Chandra Taal Himachal pradesh | चंद्रताल झील घूमने जाये

Introduction Of Chandra Taal

Chandra Taal झील भारत की सबसे सुन्दर झील है जो हिमाचल प्रदेश राज्य के लाहौल जिला में 14100 फिट की ऊंचाई पर स्तिथ एक साफ़ पानी की झील है | चंद्र ताल झील से चंद्रा नदी निकलती है जो बाद मे हिमाचल मे ही चिनाब नदी मे मिल जाती है अर्थात चंद्रा नदी चिनाब नदी की सहायक नदी है | 

chandra taal

Geography and Climate (भूगोल और जलवायु)

चंद्रताल झील का आकर चन्द्रमा के तरह बना हुआ है इसलिए इसका नाम चंद्र ताल पड़ा | जो लगभग 2.5 किमी व्यास की लम्बाई का फैला हुआ है | इसका पानी इतना साफ़ है की आप पानी के अंदर का भी साफ़ देख सकते है | इस झील की खासियत यह है की इसमे पानी आने का कोई स्रोत नहीं है लेकिन पानी  निकलने का रास्ता है | माना जाता है की इसका पानी नीचे झील की ज़मीन से आता है | 

यहाँ की जलवायु की बात करे तो यहाँ साल के हर समय मौसम ठंडा रहता है और अधिक बर्फ के कारन यहाँ का रास्ता पूरा बन्द रहता है लेकिन साल के कुछ महीने यहाँ का मौसम बर्फ का नहीं रहता बल्कि चारो ओर नए नए फूल उग आते है | जून से अक्तूबर तक एक मौसम थोड़ा अच्छा रहता है इस समय घूमने जाया जा सकता है |  

 

Plants and Animal (वनस्पति और जीव)

Chandra Taal झील के किनारे पर बड़ा सा घास का मैदान है जहाँ बहुत सारे पौधे उग आते है और बहुत ही सुन्दर दृश्य प्रतीत करता है पहले यहाँ पर वहां के स्थानीय लोग अपने बकरी या कोई पालतू जानवरो को यहाँ पर चराने के लिये आते थे फिर उसके बाद वहाँ पर पौधों की प्रजाति थोड़ी ख़त्म हो गयी है लेकिन जितनी भी वनस्पति जो चंद्रताल को बहुत ही सुन्दर बनाती है | 

chandra taal झील के पास कुछ जंगली जानवर जैसे- हिम तेंदुआ, स्नो कॉक,  गोल्डन ईगल, चॉफ, रेड फॉक्स, चुकोर, ब्लैक रिंग स्टिल्ट, केस्ट्रेल, हिमालयन आइबेक्स और ब्लू शीप। यह सब जानवर मौसम के साथ साथ अपने शरीर को ढाल लेते है और सर्वाइव कर पाते है | 

Best Time To Visit (घूमने का समय)

आप chandra Taal झील घूमने के लिए किसी भी मौसम के नहीं आ सकते है क्योकि यहाँ अधिकांश महीनो में बर्फ पड़ी रहती है इसलिए यहाँ के सारे रास्ते बंद हो जाते है | यदि आप मेरी तरह chandra taal घूमने का प्लान कर रहे है तो आपको सबसे अच्छा मई महीने के बाद का रहेगा क्योकि इस समय यहाँ पर बर्फ काम हो जाती है और आप आसानी से झील तक पहुंच सकते है और झील के चारो तरफ का हरा भरा नज़ारा बहुत ही सुन्दर दिखाई देता है | 

Chandra Taal Location Map (लोकेशन मैप)

Chandra Taal Trek (चंद्रताल ट्रेक)

चंद्रताल जाने के लिए आपको हिमाचल प्रदेश के मनाली के रोहतांग पास होते हुए आगे 2 रास्ते मिलेंगे एक रास्ता लद्दाख का और दूसरा स्पीति वैली से होते हुए आपको बातल नमक जगह पर पहुंचना होगा वहाँ से आप आसानी से जा सकते है | बातल से chandra taal की दुरी लगभग 14 किमी है |

Chandra Taal जाने का दूसरा रास्ता किन्नौर वैली से होते हुए कुंजुम पास से आगे आना होता है यह कुंजुम से  लगभग 8 किमी का रास्ता पैदल चलकर ट्रैक करके जाना होता है जो बहुत ही सुन्दर रास्तो से होकर जाता है | 

How To Reach Chandra Taal (कैसे पहुंचे)

chandra Taal तक पहुंचने के लिए आपको सड़क, रेलगाड़ी या फिर वायुयान के सहारे यहाँ तक पहुंच सकते है | 

सड़क से (By Road): यदि आप बस के द्वारा यहाँ आना चाहते हो तो आपको हिमाचल के मनाली या फिर शिमला शहर तक आना होगा फिर उसके बाद आप वह से रोहतांग पास करते हुए बताल पहुंचना होगा |   

रेलगाड़ी से (By Train): यदि आप ट्रेन से chandra taal आना चाहते हो तो आपको निकटतम रेलवे स्टेशन रुपनगर रेलवे स्टेशन तक आना होगा जिसका पुराना नाम रोपड़ हुआ करता था जो पजाब ने हिमाचल प्रदेश की सीमा पर स्तिथ है | | 

वायुयान से (By Air): यदि आप वायुयान के जरिये आना चाहते है जो निकटतम कुल्लू हवाई अड्डा आना होगा इसके बाद आप वहां से आसानी से बस या कार से चंद्रताल तक पहुंच सकते है | 

Share This

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

Author

  • Deepak Mourya

    नमस्ते! मेरा नाम दीपक मौर्य है। मुझे घूमने-फिरने का बहुत शौक है और मैं अपने यात्रा के अनुभवों को साझा करना बहुत पसंद करता हूँ। मैं यात्रा ब्लॉग "Yatra Nature" का लेखक और संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से मैं अपने विभिन्न यात्राओं के दौरान देखी गई सुंदर जगहों, अनुभवों और यादों को आप सभी के साथ साझा करता हूँ। मैं प्रकृति प्रेमी हूँ और खासतौर पर पहाड़ों और झरनों की ओर आकर्षित होता हूँ। मेरे ब्लॉग में आपको भारत और दुनिया भर की अद्भुत जगहों के बारे में विस्तृत लेख और खूबसूरत तस्वीरें मिलेंगी।

    View all posts

Leave a Comment

Rock Climbing in india : भारत के किन किन स्थानों पर आप रॉक क्लाइम्बिंग करे इस नदी पर है 5 नदियो का संगम : 5 river sangam in the world कपल्स के लिए रोमांच से भरी नैनीताल की यह खास जगह आगरा मे घूमने के बेहद खूबसूरत जगह जो अपने नहीं देखी होंगी मनाली मे घूमने की 10 बेहद खूबसूरत जगह : Top 10 Manali Tourist Places