Discover Chota Kailash In Haldwani : 1 Hidden Gem in Uttrakhand

Chota kailash shiv mandir :

छोटा कैलाश उत्तराखंड में स्तिथ बहुत ही पवित्र स्थान माना जाता है Chota kailash उत्तराखंड में हल्द्वानी  से 28  किलोमीटर की दुरी पर स्थित एक आस्था का स्थान है | छोटा कैलाश लगभग 4700 मीटर की ऊंचाई पर पहाड़ ही चोटी पर बहुत सी शांत वाताबरण में शिव का मंदिर है पहले यहाँ पर खुले आसमान में एक शिवलिंग हुआ पर करता था लकिन अब उसके आस पास बाउंडरी करवा करवाकर खुला मंदिर बनवा दिया है | मान्यता है ही भगवान महादेव विवाह के बाद यहाँ पर एक दिन के लिए विश्राम किया है कुछ लोगो का मानना है की त्रेतायुग में भगवान महादेव ने  राम और रावण का युद्ध यही बैठकर देखा था और मार्गदर्शन दिया था |छोटा कैलाश मंदिर परिसर में अखंड धूनी जलाया जाता है जिसके आगे श्रद्धालु हाथ जोड़कर खड़े होते है अपनी अपनी मनोकामना मांगते है  अगर किसी व्यक्ति है हाथ आपने आप नीचे गिर जाता है तो उसको धूनी के सामने से हटा दिया जाता है | माना जाता है यह धूनी भगवान शिवजी अपने हाथो से बना कर गए थे

chota kailash

Chota kailash मंदिर के कारण इस पूरी पहाड़ी का नाम छोटा कैलाश पहाड़ी  रख दिया है यहाँ इस मंदिर के पास एक पर्वती कुंड भी है जो स्वयं भगवान शिवजी ने  बनाया था | लकिन अब इसका पानी पूरी तरह से सूख चूका है माना जाता है कि यहाँ पर किसी व्यक्ति में इस कुंड में कोई पाप कर दिया था तब से उसका पूरा पानी सूख गया है | लकिन अब पर्वती कुंड का पुननिर्माण कार्य किया जा रहा है जो पूरी तरह से बन चूका है |

chota kailash एक बहुत ही शांत एवं प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है यहाँ पर बेहद स्वच्छ हवा और साफ सुथरा वातावरण है यहाँ पर एक छोटी सी धर्मशाला भी है जहा पर आप विश्राम कर सकते है| chota kailash पर फरवरी के महीने में महाशिवरात्रि पर मेला का आयोजन किया जाता है और हजारो की संख्या में श्रद्धालु यहाँ पर जाते है और पूजा अर्चना करते है और सावन के महीने में भी यहाँ पर विशेष भीड़ का माहौल रहता है |

chota kailash

Distance of chota kailash (दूरी) :

दिल्ली से छोटा कैलाश की दुरी – 323  किलोमीटर

नैनीताल से छोटा कैलाश के दुरी – 51 किलोमीटर

हल्द्वानी से छोटा कैलाश की दुरी – 28 किलोमीटर

How to reach chota kailash (कैसे जाये) :

यदि आप उत्तराखंड में हल्द्वानी के पास में में रहते है तो आप अपनी खुद के गाडी से आ सकते है या फिर कोई किराये की गाडी बुक कर के ला सकते है यहाँ पर वैसे कोई बस या सवारी गाडी नहीं चलती है तो आपको सिर्फ अपनी गाडी बुक करके ही लाना होगा |

Via Road (सड़क से) : यदि आप सड़क के माध्यम से chota kailash आना चाहते है तो आपको दिल्ली या किसी अन्य शहर से हल्द्वानी के लिए आराम से बस मिल जायगी आप या तो भी किसी टैक्सी की मदद से हल्द्वानी तक आ सकते है | 

Via Train (रेलगाड़ी से) : यदि आप रेलगाड़ी से आना चाहते है तो chota kailash के सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम रेलवे स्टेशन है आपको यहाँ पर ट्रैन की मदद से आना होगा | 

Via Air (हवाई जहाज से) : यदि आप chota kailash हवाई माध्यम से आना चाहते है तो सबसे निकटतम पंतनगर हवाई अड्डा है जहाँ पर आप प्लेन की मदद से पहुंच सकते है | 

chota kailash

Chota kailash आने के लिए आपको सबसे पहले हल्द्वानी से काठगोदाम एक आगे से दो रास्ते दिखाई देंगे एक नैनीताल वाला और दूसरा भीमताल वाला तो आपको भीमताल वाला रास्ता को फॉलो करते हुए आगे आना होगा और अमृतपुर वाले रास्ते से होकर जंगलिया गांव से रस्ते होकर आगे आना है यह  बेहद खूबसूरत पर प्रकृति से भरा हुआ है जो नजारा देखने लायक और आपको गोला नदी  किनारे से होते हुए आगे जाना  होगा  और आपको जगह जगह रास्तो में बहुत सारे झरने भी देखने को मिलेंगे जहाँ आप रुक कर फोटो खींच व नहाकर झरने का आनंद ले सकते है | फिर उसके बाद पिनरो गांव से आपको पैदल का रास्ता तय करना है जोकि लगभग 4 से 5 किलोमीटर का पैदल रास्ता है | यह रास्ता मानो ऐसा लगता है स्वर्ग की तरफ जा रहा हो आपको रास्ते मई ऊंचे ऊंचे पेड़ और पक्षियों की चह-चह की आवाज बहुत ही सुरीली सुनाई देती है |

यदि आप नैनीताल घूमने आये है तो आप वह से अलग रास्ते भवाली वाले रस्ते को चुन सकते है फिर भीमताल होते हुए आप Chota kailash आ सकते है यह वाला रास्ता भी बहुत ही खूबसूरत है | अगर आप नैनताल या कुमांऊ मंडल मई घूमने आ रहे है तो यह वाला प्लेस आपकी लिस्ट में जरूर रखे |

Share This :

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

Author

  • Deepak Mourya

    नमस्ते! मेरा नाम दीपक मौर्य है। मुझे घूमने-फिरने का बहुत शौक है और मैं अपने यात्रा के अनुभवों को साझा करना बहुत पसंद करता हूँ। मैं यात्रा ब्लॉग "Yatra Nature" का लेखक और संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से मैं अपने विभिन्न यात्राओं के दौरान देखी गई सुंदर जगहों, अनुभवों और यादों को आप सभी के साथ साझा करता हूँ। मैं प्रकृति प्रेमी हूँ और खासतौर पर पहाड़ों और झरनों की ओर आकर्षित होता हूँ। मेरे ब्लॉग में आपको भारत और दुनिया भर की अद्भुत जगहों के बारे में विस्तृत लेख और खूबसूरत तस्वीरें मिलेंगी।

    View all posts

Leave a Comment

Rock Climbing in india : भारत के किन किन स्थानों पर आप रॉक क्लाइम्बिंग करे इस नदी पर है 5 नदियो का संगम : 5 river sangam in the world कपल्स के लिए रोमांच से भरी नैनीताल की यह खास जगह आगरा मे घूमने के बेहद खूबसूरत जगह जो अपने नहीं देखी होंगी मनाली मे घूमने की 10 बेहद खूबसूरत जगह : Top 10 Manali Tourist Places