जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भारत का सबसे पहला नेशनल पार्क है इसका पुराना नाम हैली था |
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क मे 500 से ज्यादा वन्य जीव निवास करते है इसमे बाघो की संख्या अधिक है |
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की स्थापना सन 1936 मे हुई तथा यह 1266 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है |
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क उत्तराखंड के रामनगर जिला में स्तिथ है |
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क मे घूमने जाने में लिए आपको जंगल सफारी की भी सुविधा मिल जायगी |
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क मे जंगल सफारी करने के लिए सुबह और शाम के समय जाना होता है
पार्क में घने जंगल, नदियाँ, और पहाड़ियाँ हैं, जो इसे एक सुंदर और शांतिपूर्ण स्थल बनाती हैं।
रामनगर के मे एक प्रसिद्ध गिर्जिया माता का मंदिर है जो एक पहाड़ के टीले पर स्तिथ है |
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्कसे कुछ ही दुरी पर कॉर्बेट वॉटरफॉल स्तिथ है जो बहुत ही खूबसूरत है |