1. Valley of Flowers, Uttarakhand (फूलो की घाटी)
यदि बेस्ट Hidden Gems Of India की तलाश के है तो आप उत्तराखंड के Valley Of Flowers मे घूमने आ सकते है | भारत के उत्तराखंड राज्य में स्तिथ फूलो की घाटी हो ही “Valley Of Flowers” कहा जाता है | जहाँ पर दूर दूर तक तक रंग बिरंगे फूल देखने को मिलते है यहाँ की खास बात यह है की यहाँ पर हर कुछ दिनों में यह फूलो के कारण रंग बदलने लगती है | यहाँ पर फूलो की अनेको प्रजाति पाई जाती है कुछ फूलो की प्रजाति ऐसी है जो सिर्फ valley of flowers मे ही देखने को मिलती है | यहां पर सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हिमालयन ब्लू पॉपी जिसको हिमालय की रानी भी बोलै जाता है |
यदि आप प्रकृति प्रेमी है तो आपको valley of flowers काफी पसंद आने वाली है यहाँ हर साल पर्यटक घूमने के लिए आते है यह साल में जून से अक्टूबर महीने के बीच मात्र 3 से 4 महीने के लिए बीच खुलता है | यहाँ का नज़ारा सिर्फ देखने के बाद ही आप महसूस कर सकते है वार्ना नहीं फोटोग्राफी के लिए यह जगह बहुत ही उचित है |
How To Reach (कैसे पहुंचे)
By Road : यदि आप फूलो की घाटी सड़क के माध्यम से आना चाहते है तो आपको सबसे पहले उत्तराखण्ड राज्य के हरिद्वार शहर आना होगा | हरिद्वार आप किसी भी शहर से बस या टैक्सी बुक करके ला सकते हो | फिर वहां से गोविन्द घाट (Govind Ghat) के लिए बस या टैक्सी या फिर बाइक रेन्ट पर ले कर के आ सकते है फफिर गोविन्द घाट से फूलना गांव (Fhulna vallage) तक फिर वहां से 13 किमी० का पैदल का ट्रेक करके आप valley of flowers पहुंच जाओगे |
By Train : यदि आप ट्रैन से आना चाहते है तो आप किसी भी शहर से हरिद्वार या फिर ऋषिकेश तक के लिए ट्रैन से आ सकते है उसके बाद का सफर आपको बाइक या किराये की गाडी से ही करना होगा |
By Air : यदि आप सड़क और ट्रैन से न आकर हवाई जहाज से आना चाहते है तो आपको अपने किसी बड़े शहर से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के जॉलीग्रांड हवाई अड्डा तक आना होगा वहां से ऋषिकेश फिर आपको किराये की गाड़ी से valley of flowers पहुंच सकते हो |
Route From Delhi : भारत के Hidden Gems Of India मतलब फूलो की घाटी जाने के लिए आपको दिल्ली – हरिद्वार – ऋषिकेश – रुद्रप्रयाग – जोशीमठ – गोविन्द घाट – फूलना गांव – फूलो की घाटी |
Location Map Of Valley Of Flowers
2. Thar Desert, Rajasthan (थार का मरुस्थल)
थार का मरुस्थल पूर्वी से लेकर भारत में 2,00,000 वर्ग किमी० तक फैला हुआ विशाल रेत का मैदान है | जो एक hidden gems of india का एक पार्ट है यहाँ चारो तरफ रेत ही रेत देखने को मिलेगी रेत के ऊँचे ऊँचे टीले दूर दूर तक दिखाई देते है | Thar Desert में लूनी नदी भी बहती है जो अरावली रेंज के पुष्कर की घाटी से निकलती है | थार का मरुस्थल पुरे विश्व का 17वा सबसे बड़ा रेत कर मरुस्थल है जो की इसका 85% भाग और बाकि का 15% भाग पाकिस्तान में है |
थार के मरुस्थल में बसा शहर जोधपुर (Jodhpur) है यह रेत में बसा हुआ एक खूबसूरत शहर है जिसको Blue City भी कहा जाता है | Thar Desert में राजस्थान के अन्य जगह जैसे – बीकानेर, जैसलमेर, हनुमानगढ़,चुरू के आलावा हरयाणा, गुजरात, पंजाब के साथ साथ पाकिस्तान मे भी फैला हुआ है |
Activities In Thar Desert (थार के मरुस्थल की गतिविधियाँ)
Thar Desert में आप रेत में खूब सारा एन्जॉय कर सकते है वहां मजे लेने के बहुत सारे ऑप्शन है | आप रेत के Desert Safari (डेजर्ट सफारी) कर सकते है इसमे चार पहिया वाहन को रेत में चलाया जाता है तो ऊँचे ऊँचे रेत के टीलों के ऊपर से होकर जाते है जो काफी एडवेंचर होता है | इसके आलावा वहां पर ऊँट की सवारी कर सकते है तो और रेत में मोटर बाइक के मजे भी ले सकते हो | थार का मरुस्थल भी एक Hidden gems of india है |
How To Reach (कैसे पहुंचे)
Thar Desert एक घूमने आना बहुत ही आसान है आप सड़क, रेलगाड़ी और हवाई जहाज के जरिये यहाँ घूमने के लिए आ सकते है | यह बहुत ही रोमांचक सफर होने वाला है |
By Road : यदि आप सड़क के जरिये Hidden gems of India के Thar desert को घूमना चाहते है तो आपको अपने स्थानीय शहर से जैसमलेर सिटी में आना होगा जो दिल्ली जैसे बड़े शहर से आसानी से बस या टैक्सी मिल जायगी आपको जैसलमेर के रास्तो में भी thar Desert के अद्भुत नज़ारे देखने को मिल जायेंगे | जैसमलेर पहुंच कर वहां की स्थानीय गाडी से या फिर ट्रेवल एजेंसी की मदद से घूम सकते है |
By Train : यदि आप ट्रैन की मदद से Thar Desert घूमने आना चाहते है तो आपको रेलगाड़ी की भी सुविधा जैसलमेर तक के लिए एमिल जायगी | आप किसी भी शहर से ट्रैन की मदद से जैसलमेर तक आ सकते है | वहां आकर ठीक इसी प्रकार किसी की टैक्सी या ट्रेवल एजेन्सी की मदद से घूम सकते है |
By Air : यदि आप हवाई जहाज से Thar Desert घूमने आ रहे है तो आपको जैसलमेर हवाई अड्डा या फिर जोधपुर के एयरपोर्ट तक आना होगा फिर वहां से आप किसी टेस्टी या ट्रेवल एजेन्सी की मदद से घूम सकते है |
3. Ziro Valley, Arunachal Pradesh (जीरो घाटी)
यदि आप hidden gems of india की तलाश में है तो आप जीरो घाटी जा सकते है | जीरो घाटी भारत के पूर्वी राज्य अरुणाचल प्रदेश के सुबनसिरी जिले मे स्तिथ बहुत ही खूबसूरत जगह है मानो स्वर्ग ! जो अरुणाचल राज्य की राजधानी ईटानगर से महज 115 किमी० की दुरी पर स्तिथ है | बड़े बड़े देवदार के ऊँचे ऊँचे पेड़ और बड़े बड़े धान के खेत और आदिवासी समुदाय के गावो के गिरी घाटी बहुत ही खूबसूरत प्रतीत होती है Ziro Valley में अधिकांश लोग अपतानी जनजाति (यह जनजाति अपनी अनोखी संस्कृति तथा कृषि विधियों के लिए जानी जाती है) के लोग निवास करते है |
Best Time To Visit Ziro Valley (घूमने का सबसे अच्छा समय)
Ziro valley वैसे तो आप किसी भी साल के किसी भी मौसम में घूम सकते है लेकिन मार्च से अक्टूबर महीना के समय सबसे उचित है यहाँ घूमने के लिए | यदि आपको ziro valley की बर्फ के मजे लेने है तो आप नवंबर के महीने या उसके बाद मे जा सकते हो
How To Reach (कैसे पहुंचे)
यदि आपने Hidden gems of india के ziro Valley घूमने के प्लान बना लिया है तो आपको ज़ीरो घाटी जाने के के तीन बेस्ट रूट है
1. By Train (रेलगाड़ी द्वारा) :
जीरो घाटी के सबसे निकट में दो रेलवे स्टेशन है पहला नाहरलागुन (100 किमी० दूर) रेलवे स्टेशन और दूसरा उत्तरी लखीमपुर (117 किमी० दूर) है | फिर यहाँ से टैक्सी की मदद से ziro valley (ज़ीरो वैली) तक जा सकते है | असम के गुवाहटी शहर से रोजाना के इन्टरसिटी ट्रेन चलती है और नई दिल्ली से सप्ताह में एक बार एक ट्रैन नाहरलागुन के लिए चलती है | आप इन रेलगाड़ी की मदद से यहाँ तक आ सकते है |
2. By Road (सड़क द्वारा) :
यदि आप सड़क के जरिये ziro valley तक आना चाहते है तो आपको सबसे पहले असम के गुवाहटी शहर आना होगा वहां से रात्रि बस की सुविधा है जो अरुणाचल बस परिवहन की तरफ से सप्ताह में चार दिन जीरो तक जाती है यदि आप अरुणाचल के ईटानगर या उत्तरी लखीमपुर आ गए है तो आपको वहां से टेक्सी बुक करके ziro valley तक आ सकते है |
3. By Air (वायुयान द्वारा) :
यदि आप रेल और सड़क के द्वारा न आकर हवाई जहाज के जरिये जीरो (ziro) आना चाहते है तो वह भी एक विकल्प है तो जीरो घाटी (Ziro Valley) के सबसे निकट हवाई अड्डा असम के जोरहाट में है तो लगभग 98 किमी० की दुरी पर स्तिथ है इसके आलावा दूसरा हवाई अड्डा लीलबारी मे जो ziro valley से 123 किलोमीटर की दूरी पर स्तिथ है | यदि आप गुवाहटी के हवाई अड्डा आये है तो वो 450 किमी० की दूरी पर स्तिथ है |
4. Chilika Lake, Odisha (चिल्का झील, ओडिशा)
भारत के hidden gems of india के बेस्ट जगहो में से एक जगह chilka lake (चिल्का झील) भी है | यह झील भारत के ओडिशा राज्य में स्तिथ 70 किमी० लम्बी तथा 40 किमी० चौड़ी है | जो पूरा समुन्द्र के तरह प्रतीत होता है अर्थात समुन्द्र का की एक भाग है | इस झील की खासबात यह ही की दिसम्बर से जून तक इसका पानी खारा होता है और बारिश के मौसम मे इसका पानी मीठा होता है |
चिल्का झील बहुत सारे प्रवासी पक्षियों का आश्रय स्थल है यहाँ पर बहुत सारी पक्षियों की प्रजाति सर्दियों के मौसम मे सर्दी से बचने के लिए यहाँ अपना घर बना लेते है यह बहुत भारत का प्रथम रामसर स्थल भी है |
Best Time To Visit chilika lake (जाना का सबसे उचित समय)
चिल्का झील घूमने आप किसी भी मौसम में किसी भी समय जा सकते हो लेकिन झील में घूमने का सबसे उचित समय नवंबर से फरबरी तक का माना गया है | यह मौसम यहाँ घूमने के लिए सबसे अच्छा है |
How To Reach (कैसे पहुंचे)
Hidden gems of india के चिल्का झील घूमने जाने के लिए आप सड़क ट्रैन और हवाई जगह के माध्यम से आ सकते है |
By Road : यदि आप चिल्का झील घूमने आ रहे है तो आपको किसी भी शहर से ओडिशा की राजधानी भुबनेश्वर से पुरी आना होगा वहाँ पर आप जगन्नाथ पुरी के दर्शन कर सकते है | फिर पूरी से आपको चिल्का झील तक कोई टैक्सी की मदद से आना होगा जो 50 किमी० है जिसमे आपको 1 घंटा का समय लग सकता है |
By Train : यदि आप रेलगाड़ी के जरिये यहाँ आ रहे है तो चिल्का झील का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन बालूगांव और पुरी है यहाँ से आपको chilika lake तक जाने के लिए टैक्सी आसानी से मिल जायगी |
5. Pangong Lake, Ladakh (पांगोंग झील)
पांगोंग लेक पूर्वी लद्दाख में स्तिथ सबसे बड़े झील है यह समुन्द्र तल से लगभग 4500 मीटर की ऊंचाई पर स्तिथ बहुत ही सुन्दर झील है | Pangong Lake 123 किमी० लम्बी तथा 25 किमी० चौड़ी है यह झील भारत तो चीन के विवादित छेत्र में है इसका कुछ हिस्सा चीन तथा बाकि है पूरा हिस्सा भारत में है | Pangong Lake एक hidden gems of india है बहुत खूबसूरत हिस्सा है | यदि hidden gems of india की बात करे तो पांगोंग झील सबसे ऊपर है | इसको देखने और घूमने के लिए हर साल खूब पर्यटक आते है यहाँ पर 3 इडियट जैसी मूवी की शूटिंग भी हुई है तब से इसकी प्रसिद्धि और ज्यादा बढ़ गयी है |
Best Time To Visit Pangong lake (जाना का सबसे उचित समय)
Pangong Lake की यात्रा करने के लिए सबसे अच्छा समय गर्मियों का होता है मई से सितम्बर तक है | इस समय यहाँ के मौसम बहुत ही सुहावना तथा पहाड़ो से घिरी झील का पानी बिल्कुल नीला दिखाई देता है | जो देखने में बहुत ही सुन्दर दृश्य दर्शाता है |
How To Reach (कैसे पहुंचे)
Hidden Gems Of India के लद्दाख जाने का हर किसी का सपना होता है ज्यादातर लोग यहाँ पर बाइक से आना चाहते है | यदि आप बाइक से यहाँ आ रहे है तो आपको बहुत कुछ देखने और करने का एक्सप्रियंस ही मिलेगा | यहाँ आने का कोई सीधा रास्ता नहीं है आपको हिमाचल पार करते हुए जम्मू फिर आप पहुंच जायेंगे लद्दाख |
Share This
Related Post
Author
-
नमस्ते! मेरा नाम दीपक मौर्य है। मुझे घूमने-फिरने का बहुत शौक है और मैं अपने यात्रा के अनुभवों को साझा करना बहुत पसंद करता हूँ। मैं यात्रा ब्लॉग "Yatra Nature" का लेखक और संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से मैं अपने विभिन्न यात्राओं के दौरान देखी गई सुंदर जगहों, अनुभवों और यादों को आप सभी के साथ साझा करता हूँ। मैं प्रकृति प्रेमी हूँ और खासतौर पर पहाड़ों और झरनों की ओर आकर्षित होता हूँ। मेरे ब्लॉग में आपको भारत और दुनिया भर की अद्भुत जगहों के बारे में विस्तृत लेख और खूबसूरत तस्वीरें मिलेंगी।
View all posts