नेपाल के Pokhra की 5 सबसे खूबसूरत जगह

Introduction of Pokhra (पोखरा का परिचय)

Pokhra नेपाल के मध्य में कास्की जिला में  स्तिथ बहुत ही शांत और खूबसूरत हिल स्टेशन है |इसको Nepal का दिल भी कहा जाता है |  यह अन्नपूर्णा पर्वतमाला की बहुत ही सूंदर जगह है | Pokhra अपने  प्राकृतिक सौंदर्य, अनेको झीलों, ऊंची ऊंची पर्वत की चोटियों, और शांतिपूर्ण वातावरण के लिए पुरे विश्व भर में प्रसिद्ध है है. यहाँ पर हर साल हजारो की संख्या में पर्यटक आते है | यह स्थान प्रकृति  प्रेमियों और घूमने के शौक रखने वालो को बहुत उचित है | 

pokhra

पोखरा नेपाल की राजधानी काठमांडू से लगभग 200 किमी की दुरी पर बहुत ही शांत जगह में स्तिथ शहर है |

Kathmandu to Pokhra distance : 200 Km.

Table of Contents

Attrection of pokhra (पोखरा के मुख्य आकर्षण )

pokhra में बहुत सारी जगह है जिसको देखने और आनंद लेने के लिए पर्यटक यहाँ आते है जैसे –

1. फेवा झील (Phewa lake)

Image By : Trip ways

फेवा झील नेपाल की दूसरी सबसे बड़ी झील है |और वही पहली सबसे बड़ी झील है रारा झील (Rara lake) फेवा झील में आप नौकायन(बोटिंग) का भी आनंद ले सकते है झील के बीच में ताल बाराही मंदिर मंदिर है जो बिलकुल छुपा हुआ मंदिर है आप बोटिंग करते समय मदिर का भी दर्शन कर सकते हो लेक के बीच से पहाड़ो में नज़ारा बहुत ही सुन्दर प्रकट होता है | 

2. सरांकोट (Sarangkot)

यदि आप एडवेंचर के शौकीन है तो आप सरांकोट आ सकते है|  यह pokhra का बहुत ही प्रसिद्ध स्थान है | पर्यटक यहाँ सुबह और शाम के समय यहाँ आते है क्युकी इस समय यहाँ सूर्योदय और सूर्यास्त का नज़ारा देखने लायक होता है | यहाँ पर आप पैराग्लिडिंग का मजा लेते हुए बादलो और हिमालय के दृश्य का भी आनंद ले सकते हो | 

3. डेविस फॉल्स (davis falls)

नेपाल के जलप्रपातों में से एक डेविस फाल्स बहुत ही प्रसिद्ध और रहस्मयी फाल्स है इस waterfall को नेपाली भाषा में पताले छांगो नाम से पुकारा जाता है क्युकी इस वॉटरफॉल की खास बात यह है की इस झरने का पानी धरती के एक सुरंग में समां जाता है जो बहुत ही अद्भुत नज़ारा पेश करता है इसलिए डेविस फाल्स सुर्खियों में है 

4. गुप्तेश्वर गुफा (Gupteshwor Cave)

गुप्तेश्वर गुफा pokhra में डेविस फाल्स के अस्स में ही स्तिथ है जो बहुत ही अद्भुत और धार्मिक गुफा है इस गुफा में एक स्टैलेक्टाइट भी है जिसको शिव लिंग के रूप में पूजा जाता है स्टैलेक्टाइट का मतलव होता है खनिजों में जमाव के कारण एक टीला बन जाता है जो ऊपर के ओर उठता है गुफा का रहस्मयी वातावरण इस गुफा को अनोखा बनता है यदि आप pokhra घूमने के लिए आ रहे है तो आप यहाँ इस गुफा में जरूर आये | 

5. विश्व शांति स्तूप (World Peace Pagoda)

विश्व शांति स्तूप एक हाईकिंग स्थान है यह पोखरा की एक ऊंची पहाड़ी पर स्तिथ है जहाँ से आप पोखरा और अन्य पर्वतो के पूरा दृश्य एक साथ देख सकते हो यदि आप शांति वाली जगह पसंद करती ही वहाँ कोई न आये थोड़ा शांत माहौल मिले तो आप यहाँ आ सकते हो यह बहुत ही सुन्दर स्पॉट है | 

More Activity (अन्य गतिविधियाँ) 

पोखरा में बहुत सारे एडवेंचर एक्टिविटी का आनंद ले सकते हो यदि आप एडवेंचर के शौकीन है तो आप कुछ ट्रैकिंग स्पॉट तक हाईकिंग कर सकते हो जैसे 

  • अन्नपूर्णा बेस कैंप 
  • पून हिल की ट्रेकिंग इत्यादि आप कर सकते हो 

इसके आलावा आप यहाँ पर नौकायन और पैराग्लिडिंग , ज़िप लाइन आती का भी आप मजा ले सकते हो | 

होटल और होमस्टे (Hotel and homestay)

pokhra में आवास की कोई कमी नहीं है आपके बजट के हिसाब से यहाँ कमरे मिल जायेंगे यहाँ लक्ज़री होटल से लेकर बजट फ्रेंडली होटल में रूम मिल जायेंगे | पोखरा शहर में कई रेस्टोरेंट और ढाबा भी है जिस पर आपको नेपाली और इंडियन खाना आसानी के मिल जायगा | 

Best season for visit Pokhra (पोखरा जाने का उचित समय )

यदि आप pokhra जा रहे है यदि आप गर्मिओ में पोखरा आ रहे है तो गर्मिओ में सबसे उचित समय मार्च से मई तक का माना गया है | यदि आप सर्दिओ में आ रहे है तो सबसे अच्छा समय सितम्बर से नवंबर का रहता है क्युकी इस समय आप वर्फ के पहाड़ो के नज़ारे देखने को मिलेंगे | मानसून के मौसम के आने से बचे | यदि आप एडवेंचर के शौकीन है और थोड़ा रिस्क ले सकते हो तो आपको सबसे अच्छा समय मानसून का रहेंगे क्युकी मानसून में जो नज़ारे देखने को मिलेंगे वो किसी मौसम में नहीं |

कैसे जाये (How to reach pokhra)

पोखरा आप किसी भी माध्यम से आ सकते हो यदि आप दिल्ली से पोखरा जा रहे हो तो आप इन निम्न चीजों चीजों की मदद से जा सकते हो | 

सड़क द्वारा – यदि आप सड़क के सहायता से नेपाल के पोखरा शहर जाना चाहते है तो आपको सबसे पहले बस से काठमांडू आना होगा जो दिल्ली से आसानी से बस काठमांडू तक ले किये मिल जायगी | फिर उसके बाद काठमांडू से बस के जरिये पोखरा पंहुचा जा सकता है | 

रेल द्वारा – यदि आप दिल्ली से रेल में जरिये पोखरा जाना चाहते है तो आपको सबसे पहले दिल्ली से गोरखपुर रेलवे स्टेशन आना होगा वहाँ से बस के जरिये काठमांडू जाना होगा फिर आप काठमांडू से बस की सहायता से पोखरा पंहुचा जा सकता है | 

हवाई जहाज द्वारा – यदि आप हवाई जहाज ने द्वारा pokhra जाना चाहते हो तो आपको दिल्ली से काठमांडू की फ्लाइट आसानी से मिल जायगी फिर काठमांडू से भी पोखरा हवाई अड्डा के लिए बहुत ही आसानी से फ्लाइट मिल जायगी तो आप बहुत ही आसानी से पोखरा पंहुचा जा सकता है | 

Share This

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

Author

  • Deepak Mourya

    नमस्ते! मेरा नाम दीपक मौर्य है। मुझे घूमने-फिरने का बहुत शौक है और मैं अपने यात्रा के अनुभवों को साझा करना बहुत पसंद करता हूँ। मैं यात्रा ब्लॉग "Yatra Nature" का लेखक और संस्थापक हूँ। इस ब्लॉग के माध्यम से मैं अपने विभिन्न यात्राओं के दौरान देखी गई सुंदर जगहों, अनुभवों और यादों को आप सभी के साथ साझा करता हूँ। मैं प्रकृति प्रेमी हूँ और खासतौर पर पहाड़ों और झरनों की ओर आकर्षित होता हूँ। मेरे ब्लॉग में आपको भारत और दुनिया भर की अद्भुत जगहों के बारे में विस्तृत लेख और खूबसूरत तस्वीरें मिलेंगी।

    View all posts

Leave a Comment

Rock Climbing in india : भारत के किन किन स्थानों पर आप रॉक क्लाइम्बिंग करे इस नदी पर है 5 नदियो का संगम : 5 river sangam in the world कपल्स के लिए रोमांच से भरी नैनीताल की यह खास जगह आगरा मे घूमने के बेहद खूबसूरत जगह जो अपने नहीं देखी होंगी मनाली मे घूमने की 10 बेहद खूबसूरत जगह : Top 10 Manali Tourist Places