल ही जाना चाइये क्युकी पैदल केरास्ते में आपको बहुत सारी दुकाने पड़ेंगी और आप वहाँ से कुछ भी खदीदारी कर सकते है | 

Deepak mourya

कैसे पहुंचे :

kempty Waterfall आप 3 तरीको से पहुंच सकते है |

रोड के द्वारा :

यदि आप अपनी खुद की गाड़ी से है तो आपको सबसे पहले आपको हरिद्वार आना होगा उसके बाद आपको उत्तराखंड की राजधानी देहरादून आना होगा वहाँ से लगभग 28 किमी दुरी जाकर आप पहुंच जायेंगे खूबसूरत हिल स्टेशन मसूरी वहाँ से आप 12 किलोमीटर आगे आना होगा फिर आप पहुंच जायेंगे अपनी लोकेशन पर kempty waterfall | 

रेलगाड़ी के द्वारा :

यदि आप रेलगाड़ी से आ रहे है तो आप भारत के किसी भी राज्य में है तो आपको सबसे पहले देहरादून आना होगा जोकि आपको अपने शहर से आसानी से ट्रैन मिल जायगी फिर उसके बाद आप कोई किराये की टैक्सी बुक कर सकते है जोकि आपको मसूरी पहुंचा देगा या फिर आप बस के जरिये मसूरी आ सकते है फिर आप वहाँ पर कोई स्कूटी या बाइक किराये पर ले सकते है जिसका चार्ज लगभग आपको 500 से 1000 तक पड़ेगा या फफिर आप कोई टैक्सी बुक कर सकते है और वह आपको आसानी से वहाँ तक पहुंचा देगा 

हवाई जहाज से द्वारा :

यदि आपका बजट अच्छा है तो आप हवाई जहाज से द्वारा भी यहाँ तक पहुंचा जा सकते है सबसे पहले आपको देहरादून हवाई अड्डा आना होगा जोकि मसूरी का सबसे निकटतम हवाई अड्डा है फिर यहाँ से आप कोई किराये की गाडी बुक करके वहाँ तक जा सकते है 

यदि आप मसूरी आ ही गए है तो आप kempty waterfall के अलावा और भी बहुत सी जगह है जहाँ आप घूम सकते है  नीचे दिए आगे तालिका देखे | 

केम्प्टी फॉल्स एक लोकप्रिय जलप्रपात जिसमें तैराकी क्षेत्र है, पिकनिक और परिवार के साथ घूमने के लिए उत्तम स्थान।
गन हिल मसूरी का दूसरा सबसे ऊँचा स्थान, जहाँ से हिमालय की पर्वत श्रृंखला का मनोरम दृश्य मिलता है।
कैमल्स बैक रोड एक सुंदर सड़क, पैदल यात्रा या घुड़सवारी के लिए उत्तम, इसकी ऊंट के समान चट्टान संरचना के लिए प्रसिद्ध।
लाल टिब्बा मसूरी का सबसे ऊँचा स्थान, जहाँ से हिमालय के केदारनाथ और बद्रीनाथ जैसे शिखरों का अद्भुत दृश्य मिलता है।
कंपनी गार्डन एक सुंदर बगीचा जिसमें विभिन्न प्रकार के फूल, एक कृत्रिम जलप्रपात और एक छोटा मनोरंजन पार्क है।
क्लाउड्स एंड मसूरी का अंत बिंदु, घने देवदार के जंगलों से घिरा हुआ, शांतिपूर्ण प्रकृति की सैर के लिए उत्तम।
झड़ीपानी फॉल्स मसूरी से एक छोटी ट्रेक के बाद स्थित एक शांत जलप्रपात, प्रकृति प्रेमियों के लिए आदर्श।
मसूरी लेक एक कृत्रिम झील, नौका विहार के लिए उत्तम, सुंदर दृश्य और पिकनिक स्पॉट।
भट्टा फॉल्स एक प्राकृतिक जलप्रपात जो शांतिपूर्ण विश्राम के लिए आदर्श है, यहाँ तैराकी के लिए तालाब भी हैं।
लाइब्रेरी बाज़ार एक व्यस्त बाज़ार जो स्थानीय हस्तशिल्प, भोजन और स्मृति चिन्हों की दुकानें प्रदान करता है।
सर जॉर्ज एवरेस्ट का घर सर्वेक्षक सर जॉर्ज एवरेस्ट का पूर्व निवास और प्रयोगशाला, ऐतिहासिक जानकारी और मनोरम दृश्य प्रदान करता है।
हैप्पी वैली तिब्बती मठों के लिए प्रसिद्ध, यह क्षेत्र सांस्कृतिक अनुभव और सुंदर परिदृश्य प्रदान करता है।
ज्वाला देवी मंदिर बिनोग हिल के शीर्ष पर स्थित एक मंदिर, आध्यात्मिक शांति और सुंदर दृश्य प्रदान करता है।
द मॉल रोड मुख्य शॉपिंग क्षेत्र जिसमें विभिन्न दुकानें, कैफे और रेस्टोरेंट हैं, पैदल घूमने के लिए उत्तम स्थान।
बिनोग वन्यजीव अभयारण्य एक अभयारण्य जो ट्रेकिंग के अवसर और दुर्लभ वनस्पतियों और जीवों के दर्शन का मौका प्रदान करता है।

Author

  • Deepak Mourya

    नमस्ते! मेरा नाम दीपक मौर्य है। मुझे घूमने-फिरने का बहुत शौक है और मैं अपने यात्रा के अनुभवों को साझा करना बहुत पसंद करता हूँ। मैं यात्रा ब्लॉग "Yatra Nature" का लेखक और संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से मैं अपने विभिन्न यात्राओं के दौरान देखी गई सुंदर जगहों, अनुभवों और यादों को आप सभी के साथ साझा करता हूँ। मैं प्रकृति प्रेमी हूँ और खासतौर पर पहाड़ों और झरनों की ओर आकर्षित होता हूँ। मेरे ब्लॉग में आपको भारत और दुनिया भर की अद्भुत जगहों के बारे में विस्तृत लेख और खूबसूरत तस्वीरें मिलेंगी।

    View all posts
Rock Climbing in india : भारत के किन किन स्थानों पर आप रॉक क्लाइम्बिंग करे इस नदी पर है 5 नदियो का संगम : 5 river sangam in the world कपल्स के लिए रोमांच से भरी नैनीताल की यह खास जगह आगरा मे घूमने के बेहद खूबसूरत जगह जो अपने नहीं देखी होंगी मनाली मे घूमने की 10 बेहद खूबसूरत जगह : Top 10 Manali Tourist Places