Top 10 Water Sport Activity In India, Price, Location

Indroduction Of Water Sport Activity (परिचय)

water sport activity

पानी के अंदर किये जाने वाले ऐसे खेल जो दिल हो सुकून दे और शारीरिक और मानसिक तनाब को दूर करे जैसे – स्कूबा डाइविंग, कयाकिंग, रिवर राफ्टिंग, विंडसर्फिंग, जेट स्कीइंग, वाटर स्कीइंग, स्नॉर्केलिंग, काइट सर्फिंग आदि ऐसे ही बहुत सी गतिविधियाँ है जो आप पानी के अंदर कर सकते है water sport activity कहलाती है | 

1. River Rafting ( रिवर राफ्टिंग) - ऋषिकेश

River Rafting वाटर एक्टिविटी एडवेंचर मे लोगो की पहली पसंद है जो भी इंसान ऋषिकेश आता है यह रिवर राफ्टिंग का लुप्त जरूर उठता है इसमें एक हवा भरी हुई नाव को ऋषिकेश से ऊपर पहाड़ो पर राफ्टिंग पॉइंट तक ले जाया जाता है वहां से एक नाव में 8 लोग सवार होकर गंगा नदी में उतारते है | यह वाटर एक्टिविटी एक अलग ही अनुभव प्रदान करती है | गंगा नदी में बहुत सारे रैपिड (बहुत तेज़ी से पानी का चलना)को पार उलट पलट करती हुई आती है जो बड़ा ही मजा देती है| ऋषिकेश में चार जगहों से water sport activity रिवर राफ्टिंग कराई जाती है जो इस प्रकार है | 

Rafting Stretch Distance (Km) Price Range (INR per person)
Brahmapuri to Rishikesh 9 Km ₹600 - ₹800
Shivpuri to Rishikesh 16 Km ₹1000 - ₹1200
Marine Drive to Rishikesh 24 Km ₹1200 - ₹1500
Kaudiyala to Rishikesh 35 Km ₹1800 - ₹2500

Other Best Location for river rafting :

भारत के अंदर ऋषिकेश के अलाबा भी बहुत सारी जगहों में रिवर राफ्टिंग कराई जाती है लेकिन सबसे ज़्यादा प्रसिद्ध राफ्टिंग ऋषिकेश की ही है यहाँ भारत ही नहीं बल्कि विदेशो से भी पर्यटक राफ्टिंग का लुप्त उठाने आते है | अन्य जगह जैसे –  ज़ांस्कर नदी लद्दाख , ब्यास नदी हिमाचल प्रदेश, तीस्ता नदी सिक्किम, काली नदी कर्नाटक, सिआंग नदी अरुणाचल प्रदेश आदि स्थानों पर भी रिवर राफ्टिंग कराई जाती है | 

2. Scuba Diving (स्कूबा डाइविंग) - अंडमान

स्कूबा का पूरा नाम Self Contained Underwater Breathing Apparatus (Scuba) होता है इसका मतलब होता है की पानी के अंदर गोता लगाना और कितनी भी देर तक आप पानी के अंदर रह सकते हो इसमें ऑक्सीजन का सिलिंडर लगा होता है जिसके जरिये आप पानी में काफी देर तक रह सकते हो ऐसे ही स्कूबा डाइविंग बी पर्यटकों में काफी पॉपुलर है इस एक्टिविटी करना का अलग ही मजा है आप हमारे भारत में भी इस स्कूबा डाइविंग का मजा ले सकते हो | 

Scuba Diving Price List in India
Destination Dive Type Duration Price (INR) Details
Andaman and Nicobar Islands Discovery Dive (Beginners) 30-45 mins ₹3,500 - ₹5,000 Includes training, equipment, and a guided dive.
Fun Dive (Certified Divers) 45-60 mins ₹3,500 - ₹6,000 per dive For certified divers, includes equipment and guide.
Open Water Diver Course 4 days ₹25,000 - ₹35,000 Includes theory, confined water dives, and open water dives.
Goa Discovery Dive (Beginners) 30-45 mins ₹3,000 - ₹4,500 Training session + dive at Grande Island or similar site.
Fun Dive (Certified Divers) 45-60 mins ₹3,500 - ₹5,500 per dive Dives around Grande Island, includes equipment.
Scuba Diving + Watersports Combo Full day ₹5,500 - ₹7,000 Includes dive and activities like parasailing, jet ski.
Lakshadweep Discovery Dive (Beginners) 30-45 mins ₹4,000 - ₹6,000 Includes training and dive at a lagoon or coral reef.
Fun Dive (Certified Divers) 40-60 mins ₹3,000 - ₹5,000 per dive0 Includes equipment and guide.

Other Best Location for scuba diving :

अंडमान के अलाबा भारत के अंदर गोवा(Goa) , पांडिचेरी , लक्षद्वीप , कर्नाटक , महाराष्ट्र के समुन्दर के किनारे बहुत सी जगहों पर भी स्कूबा डाइविंग का मजा ले सकते हो | एडवेंचर के शौकीन लोगो को यह water sport activity करना चाइये | भारत के अंदर सबसे ज्यादा scuba diving in goa पर्यटक इसका लुप्त उठाते है | 

3. Windsurfing (विंडसर्फिंग) - गोवा

विंडसर्फिंग एक वाटर स्पोर्ट एक्टिविटी है जो अब खेल के रुप में भी खेला जाता है | इसमें एक 2 से 3 मीटर का एक बोर्ड होता है बोर्ड के ऊपर एक तिरपाल लगा होता है जो के मास्ट के जरिये जुड़ा होता है विंडसर्फ़र उसके बूम को पकड़ता है और हवा के दिशा में आगे बढ़ता है | इसको करने के लिए प्रॉपर ट्रेनिंग की जरूरत होती है | यह आमतौर से समुन्द्र , झील , नदी , महासागर इत्यादि के कराई जाती है | 

Location Popular sport place Training Session Price (per hour) Equipment Rental Price (per hour)
Goa Calangute, Baga, Candolim, Colva Beaches ₹2,000 - ₹4,000 ₹1,000 - ₹2,500
Tamilnadu Covelong Beach (near Chennai) ₹2,000 - ₹5,000 ₹1,000 - ₹3,500
Kerala Varkala, Kovalam, Alappuzha ₹2,500 - ₹4,000 ₹1,000 - ₹3,000
Karnataka Gokarna, Murudeshwar, Karwar ₹2,000 - ₹4,500 ₹1,000 - ₹2,500
Maharashtra Mandwa Beach (near Alibaug) ₹2,500 - ₹4,000 ₹1,500 - ₹3,000
Andaman & Nicobar Islands Havelock Island, Port Blair ₹3,000 - ₹6,000 ₹2,000 - ₹4,000

Other Best Location for windsurfing :

भारत के अंदर बहुत सारी जगहों पर विंडसर्फिंग water sport activity कराई जाती है जैसे – गोवा , अंडमान , कर्नाटक , महाराष्ट्र , केरल , तमिलनाडु आदि जगहों पर इस एक्टिविटी हो कराया जाता है | 

4. Kayaking (कयाकिंग) - ऋषिकेश

कयाकिंग (kayaking) एक टाइप की नाव जैसी होती है जिसको सिर्फ एक इंसान के द्वारा चलाया जाता है | जिसको कंट्रोल करना हर किसी की बस की बात नहीं है यह पल भर में उलट पलट हो जाती है इसको करने के लिए ट्रेनिंग के जरुरत पड़ती है | आप कुछ दिनों की ट्रेनिंग ले कर इसको सही तरीके से कर सकते है | इसको कायक बीच में आगे की ओर पैर डालकर बैठता है और उसके हाथो में 2 पैडल वाला चप्पू होता है जो आगे पीछे करता है | पर्यटक ऋषिकेश में भी कयाकिंग का भरपूर मजा लेते है जो water sport activity में सबसे शीर्ष पर है |

Rishikesh मे Kayaking करने का Price

Location Price INR Duration
Shivpuri to Rishikesh ₹3200 rs per person 2-3 Hour

Other Best Location for kayaking :

ज़ांस्कर रिवर लेह, तीस्ता नदी सक्किम, अल्लेप्पी केरल, मांडवी नदी गोवा, गंगा नदी ऋषिकेश, हेवलॉक द्वीप अंडमान, काली नदी कर्नाटक, ब्रह्मपुत्र नदी अरुणाचल प्रदेश आदि बहुत सी जगहों पर कयाकिंग का मजा ले सकते है | 

5. Jet Skiing (जेट स्कीइंग) - गोवा

जेट स्कीइंग (Jet Skiing) एक ऐसी मौज मस्ती की चीज है जो हर किसी को पसंद आती है जो हर कोई करना चाहता है |  जेट स्कीइंग एक टाइप की मोटर बाइक होती है जो पानी में चलाई जाती है | जैसे की बाइक को रोड पर दौड़ते है ठीक उसी प्रकार जेट स्कीइंग को पानी के ऊपर बाइक के तरह दौड़ते है जो बहुत ही आनंद प्रदान करता है ख़ास तौर से जो लोग गोवा (Goa) घूमने जाते है वो स्कीइंग का खूब लुप्त उठाते है यदि आप गोवा जाने का प्लान बना रहे है तो आप भी jet Skiing का मजा अवश्य ले | 

Jet Skiing Price List

Jet Skiing DurationPrice (INR)
15 minutes₹1,500
30 minutes₹2,500
1 hour₹4,000
2 hours₹7,500
Half Day (4 hours)₹12,000
Full Day (8 hours)₹20,000

Other Best Location for jet skiing :

गोवा के अलाबा अन्य जगह महाराष्ट्र के बीच पर तथा कर्नाटक, केरल, अंडमान आदि जगहों पर भी water sport activity में जेट सक्किंग का मजा लिया जा सकता है | 

गोवा के खूबसूरत बीच के बारे में जाने (Best Beaches in Goa)

6. Water Skiing (वॉटर स्कीइंग) - गोवा

वाटर स्कीइंग (water skiing) एक पानी के खेलने वाला खेल होता इसमें एक स्की बोर्ड होता है जो इंसान अपने दोनों पैरो में पहनता है और अपने हाथो में रस्सी पकड़ता है और रस्सी के मोटर नौका से बंधी हुई होती है जो उसको खीचती है स्की के सहारे व्यक्ति आगे के ओर जाता है जो बहुत ही आनंदमय होता है | इसको करने के लिए शरीर का स्वस्थ होना और बॉडी का संतुलन बनाये रखना बहुत जरुरी है | यह आमतौर से समुंद्र , झीलों आदि में कराई जाती है | 

Other Best Location for Water skking :

गोवा के अलाबा अन्य जगह महाराष्ट्र के बीच पर तथा कर्नाटक, केरल, अंडमान आदि जगहों पर भी water sport activity में water skiing का मजा लिया जा सकता है | 

7. Snorkeling (स्नॉर्कलिंग) - लक्षद्वीप

Snorkeling (स्नॉर्केलिंग) बहुत ही पॉपुलर water sport activity है इसमें व्यक्ति पानी के अंदर रह कर भी स्नॉर्मल (पानी के अंदर साँस लेने वाली नली), मास्क और फिन्स (पैरो में पहनने वाले विशेष प्रकार के जूते) के जरिये पानी के अंदर बहार के वातबरण की हवा ले सकता है | इसके जरिये आप समुन्द्र के कोरल रीफ , और रंग बिरंगी मछलियाँ , आसानी के देख सकते है यह एडवेंचर का शौक रखने वाले लोगो के लिए बहुत ही मजेदार चीज है | 

Other Best Location for Snorkeling :

गोवा के अलाबा अन्य जगह महाराष्ट्र के बीच पर तथा लक्षद्वीप द्वीपसमूह , कर्नाटक, केरल, आदि जगहों पर भी जाकर पानी के अंदर की चीजों का अवलोकन कर सकते है | water sport activity में स्नॉर्केलिंग बहुत ही मजेदार चीज है जो बहुत ही एडवेंचर्स महसूस कराती है |  

8. Kite Surfing (काइट सर्फिंग) - तमिलनाडु

काइट सर्फिंग पानी में करी जाने वाली बहुत ही रोमांचक water sport activity है इसमें एक लकड़ी के बोर्ड पर खड़े होकर बड़ी सी पतंग (Kite) के जरिये हवा के सहारे पानी के सतह पर फिसलता है | पतंग हवा में उड़ता है और सर्फर बोर्ड पर खड़े होकर रस्सी के माध्यम के जुड़ता है रस्सी की पकड़ बहुत मजबूत होनी चाइये तभी आप उसको कर पाओगे | आप पानी के ऊपर एक संतुलन बनाये रखना बहुत जरुरी है |  जो बहुत ही रोमांचक राइड है इसको करने में बहुत ही मजा आने वाला है | 

गोवा में Kite Surfing करने का कुल खर्चा :

ServicePrice Range (in INR)
Introductory Lesson (1-2 hours)₹3,500 – ₹5,500
Full Course (5-10 hours over multiple days)₹15,000 – ₹30,000
Equipment Rental (per hour)₹2,000 – ₹4,500
Advanced Lesson (per hour)₹4,000 – ₹7,000
Private Coaching (per hour)₹5,000 – ₹8,000

Other Best Location for Kite Surfing :

काइट सर्फिंग भारत देश में गोवा के अलाबा तमिलनाडु के रामेश्वरम और चन्नेई बीच , केरल के वर्कला बीच , गुजरात का मांडवी बीच , अंडमान का हैवलॉक द्वीप आदि जगहों पर कराई जाती है | 

9. Water Zorbing (वॉटर ज़ॉर्बिंग) - गोवा

जॉर्बिंग एक बहुत ही रोमांचक water sport activity है जो हर उम्र के इंसान कर सकता है चाहे बच्चे हो या बूढ़े | इसमें एक पारदर्शी प्लास्टिक की गेंद होती है जिसके अंदर इंसान को डाल दिया जाता है और गेंद (ज़ोर्ब) को हवा भरकर डाल दिया जाता है जो पानी की सतह पर तहरती रहती है जिसको करने वाला उसके अंदर पानी पर चल और खड़ा हो सकता है जो बहुत ही आनंद प्रदान करती है बच्चो को यह गतिविधि खूब पसंद आती है |  यह पानी की एक्टिविटी खास तौर से शांत पानी झीलों , नहरों समुन्द्र के किनारो पर होती है | 

Water Zorbing करने का खर्चा  Price List

Location Price (INR)
Bhimtal Uttrakhand₹300-500/person 
Goa ₹300-800
Kerala ₹4,00-900
Lonavala Maharashtra₹400-900
Bangalore (Resorts, Amusement Parks)₹300-800
Himachal Pradesh (Manali, Solang Valley)₹500-1000

यह प्राइस ऊपर नीचे होते रहते है यदि आप पीक समय पर जाते है तो प्राइस ज्यादा रहता है यदि आपको थोड़ी बार्गेनिंग आती है तो आप काम रुपए में भी बुक कर सकते है | 

Other Best Location for Zorbing :

वाटर जॉर्बिंग देश में बहुत सारी जगहों पर होती है खास कर यह गतिविधि हिल स्टेशन पर जरूर देखने को मिलेगी जैसे – भीमताल , मसूरी और बहुत सारे हिल स्टेशन इनके अलाबा यहाँ water sport activity दिल्ली , खज्जियर महाराष्ट्र का लोनावला और गोवा आदि जगहों पर आप वाटर जॉर्बिंग का लुप्त उठा सकते है | 

10. Perasailing (पैरासेलिंग) - गोवा

Perasailing एक बहुत ही रोमांचक water sport activity है इसमें इंसान को एक पैराशूट के माध्यम से जोड़ दिया जाता है पर पैराशूट बोट के से बंधी होती है बोट जितनी तेज़ पानी में चलाई जाती है तो पैराशूट से जुड़ा व्यक्ति हवा में उड़ जाता है और आसमान की ऊँचाइयो में चला जाता है और रस्सी को बोट से बढ़ाते रहते है इसको करने में बहुत ही मजा आता है यदि आप गोवा या ऐसी जगह पर जाते है तो आप इस एक्टिविटी का आनंद जरूर ले |  

पैरा-सेलिंग के लिए प्रमुख स्थान और कीमतें:

स्थानप्रमुख स्थलप्रति सत्र कीमत (INR)
गोवाबागा बीच, कलंगुट बीच, कैंडोलिम बीच₹800 – ₹2,000
केरलवर्कला बीच, कोवलम बीच₹1,000 – ₹2,500
महाराष्ट्रअलीबाग, तर्कर्ली बीच₹1,000 – ₹2,500
अंडमान और निकोबार द्वीपसमूहहैवलॉक द्वीप, नील द्वीप₹1,500 – ₹3,500
कर्नाटकगोकर्ण बीच, मुरुदेश्वर₹1,000 – ₹2,500
तमिलनाडुकोवेलोंग बीच (चेन्नई के पास)₹1,200 – ₹2,800

How to Plan Your Water Sports Adventure (कैसे प्लान करे)

पानी के खेलो की करने की योजना बनाना एक मजेदार अनुभव हो सकता है सबसे पहले तो यह निर्धारित कर ले की आपको किस स्थान पर जाना है और कौन कौन सी water sport activity करना है | 

  1. स्थान का चयन – वाटर स्पोर्ट गतिविधियाँ देश में अनेको स्थानों पर होती है जैसे – गोवा, अंडमान एंड निकोबार, मुंबई, केरल, तमिलनाडु, पांडिचेरी आदि स्थानों पर यह पानी की गतिविधियाँ कराई जाती है | तो यह चयन कर ले आप जा कहाँ रहे है | 
  2. खेलो का चयन – आप यह तय कर ले की आप कौन सी water sport activity करना चाहते है जैसे – स्कूबा डाइविंग, वाटर जॉर्बिंग, पैरासेलिंग, बोट राइड, जेट स्की, कयाकिंग, रिवर राफ्टिंग, काइट सर्फिंग, स्नॉर्केलिंग आदि | 
  3. सुरक्षा उपकरण – आपके साथ सुरक्षा के सारे उपकरण होने चाइये वैसे तो जब आप स्पोर्ट एक्टिविटी बुक करते है तो वह यह सारे उपकरण प्रदान कर देता है | 
  4. प्रशिक्षण (Traning)- किसी भी water sport activity करने से पहले अच्छी तरह उसका प्रशिक्षण ले ले | ताकि आप उसको अच्छी तरह कर सके और कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े | 
  5. स्वास्थ और फिट – यदि आप पानी के खेलो को खेलने जा रहे है तो यह अच्छी तरह से देख की आपका शरीर पूरी तरह से स्वस्थ और फिट है यदि आपका स्वास्थ ठीक नहीं है तो आप यह न करे | 

Safety Tips and Best Practices (सुरक्षा टिप्स)

water sport activity करने के लिए कुछ विशेष बातो का ध्यान अवश्य रखे | 

  • लाइफ सेफ्टी जैकेट जरूर पहने | 
  • अकेले न तहरे अपने साथ एक गाइड हो जरूर हॉयर कर ले | 
  • वाटर एक्टिविटी करते समय शराब का सेवन न करे | 
  • हर पानी की गतिविधि के हिसाब से उपकरण जरूर रखे | 
  • कुछ वाटर एक्टिविटी सिर्फ और सिर्फ ट्रेनिंग के बाद ही की जाती है तो पहले ट्रेनिंग ले फिर उस activity हो करे | 

Share This

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

Author

  • Deepak Mourya

    नमस्ते! मेरा नाम दीपक मौर्य है। मुझे घूमने-फिरने का बहुत शौक है और मैं अपने यात्रा के अनुभवों को साझा करना बहुत पसंद करता हूँ। मैं यात्रा ब्लॉग "Yatra Nature" का लेखक और संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से मैं अपने विभिन्न यात्राओं के दौरान देखी गई सुंदर जगहों, अनुभवों और यादों को आप सभी के साथ साझा करता हूँ। मैं प्रकृति प्रेमी हूँ और खासतौर पर पहाड़ों और झरनों की ओर आकर्षित होता हूँ। मेरे ब्लॉग में आपको भारत और दुनिया भर की अद्भुत जगहों के बारे में विस्तृत लेख और खूबसूरत तस्वीरें मिलेंगी।

    View all posts

Leave a Comment

Rock Climbing in india : भारत के किन किन स्थानों पर आप रॉक क्लाइम्बिंग करे इस नदी पर है 5 नदियो का संगम : 5 river sangam in the world कपल्स के लिए रोमांच से भरी नैनीताल की यह खास जगह आगरा मे घूमने के बेहद खूबसूरत जगह जो अपने नहीं देखी होंगी मनाली मे घूमने की 10 बेहद खूबसूरत जगह : Top 10 Manali Tourist Places