Top 6 Best beaches in goa गोवा के सुन्दर बीच

Beaches in goa गोवा के कुछ खूबसूरत बीच

गोवा भारत का एक छोटा सा बहुत ही सुन्दर राज्य है जिसकी राजधानी “पणजी” है  Gao हर युवाओ की पहली पसंद होती है हर कोई गोवा जाना चाहता है शायद आपका भी गाओ जाने प्लान जरूर बना होगा लकिन किसी न किसी कारण वो कैंसिल भी हुआ होगा क्योकि गोवा में एक अलग ही वाइव है यह अपने सुन्दर beaches और और waterfall तथा गोवा की नाइटलाइफ़ के लिए पुरे विश्व भर में प्रसिद्ध है यहाँ पर लाखो की संख्या में हर साल देश-विदेश से पर्यटक घूमने के लिए आते है | यहाँ पर घूमने के लिए बहुत सारे सुन्दर-सुन्दर beaches है जहाँ आप जा सकते हो तो ऐसे ही कुछ best beaches in goa के बारे में जानेंगे | 

best beaches in goa

गोवा राज्य के beaches 2 हिस्सों में बटे हुए है South Goa beaches और North Goa beaches 

Table of best beaches in goa

1. Baga Beach

बागा बीच गोवा का सबसे प्रसिद्ध बीच यही यदि कोई भी पर्यटक यहाँ आता है यह best beaches in goa सा सबसे ज़्यादा घुमा जाने वाला है बागा बीच के किनारे बार और  नाइटलाइफ़ के लिए प्रसिद्ध है यहाँ पर आप फुल नाईट पार्टी का मजा ले सकते हो शराब के शौकीन लोगो के लिए यहाँ भर पेट मदिरा मिल जायगी वो भी बहुत ही सस्ते दामों में | 

  • कैफ़े मामबोस (Cafe Mambos) – यह Baga Beach सा सबसे फेमश क्लब है यहाँ पर आपको 2000 से 2500 रूपए एंट्री फीस देनी पड़ती है फिर यहाँ आप फुल एन्जॉय कर सकते हो | 
  • Toto Club (टोटो क्लब) – आप टोटो क्लब में भी जा सकते है यहाँ आपको बॉलीवुड से लेकर हरयाणवी , भोजपुरी गानो  नाचते हुए देख जायेंगे | 

इसको आलावा आप baga beach पर वाटर एक्टिविटी भी कर सकते हो जैसे – बोट  राइडिंग ,मोटर बोट राइडिंग , परसीलिंग अदि है भी लुफ्त उठा सकते है | 

2. Morjim Beach

मोरजिम बीच गोवा के best beaches of goa में से एक है | यह गोवा से north goa beach में से एक है इसको little Russia भी कहा जाता है क्योकि इस बीच पर रूस से बहुत पर्यटक घूमने के लिए आते है और समुंद्र से किनारे खूब एन्जॉय करते है | 

क्या करे मोरजिम बीच पर (Things to Do):

  • यहाँ पर आप सुबह को उठकर घूम सकते है सुबह सुबह sunrise बहुत ही अद्भुत दिखाई देता है यहाँ पर गोवा का सबसे बेस्ट सनराइज देखने को मिलता है | 
  • यहाँ आप चोपरा रिवर क्रूज पर समुंद्र में घूमने का मजा लिया जा सकता है तो आप इस पर पूरी रात भी बिता सकते हो जो एक अलग ही अनुभव प्रदान करेगा | 

Best Time To Visit morjim beach (मोरजिम बीच घूमने का सबसे अच्छा समय)

वैसे तो आप किसी भी मौसम और किसी भी समय आ सकते हो लकिन सबसे अच्छा समय अक्टूबर से मार्च तक का उचित रहता है क्योकि इस समय मौसम बहुत ही अच्छा रहता है यदि आप गर्मिओ में यहाँ जाते हो तो यहाँ बहुत ही ज़्यादा गर्मी पड़ती है इसलिए गर्मी घूमने में हालत ख़राब हो जायगी |  

3. Candolim Beach

कैंडोलिम बीच गोवा का सबसे लम्बा बीच है यह north goa में स्तिथ है यह अपने शांत माहौल और एकांत वातावरण के लिए प्रसिद्ध है candolim beach गोवा की राजधानी पणजी से 15 किमी की दुरी पर स्तिथ है आप किसी बाइक या फिर ऑटो से आसानी से पहुंच सकते है | इससे आस पास पर्यटकों के ठहरने के लिए बहुत सारे रिसोर्ट भी है यहाँ आप रुक कर आराम कर सकते है | यह best beaches in goa का खूबसूरत बीच है | 

आप यहाँ पर बहुत सारी पानी की एक्टिविटी कर सकते है जैसे – पैरासेलिंग (Parasailing),बंप राइड्स (Bump Rides),वाटर स्कीइंग (Water-Skiing),जेट स्कीइंग (Jet-Skiing), यह कुछ वाटर की सबसे जायदा एन्जॉय करने वाली एक्टिविटी है जो आप इस बीच पर कर सकते है | 

आप यहाँ पर 14 साल से रिवर प्रिंसेस (River Princess) नाम का एक जगह फसा हुआ है और इसके आलावा यहाँ से थोड़ी ही दूर अगोडा किला भी है जिसको देखने के लिए पर्यटक घूमने आते है | 

4. Sinquerim Beach

यह भी नार्थ गोवा के best beaches in goa का सबसे जायदा प्रसिद्ध बीच है यहाँ पर ऐतिहासिक चीजों को देखने वालो के लिए यह जगह बहुत पसंद आएगी क्युकी यह beach अगुआदा किला (Aguada Fort) के पास में स्तिथ है और बिलकुल शांत माहौल यहाँ का पर्यटकों को बहुत लुभाता है | 

Image by : Goa Tourism

यह बीच घूमने के बाद आप बागा बीच , अगुआदा किला , कंडालिम बीच आसानी से जा सकते हो क्योकि यह बेहद करीब है 

यहाँ से सुबह को सनराइज और शाम को सनसेट बहुत ही सूंदर दिखाई देता है जिसका फोट आप अपने कैमरा में खींच सकते हो और फोटोग्राफी के शौकीन लोगो के लिए सिंक्वेरिम बीच  पर सुन्दर सुन्दर फोटो खींच सकते हो जो आपको बहुत ही पसंद आएगा | 

5. Arossim Beach

अरोसिम बीच south goa में स्तिथ best beaches in goa का सबसे प्रसिद्ध बीच है यहाँ पर भी लोग भारी संख्या में घूमने के लिए आते है | यह गोवा के हवाई अड्डा से 20 किमी की दुरी पर स्तिथ है यह प्राकृतिक हरयाली और और पाम के पेड़ो के लिए प्रसिद्ध है | यदि आप चर्च घूमना चाहते है तो गोवा का फेमश और पुराना चर्च Cansaulim Church  जो की 1632 में बनाया गया था यहाँ भी आप घूम सकते है जो बीच के पास स्तिथ है | 

Image Source : Goa Tourism

इसके अलाबा आप पानी में वाटर सर्फिंग और वाटर सेलिंग का भी मजा ले सकते हो | 

6. Palolem Beach

पलोलेम बीच गोवा का best beaches in goa का सबसे घूमा जाने वाला बीच है यहाँ बीच के किनारे पर कई स्पा और मसाज सेंटर है और कई सारे आराम करने और रखने के लिए beach hut भी है | यहाँ आप फैरी से आप समुन्दर के अंदर घूम सकते है तो यहाँ पर आप डॉल्फिन को भी देख सकते है और वहां पर आप फैरी की सहायता से मछली भी पकड़ सकते हो | 

Image Source : Biz Evdo Yokuz

यहाँ पर पर्यटक शाम को sunset का लुप्त उठाते है और आप यहाँ पर कुछ घंटे बैठ कर बिता सकते है | palolem beach पर आप वाटर की कुछ एक्टिविटी का मजा भी ले सकते हो | 

How To Reach Visit best beaches in Goa(कैसे जाये)

गोवा जाने के लिए आपको सबसे पहले प्लान ही नहीं बनाना है क्योकि अधिकांश लोगो का प्लान रद्द ही हो जाता है सबसे पहले सही से प्लान बना ले उसके आप ३ माध्यम से आप best beaches in goa आ सकते है | 

By Road (सड़क द्वारा) :

यदि आप सड़क के जरिये गोवा आना चाहते है तो आपको आपके बड़े शहर या भी दिल्ली से आसानी से goa की राजधानी पणजी के लिए बस मिल जायगी फिर वहां से आपको एक स्कूटी या बाइक किराये पर ले लेनी है जो आपको 500 से 1000 रूपए में आसानी से मिल जायगी | 

By Train (रेलगाड़ी द्वारा) :

यदि आप ट्रैन के आना चाहते है तो आपको गोवा की राजधानी पणजी रेलवे स्टेशन का रिजर्वेशन करवा लेना है और फिर वहा से आप आसानी से बाइक या स्कूटी से best beaches in goa घूम सकते है | 

By air (वायुयान द्वारा) :

यदि आप हवाई जहाज से आना चाहते है तो आपको दिल्ली , मुंबई , कोलकाता जैसे बड़े शहरो से आसानी से गोवा के वास्को डिगामा एयरपोर्ट तक के लिए फ्लाइट मिल जायगी हवाई अड्डा आने के बाद आप कार या बाइक किराये पर ले सकते है और गोवा के best beaches in goa में घूम सकते है | 

Share This

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

Author

  • Deepak Mourya

    नमस्ते! मेरा नाम दीपक मौर्य है। मुझे घूमने-फिरने का बहुत शौक है और मैं अपने यात्रा के अनुभवों को साझा करना बहुत पसंद करता हूँ। मैं यात्रा ब्लॉग "Yatra Nature" का लेखक और संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से मैं अपने विभिन्न यात्राओं के दौरान देखी गई सुंदर जगहों, अनुभवों और यादों को आप सभी के साथ साझा करता हूँ। मैं प्रकृति प्रेमी हूँ और खासतौर पर पहाड़ों और झरनों की ओर आकर्षित होता हूँ। मेरे ब्लॉग में आपको भारत और दुनिया भर की अद्भुत जगहों के बारे में विस्तृत लेख और खूबसूरत तस्वीरें मिलेंगी।

    View all posts

Leave a Comment

Rock Climbing in india : भारत के किन किन स्थानों पर आप रॉक क्लाइम्बिंग करे इस नदी पर है 5 नदियो का संगम : 5 river sangam in the world कपल्स के लिए रोमांच से भरी नैनीताल की यह खास जगह आगरा मे घूमने के बेहद खूबसूरत जगह जो अपने नहीं देखी होंगी मनाली मे घूमने की 10 बेहद खूबसूरत जगह : Top 10 Manali Tourist Places