यदि आप इस गर्मी कही जाना चाहते हो तो महाराष्ट्र का महाबलेश्वर हिल स्टेशन सबसे बेस्ट करेगा | 

महाबलेश्वर अपनी प्राकृतिक सुंदरता और सुन्दर दृश्य के लिए प्रसिद्ध है |

महाबलेश्वर जाने के लिए मुंबई से आपको सतारा के लिए ट्रैन आसानी से मिल जायगी |

आप महाबलेश्वर के धार्मिक मंदिर महाबलेश्वर मंदिर में भी दर्शन के लिए जा सकते है | 

महाबलेश्वर के पास एक वेन्ना झील(Venna lake) है जहाँ आप बोटिंग का भी लुप्त उठा सकते हो | 

महाबलेश्वर से शाम को सनसेट(sunset) बहुत ही प्यारा दिखाई देता है | 

महाबलेश्वर के निकट के मैप्रो गार्डन जो बहुत ही खूबसूरत है | 

आप महाबलेश्वर के लिंगमाला वॉटरफॉल घूमने जा सकते हो जो सबसे खूबसूरत वॉटरफॉल है |