जैसलमेर में कहाँ घूमे और क्या एक्टिविटी कर सकते है आओ जानते है |

जैसलमेर में आप गड़ीसर झील घूमने जा सकते है जो बहुत खूबसूरत है |

सबसे पहले आप जैसलमेर किला घूमने जा सकते है जो विश्व प्रसिद्ध है |

जैसलमेर में आप वहाँ का फेमश "खाना केर सांगरी और गट्टे की सब्जी" जरूर खाये |

जैसलमेर के जैन मंदिरो को भी घूम सकते है | 

जैसलमेर की पटवों की हवेली घूम सकते है जो भारत की आखिरी हवेली है |   

जैसलमेर में आप sam sand dunes जा सकते है जहाँ आपको चारो तरफ रेत ही रेत दिखाई देगी |

वहाँ पर आप जीप सफारी और ऊंट की सवारी कर सकते है | 

जैसलमेर मे रात को वहाँ का लोकल सांस्कृतिक उत्सव का आनंद ले सकते है |